Vistaar NEWS

दिल्ली के बाल सुधार गृह में एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या, बाथरूम में नहाने को लेकर हुई थी बहस

Crime news (file photo)

फाइल तस्वीर

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में मजनू का टीला इलाके में स्थित एक बाल सुधार गृह में एक किशोर की हत्या कर दी गई है. यह हत्या तब हुई जब दो किशोरों के बीच बाथरूम में नहाने को लेकर शुरू हुई बहस हिंसा में बदल गई. इसी दौरान किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय करण के रूप में हुई है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, पहले मामला मामूली विवाद का लग रहा था, लेकिन देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बाल सुधार गृह के बाथरूम में नहाने को लेकर दो किशोरों के बीच बहस हो गई थी. इस झगड़े में एक तीसरा किशोर भी बीच-बचाव के लिए आया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई़. किशोर ने बीच-बचाव करने के बाद करण पर अचानक हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

Axiom-4 मिशन के प्रक्षेपण में फिर देरी की बात सामने आ रही है. मिशन अब पहले से तय 19 जून को लॉन्च नहीं होगा. बताया गया कि नासा, Axiom स्पेस और स्पेसएक्स अब रविवार, 22 जून से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री अभियान ‘Axiom-4’ मिशन के प्रक्षेपण का लक्ष्य नहीं बना रहे हैं.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव हाल के दिनों में चरम पर पहुंच गया है. यह संघर्ष अब खुली जंग में तब्दील हो चुका है. ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने 17 जून की देर रात को इजराइल के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा की. इसके तुरंत बाद, ईरान ने इजराइल पर 25 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इधर, इजराइल ने ईरान की तेल रिफाइनरियों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि ईरान ने इजराइल के प्रमुख शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

यह घटना दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे सैन्य संघर्ष का हिस्सा है, जिसमें मिसाइल हमले, हवाई हमले और जवाबी कार्रवाइयां शामिल हैं इजराइल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू किए, जिसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. इन हमलों में ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक, सैन्य कमांडर और महत्वपूर्ण सैन्य ढांचे नष्ट हुए.

सुप्रीम लीडर खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट में इजराइल को ‘आतंकी यहूदी शासन’ करार देते हुए कहा कि ईरान इसकी आक्रामकता का कड़ा जवाब देगा और कोई दया नहीं दिखाएगा. उन्होंने लिखा- ‘जंग शुरू हो गई है. हम आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

MP News : “पर्यटन में हमने देश में सबसे तेज गति से प्रगति की…” मध्यप्रदेश के टूरिज्म पर बोले CM मोहन यादव

निधि तिवारी

राजस्थान | कांग्रेस के 2 विधायकों मुकेश भाकर और मनीष यादव को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा, 11 साल पहले सड़क जाम करने का था आरोप


निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘मैं प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन को इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा जिसमें जीरो से लेकर हीरो तक, यानी गांवों में कचरा ढोने वाले पीकर से लेकर मशीन, बायोडिग्रेडेबल चीज़ तक बन रहे हैं… मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगा, आज भारत दुनिया के उन देशों में है जो एक टिकाऊ, आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ रहे हैं, चाहे वह कपास का क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र हो…’

निधि तिवारी

अगरतला, त्रिपुरा: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का विजन चलाया है. आज इसके चलते पूरे भारत में एक अच्छा माहौल बना है… हमें पेड़ों की अहमियत जाननी चाहिए. जैसे एक मां बच्चों का लालन-पालन करती है तो ये पेड़ भी वैसे ही हमारा लालन-पालन करते हैं… आज पूरे त्रिपुरा में करीब 4000 स्कूलों में यह आयोजन हो रहा है… इससे प्रकृति के साथ हमारा एक संबंध भी बन रहा है…’

