IND-PAK Tension: भारत-पाक टेंशन के बीच शनिवार शाम दोनों देशों ने तनाव पर रोक लगाने का फैसला लिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर दोनों देशों की ‘साहसिक और निर्णायक’ भूमिका की सराहना की है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दोनों देशों के इस कदम को ऐतिहासिक और मानवीय बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भी पोस्ट लिखा है.
ट्रंप ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा- ‘यह युद्ध विनाश कारण बन सकता था और लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. मैं भारत और पाकिस्तान के मज़बूत और नेतृत्व पर गर्व करता हूं. दोनों देशों ने समय रहते यह समझ लिया कि इस संघर्ष को रोकना आवश्यक था, जिससे लाखों निर्दोष जानें बचाई जा सकीं. यह निर्णय न केवल बहादुरी भरा है, बल्कि इन दोनों देशों की विरासत को और गौरवशाली बनाता है.’
कश्मीर पर बोले डोनल्ड ट्रंप
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कश्मीर मुद्दे की भी बात की. ट्रंप ने लिखा- ‘मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम रहा. मैं भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान तलाशने की कोशिश करूंगा. शायद ‘हज़ार साल’ बाद अब समय आ गया है कि हम इस ऐतिहासिक विवाद का समाधान खोजें.’ बता दें कि भारत ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय शुरू से स्पष्ट रखी है कि ये उसका आंतरिक मामला है. जिसे ट्रंप भूल गए कि कश्मीर भारत की स्पष्ट नीति के तहत उसका आंतरिक मामला है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में घुसपैठ की कोशिश, गोलीबारी में जवान घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट से यह भी ऐलान किया है कि अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा. हालांकि इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई, लेकिन यह स्पष्ट कर रहा हूं कि अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने जा रहा है.
बता दें कि भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका की मदद से यह ऐतिहासिक निर्णय संभव हो पाया.
