Vistaar NEWS

सीजफायर पर ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- हमने परमाणु संघर्ष रोका, लाखों लोग मारे जा सकते थे

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

India-Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान समझौते पर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि हमने परमाणु संघर्ष को रोका. मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था. लाखों लोग मारे जा सकते थे. मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

ट्रंप ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था, लेकिन दोनों मामलों में अडिग- वे वास्तव में स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से जानने और समझने के लिए शक्ति, बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण से अडिग थे और हमने बहुत मदद की, और हमने व्यापार में भी मदद की.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “मैंने कहा चलो, हम आपके साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं। इसे रोकते हैं, इसे रोकते हैं. यदि आप इसे रोकेंगे तो हम व्यापार करेंगे. यदि आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया जैसा मैंने किया. मैं आपको बता सकता हूं कि अचानक उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें रुकना चाहिए और उन्होंने ऐसा किया.”

भारतीय सेना ने सोमवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी. भारत के DGMO राजीव घई ने कहा- ‘हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को अलग तरीके से समझना होगा. अब हमारी मिलिट्री के साथ साथ मासूम आम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे. राजीव घई ने कहा कि 2024 में जम्मू सेक्टर में शिवखोरी मंदिर को जाते हुए यात्री, इस साल पहलगाम में पर्यटक इस खतरनाक ट्रेंड के उदाहरण हैं. पहलगाम में यह पाप का घड़ा भर चुका था.’

डीजीएमओ ने बताया कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले बॉर्डर को पार किए बिना किए गए थे. इसलिए हमें अंदेशा था कि पाकिस्तान का वॉर भी बॉर्डर पार से ही होगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी. हमारी इंवेट्री में शामिल काउंटर मैंड एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के साधन औऱ एयर डिफेंस हथियारों एक अनोखा मिश्रण किया गया. लेकिन जब-जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड्स में लगातार हमले किए, वो इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने फेल हो गए.

सीजफायर के बाद खोले गए देश के 32 एयरपोर्ट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. इसके मुताबिक, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें. दूसरी तरफ, सीजफायर के बाद पहली बार भारत-पाक के डीजीएमओ की हॉटलाइन पर बातचीत हुई है.

सीजफायर के बाद हालात सामान्य

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं. 11 मई की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाबा और राजस्थान में शांति से बीती. वहीं, भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर आज 12 मई को अहम बैठक होगी. सोमवार दोपहर 12 बजे भारत और पाक के सैन्य ऑपरेशन प्रमुख (DGMO) फोन पर बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बातचीत में कोई भी अन्य देश शामिल नहीं होंगे.

इंडियन आर्मी का बयान आया सामने

सोमवार सुबह इंडियन आर्मी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बयान दिया. इंडियन आर्मी की ओर से बताया गया कि 11 मई की रात रात जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे इलाकों में पूरी तरह शांति रही. कोई भी घटना सामने नहीं आई. 11 मई से राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर से लगे इलाकों में हालात सामान्य हैं.

रुचि तिवारी

पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे

Kamal Tiwari

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, “नौसेना एक साथ हवा, सतह और उप-सतह खतरों का पता लगाने में सक्षम थी. समुद्री बल सतत निगरानी सुनिश्चित करने में सक्षम था. कई सेंसर और इनपुट का प्रभावी ढंग से उपयोग करके हम निरंतर निगरानी बनाए रख रहे हैं. हमने अधिकतम रडार का उपयोग किया और सभी उड़ने वाली वस्तुओं को देखा, चाहे वह ड्रोन हो, लड़ाकू जेट हो.”

Kamal Tiwari

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई.मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं. जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.”

Kamal Tiwari

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं.”

Kamal Tiwari

डीजीएमओ राजीव घई ने बताया

‘आतंकियों पर हमारे सटीक हमले बॉर्डर को पार किए बिना किए गए थे. इसलिए हमें अंदेशा था कि पाकिस्तान का वॉर भी बॉर्डर पार से ही होगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी. हमारी इंवेट्री में शामिल काउंटर मैंड एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के साधन औऱ एयर डिफेंस हथियारों एक अनोखा मिश्रण किया गया. लेकिन जब-जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड्स में लगातार हमले किए, वो इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने फेल हो गए.’

Kamal Tiwari

हमने पाकिस्तान की चीनी मिसाइल को मार गिराया. लेजर गन से पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.

रुचि तिवारी

एयर मार्शल एके भारती ने DGMO प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ करते हुए कहा-

– कल हमले सफलता पूर्ण संयुक्त ऑपरेशन पर ब्रीफ किया था. जो हमने पीओके और पाकिस्तान में किया था.

– हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतकवादियों के खिलाफ थी. इसलिए हमने सात मई को हमने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था. पर अफसोस पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया.

– इस लड़ाई में उनका जो भी नुकसान हुआ, इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार हैं.

– हमारी तरफ से हमारा एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी. इसके भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था.

रुचि तिवारी

एयर मार्शल एके भारती ने बताया- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है.

रुचि तिवारी

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस ‘रश्मिरथि’ से शुरू- याचना नहीं अब रण होगा

रुचि तिवारी

तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

रुचि तिवारी

JK: सीमा पार गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों से मिले LG सिन्हा, CM अब्दुल्ला

Kamal Tiwari

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बताया है कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं.

रुचि तिवारी

देश के जिन 32 एयरपोर्ट को 15 मई तक के लिए बंद किया गया था, उन्हें आज से चालू कर दिया गया है

यह सूचित किया जाता है कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

रुचि तिवारी

सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के DGMO की हॉटलाइन पर बातचीत


रुचि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे से हाई लेवल मीटिंग जारी

रुचि तिवारी

पुंछ में पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला


रुचि तिवारी

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

रुचि तिवारी

पोप लियो ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का किया स्वागत, की शांति की अपील

रुचि तिवारी

DGMO की बातचीत से पहले PM मोदी से मिले तीनों सेनाओं के प्रमुख

रुचि तिवारी

रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया गया है.

रुचि तिवारी

महाराष्ट्र। ठाणे में रिचलैंड कंपाउंड में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

रुचि तिवारी

Ind-Pak: तीनों सेनाओं के DGMO आज 2:30 बजे फिर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

रुचि तिवारी

शेयर बाजार में सेंसेक्स में 1300 अंकों की बंपर उछाल, 80803 के लेवल पर खुला बाजार!


रुचि तिवारी

PAK गोलीबारी में शहीद हुए BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर लाया गया पटना

रुचि तिवारी

“जिस तरह से सेना ने आतंकियों के ठिकानों को उड़ाया, पूरे देश को उनपर गर्व है.”- बिहारBJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

रुचि तिवारी

Share Market: बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बजार, संसेक्स में 1800, निफ्टी में 400 अंकों की उछाल

रुचि तिवारी

“हम संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं.”- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे


रुचि तिवारी

तिब्बत में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

रुचि तिवारी

राजस्थान| जोधपुर में ब्लैकआउट के बीच मोबाइल फ्लैश की रोशनी में हुए सात फेरे

रुचि तिवारी

सीजफायर के बाद आज फिर भारत-पाकिस्तान के बीच होगी DGMO स्तर पर बातचीत

रुचि तिवारी

जम्मू-कश्मीर और बॉर्डर के इलाकों में बीती शांतिपूर्ण रात


Exit mobile version