Vistaar NEWS

Ceasefire: युद्ध-विराम के बाद कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, जयराम रमेश बोले- संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार

CAA Implementation, Jairam Ramesh, Congress questions on CAA Implementation, CAA Implemented

काग्रेंस सांसद जयराम रमेश

India Pakistan Ceasefire: शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बन गई है. इसके बाद विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद के विशेष सत्र की मांग की है. राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लिया जाए.

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने युद्ध विराम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सर्वदलीय बैठक और संसद के विशेष सत्र की मांग की है. उन्होंने लिखा कि अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके.

उन्होंने आगे लिखा कि संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए. जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए. ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू के IAS अधिकारी की मौत, PAK ने अमृतसर में नागरिकों के घर पर गिराया ड्रोन

Exit mobile version