Vistaar NEWS

Ahmedabad Plane Crash : पूर्व CM विजय रूपाणी के परिवार से मिले PM Modi, एयरपोर्ट पर की मुलाकात

Ahmedabad Plane Crash

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेहगनीनगर के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई. जबकि एक यात्री इस भीषण हादसे में बच गया.

अहमदाबाद जाएंगे PM Modi

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. शवों के पहचान के लिए पीड़ित परिवार वालों से उनके DNA लिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे. वो क्रैश साइट का दौरा करने पहुंचे. यहां उन्होंने 20 मिनट तक क्रैश साइट का लिया जायजा लिया. इसके बाद वो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे. पीएम मोदी ने इस हादसे को ‘दिल दहलाने वाला’ बताया और प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

जानें कब कैसे क्या हुआ…

फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए टेकऑफ किया. इसके बाद मात्र 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तेजी से नीचे गिर गई. विमान के क्रू ने टेकऑफ के तुरंत बाद मेडे कॉल (May Day Call) जारी किया, लेकिन इसके बाद हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क टूट गया.

प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा. एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.

मृतकों और बचे हुए यात्री की जानकारी

विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. इस भीषण हादसे में एकमात्र बचे यात्री, 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वकुमार बुचारवाडा हैं. जो फ्लाइट में सीट 11A पर बैठे थे, जो इमरजेंसी एग्जिट के पास थी. उन्होंने अंतिम क्षणों में विमान से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. रमेश को छाती, आंखों और पैरों में चोटें आई हैं और वे सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं.

PM रख रहे पल-पल की खबर

PM ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और उन्हें अहमदाबाद जाकर सहायता सुनिश्चित करने को कहा है. टाटा समूह ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये और मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत एयर इंडिया को 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

बचाव और जांच कार्य

छह NDRF और दो BSF टीमें बचाव कार्य में लगीं. आपातकालीन सेवाएं, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. अमेरिका और ब्रिटेन की टीमें जांच में सहायता के लिए अहमदाबाद पहुंच रही हैं. US अधिकारियों ने कहा कि बोइंग 787 उड़ानों पर तत्काल रोक की कोई वजह नहीं है, क्योंकि अभी तक कोई सुरक्षा खामी नहीं मिली है. हादसे के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं.

वैश्विक प्रतिक्रिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर और पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया. यह हादसा भारत में पिछले पांच वर्षों में पहला बड़ा यात्री विमान हादसा है और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का पहला घातक हादसा है.

आपातकालीन हेल्पलाइन

अहमदाबाद पुलिस – 07925620359
एयर इंडिया – 1800 5691 444
नागरिक उड्डयन मंत्रालय – 011-24610843, 9650391859

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

इंदौर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा- ’10 साल में मछली उत्पादन 134% बढ़ा है. मत्स्य पालन क्षेत्र में 103% की वृद्धि है. उसमें अंतर्देशीय मछलीपालन का योगदान सबसे ज्यादा है. अभी इसमें अपार संभावनाएं हैं.’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका कल अहमदाबाद में निधन हो गया. ‘…वे भाजपा संगठन के सच्चे सिपाही और कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक थे. रुपाणी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है. गुजरात के विकास और जनसेवा के क्षेत्र में उनके विचार और कार्य सदैव याद किए जाएंगे…’

निधि तिवारी

भारतीय वायुसेना के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने पठानकोट के पास एहतियातन लैंडिंग की. तकनीकी जांच के बाद हेलीकॉप्टर अब अपने बेस पर लौट आया है: भारतीय वायुसेना (IAF) के अधिकारी

निधि तिवारी

इंदौर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने अंतर्देशीय मत्स्य पालन जलीय कृषि सम्मेलन 2025 में भाग लिया.

निधि तिवारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ यात्रा पर समीक्षा बैठक की.

निधि तिवारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया- ‘धुबरी में एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है. हमने देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं.’

निधि तिवारी

इंदौर, मध्य प्रदेश: हरप्रीत कौर होरा उन 241 यात्रियों में शामिल थीं, जिन्होंने कल में अपनी जान गंवा दी. उनके रिश्तेदार राजेंद्र सिंह होरा ने कहा, “…लंदन जाने से पहले, सभी ने बधाई संदेश भेजे, यहां तक कि उनसे फ़ोन पर बात भी की. उसके बाद, हमें सीधे समाचारों से पता चला कि क्या हुआ… उनके पति ने जोर देकर कहा कि वे 16 जून को अपने जन्मदिन पर लंदन में उनसे मिलें, क्योंकि उनकी योजना 19 जून को लंदन जाने की थी. इसलिए उन्होंने कल के लिए टिकट बुक कर लिए… उनके पिता को डीएनए टेस्ट कल बुलाया था. उन्हें 72 घंटे बाद बुलाया जाएगा. अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया जाएगा. उनकी शादी 2020 में हुई थी.ट

निधि तिवारी

तमिलनाडु: कोयंबटूर में छात्रों ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

निधि तिवारी

शिलांग(मेघालय): राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले पर पूर्वी खासी हिल्स जिला एसपी विवेक सियेम ने बताया- ‘पुलिस रिमांड के खत्म होने तक पूछताछ जारी रहेगी. जरूरत पड़ने पर और रिमांड की मांग भी की जाएगी… पूछताछ पूरी होने और अंतिम बयान दर्ज़ होने के बाद क्राइम सीन रिक्रिएशन किया जाएगा.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया कि वे ‘ईरान में फंसे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा और भलाई तत्काल सुनिश्चित करे.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, जिनमें एकमात्र जीवित बचा व्यक्ति भी शामिल है. उन्हें आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में हम उनके और उनके परिवारों के साथ हैं. पूरा देश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है.’