निधि तिवारी

जयपुर, राजस्थान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- ‘पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने अधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सामूहिक निर्णय करते हैं. वे किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करते हैं… वह (संघर्ष विराम) हमारा अपना निर्णय था…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर कहा- ‘जयराम रमेश भारत की राजनीति के पिनोकियो हैं. कांग्रेस पार्टी झूठ की जननी है और उसके सबसे बड़े झूठ के सप्लायर जयराम रमेश हैं. अब तो वे डिजिटल फ्रॉड करने लगे हैं. जब विक्रम मिस्री के बयान पर वे बात कर रहे थे तब बता रहे थे कि व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रम्प की बातों पर एक प्रेस नोट जारी किया है और जो बातें बताई जा रही है उसमें बहुत अंतर है और जो स्क्रीनशॉट उन्होंने प्रेस नोट का बताया वह आज की नहीं बल्कि 27 जनवरी की है क्योंकि अब तक व्हाइट हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया… सोचिए कांग्रेस किस स्तर पर पहुंच गई है… अब मोदी विरोध में कांग्रेस डिजिटल फ्रॉड कर रही है, कांग्रेस को इसपर बताना चाहिए..’

निधि तिवारी

भुवनेश्वर, ओडिशा: गोपालपुर गैंगरेप मामले के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च निकाला और इस्तीफे की मांग की.

निधि तिवारी

हरिद्वार, उत्तराखंड: CFO वंश बहादुर यादव ने कहा- ‘आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है… आग लगने की सूचना मिलते ही हमारी टीमें मौके पर पहुंच गईं… 1 व्यक्ति घायल है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। यहां फुलझड़ियां बनाई जा रही थीं… हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच रही है. आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘… देश की प्रभुसत्ता पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. हम PoK को भारत का हिस्सा मानते हैं और उसमें किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं हो सकता है… आज दुनिया हमारी ताकत को समझती है…’

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कैबिनेट बैठक की.

निधि तिवारी

दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2145 ज्वालामुखी विस्फोट के कारण दिल्ली वापस लौटी

निधि तिवारी

दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच टेली-वार्ता पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान पर कहा- ‘मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं अपने प्रधानमंत्री पर भरोसा करूंगा लेकिन बात अब बहुत आगे बढ़ गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने 14-15 बयान दिए हैं. आज भी एक तरफ मिस्री जी ने वीडियो जारी किया और दूसरी तरफ मैं व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग देख रहा हूं. दोनों में समन्वय, सामंजस्य की कमी है. इसलिए हम सब बार-बार कहते हैं कि संसद का सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए… देश का एक स्वर अमेरिकी राष्ट्रपति तक जाना चाहिए…’

निधि तिवारी

पटना: आगामी बिहार चुनाव पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- ‘तेजस्वी यादव) पार्टी 25 सीटों पर सिमट जाएगी… मैं प्रशांत किशोर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर कहा- ‘भाजपा का असली उद्देश्य अंत्योदय है यानी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना, भाजपा कभी तुष्टिकरण के लिए कुछ नहीं करती. हमारे लिए हर कोई देश का नागरिक है, लोगों ने भाजपा को जनादेश दिया है. जाति जनगणना एक बहुत बड़ा अभियान है… भाजपा किसी के दबाव में नहीं बल्कि लोगों के हित में काम करती है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- ‘… असीम मुनीर ने आग लगाने का जो बयान दिया था, उसका सीधा संबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से है. आज इसी व्यक्ति(असीम मुनीर) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भोजन करने का विशेष निमंत्रण मिला है… हमारा प्रतिनिधिमंडल तो केवल उपराष्ट्रपति से मिल सकता था लेकिन असीम मुनीर राष्ट्रपति से मिले हैं… आज खबर आई है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई… राष्ट्रपति ट्रंप ने बातचीत के बारे में जो कहा और हमें जो कहा गया, उसमें जमीन आसमान का फर्क है… प्रधानमंत्री मोदी आप एक सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाते है? प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष को क्यों नहीं बुलाते हैं?… आप सर्वदलीय बैठक में कहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या बात हुई?…’




निधि तिवारी

बोटाद, गुजरात: NDRF की 6वीं बटालियन, वडोदरा के टीम कमांडर इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने कहा- ‘… कल यहां 9 यात्रियों वाली एक गाड़ी बह गई थी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 को बचा लिया गया और शेष लोगों की तलाश आज NDRF द्वारा की जाएगी.’

