Ceasefire: शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाक ने नापाक हरकत करते हुए LoC पर फायरिंग कर दी. इसके अलावा जम्मू कश्मीर से राजस्थान तक बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन अटैक किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Defense System) ने मार गिराया. रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद के विशेष सत्र के लिए पीएम को चिट्ठी लिखी. उन्होंने सत्र को तुरंत बुलाने की मांग की.
विपक्ष की सर्वसम्मति से अनुरोध, चर्चा जरूरी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र की मांग की. उन्होंने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आज के युद्ध विराम पर चर्चा करना, लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है. जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी.
उन्होंने आगे लिखा कि यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर होगा. मुझे विश्वास है कि आप इस मांग पर गंभीरता से और तेजी से विचार करेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर तेजस्वी यादव तक मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र की मांग की है. इसके अलावा शनिवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सर्वदलीय बैठक के साथ-साथ संसद के विशेष सत्र की मांग की थी. इसके साथ ही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संसद के विशेष सत्र की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि आतंकी घटना और सीजफायर पर बिंदुवार चर्चा होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: भोलारी से लेकर सरगोधा तक…11 एयरबेस पर तबाही के बाद कराहा पाकिस्तान, सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया
शनिवार यानी 10 मई को कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके संसद का विशेष सत्र बुलाने और सर्वदलीय बैठक की मांग की.