निधि तिवारी

त्रिची(तमिलनाडु): त्रिची के एक स्कूल के बच्चों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की.

निधि तिवारी

बांसवाड़ा (राजस्थान): अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले बांसवाड़ा के परिवार पर बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने बताया- ‘बांसवाड़ा का एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पति-पत्नी दोनों डॉक्टर थे. उनके तीन बच्चे भी फ्लाइट में उनके साथ थे. पति पहले से लंदन में नौकरी कर रहे थे, पत्नी भी AIIMS से इस्तीफा देकर नौकरी के लिए लंदन जा रही थी.’

निधि तिवारी

बी.जे. मेडिकल के यूजी मेस में खाना बनाने वाले ठाकुर रवि ने बताया- 'बी.जे. मेडिकल के यूजी मेस में मैं, मेरी मां और मेरी पत्नी सभी यहां काम करते हैं. विमान दुर्घटना के समय मेरी मां और मेरी दो साल की बेटी यहां अंदर ही रह गई. मेरी मां और मेरी बेटी अभी तक नहीं मिली हैं.'

निधि तिवारी

साबरकांठा, गुजरात | AI-171 विमान दुर्घटना में मृत यात्री के रिश्तेदार सुरेश खटीक ने बताया- ‘…कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह हमारे साथ रह रही थी. वह लंदन में पढ़ना चाहती थी. हमने उसकी पढ़ाई के लिए लोन लिया था…मेरा DNA सैंपल लिया गया है…’

निधि तिवारी

नैनीताल, उत्तराखंड: नैनीताल के कई हिस्सों में भारी बारिश

निधि तिवारी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- ‘अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ संपर्क में हूं. इस दुख की घड़ी में उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और पूर्ण समर्थन का वादा किया.’

निधि तिवारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथो से मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में मुलाकात की.


निधि तिवारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक- ‘एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि फुकेट से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को शुक्रवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को द्वीप पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.’

निधि तिवारी

ईरान ने किया पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन

निधि तिवारी

Air India के विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

निधि तिवारी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदोंग से मुलाकात की, जो 12-13 जून 2025 को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. विदेश सचिव ने इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए चीनी पक्ष के सहयोग की सराहना की. उन्होंने जल विज्ञान संबंधी डेटा के प्रावधान और अन्य सहयोग को फिर से शुरू करने के लिए सीमा पार नदियों में सहयोग के लिए विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की अप्रैल 2025 की बैठक में हुई चर्चा का उल्लेख किया और इस पर प्रगति की उम्मीद जताई: विदेश मंत्रालय

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- ‘अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं. इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना. हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा. ओम शांति…’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- ‘आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही का मंजर दुखद है. अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है.’


निधि तिवारी

इजरायल रक्षा बलों ने कहा- ‘हम अब पुष्टि कर सकते हैं कि ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, IRGC के कमांडर और ईरान के आपातकालीन कमान के कमांडर सभी 200 से अधिक लड़ाकू विमानों द्वारा ईरान भर में किए गए इजरायली हमलों में मारे गए हैं…’

निधि तिवारी

फोरेंसिक टीम अभी भी मलबे में कर रही जाँच, FSL की टीम अभी भी घटनास्थल पर मौजूद

निधि तिवारी

मुंबई से लंदन जा रही एअर इंडिया का विमान इजरायल-ईरान तनाव के बीच वापस लौट रहा

निधि तिवारी

एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पहुंचकर ज़मीनी स्थिति का आकलन किया

निधि तिवारी

ब्रिटिश उच्चायोग के अधिकारी अहमदाबाद के घरेलू हवाई अड्डे पर पहुंचे

निधि तिवारी

दुखद AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने के बाद मोदी अहमदाबाद सिविल अस्पताल से रवाना हुए

निधि तिवारी

ईरान में उभरती स्थिति, उसके बाद उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एयर इंडिया की निम्नलिखित उड़ानों को या तो डायवर्ट किया जा रहा है या उन्हें उनके मूल स्थान पर वापस भेजा जा रहा है… रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर रिफंड भी उन मेहमानों को दिया जा रहा है जो इसे चुनते हैं. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है: एयर इंडिया

निधि तिवारी

अहमदाबाद: सिविल अस्पताल में घायलों से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की

निधि तिवारी

अहमदाबाद, गुजरात | सिविल अस्पताल से दृश्य जहां पुलिस अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना में प्रभावित लोगों के परिवारों को जलपान परोस रही है.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया

निधि तिवारी

दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. हालाँकि ईरान, इराक और पड़ोसी क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, कुछ उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL)

निधि तिवारी

लंदन पहुंचते ही शशि थरूर ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

निधि तिवारी

गुजरात के पूर्व CM दिवंगत विजय रूपाणी की पत्नी अहमदाबाद पहुंचीं, हर्ष सांघवी ने उनसे मुलाकात की है

Exit mobile version