निधि तिवारी

गुजरात: कल करियानी गांव के पास एक नदी में 9 लोगों को ले जा रही एक गाड़ी के बह जाने के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल(NDRF) की एक टीम बोटाद पहुंच गई है.

निधि तिवारी

मुंबई, महाराष्ट्र: जाति जनगणना पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा- ‘यह प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है. यह सरकार वादा करती है तो पूरा करती है… जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी, उस समय भी वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे… 11 वर्षों में मोदी सरकार की बेदाग प्रतिभा रही है. कांग्रेस के नेता चिंता न करें क्योंकि देश की जनता जानती है कि मोदी सरकार का वादा पूरा होता है.’




निधि तिवारी

ISRO ने ट्वीट किया- ‘ISRO, पोलैंड और हंगरी की टीमों ने Axiom मिशन 4 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में Axiom स्पेस के साथ विस्तृत चर्चा की. इसके बाद, Axiom स्पेस ने कई तत्परता मापदंडों का आकलन करने के लिए NASA और SpaceX के साथ परामर्श किया. SpaceX फाल्कन 9 लॉन्च वाहन, ड्रैगन अंतरिक्ष यान की तत्परता की स्थिति, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ज़्वेज़्दा मॉड्यूल में मरम्मत, चढ़ाई गलियारे की मौसम की स्थिति और संगरोध में चालक दल के स्वास्थ्य और तैयारियों के आधार पर, Axiom स्पेस ने सूचित किया है कि अगली संभावित लॉन्च तिथि 22 जून 2025 है.’

निधि तिवारी

पणजी, गोवा: मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत गोवा सरकार के गृह विभाग द्वारा आयोजित गोवा क्रांति दिवस समारोह में शामिल हुए.

निधि तिवारी

जयपुर, राजस्थान: International Day of Yoga 2025 से पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री आवास पर योग सत्र में शामिल हुए.

निधि तिवारी

अपने सरकारी संकल्प (GR) में महाराष्ट्र सरकार ने कहा- ‘हिंदी तीसरी भाषा होगी. जो लोग दूसरी भाषा सीखना चाहते हैं, उनके लिए कम से कम 20 इच्छुक छात्रों की आवश्यकता होगी.’

निधि तिवारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से साफ कहा कि इस पूरी घटना के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और अमेरिका की ओर से भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं हुई. सैन्य कार्रवाई रोकने के बारे में बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के तहत सीधे हुई, यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा…’

निधि तिवारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वे कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे. पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई. दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे…’

निधि तिवारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा- ‘क्वाड की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वे भारत आने के लिए उत्सुक हैं,’


निधि तिवारी

दिल्ली: आयुष मंत्रालय योग, स्वास्थ्य और समग्र जीवन शैली पर आधारित 3 दिवसीय भव्य समारोह ‘योग महाकुंभ 2025’ का आयोजन कर रहा है.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: आगामी प्रादेशिक सेना (TA) भर्ती रैलियों के लिए युवाओं को तैयार करके उनके स्तर को ऊपर उठाने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए, भद्रवाह स्थित भारतीय सेना की 4 राष्ट्रीय राइफल्स ने भद्रवाह में भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण शुरू किया. यह पहल सेना के व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के क्षेत्रों के युवाओं को सशस्त्र बलों में करियर के लिए तैयार करके उन्हें सशक्त बनाना और उनसे जुड़ना है. प्रशिक्षण का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया की कठोर मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिभागियों की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और समग्र तत्परता को बढ़ाना है.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल रात श्रीनगर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया.

निधि तिवारी

मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. IMD के अनुसार, शहर में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है.

Exit mobile version