LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन के तहत कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कंप्यूटर जैसे आधुनिक विषयों को अनिवार्य किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य 13,329 मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले 12 लाख से अधिक छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह देश में COVID-19 मामलों की स्थिति पर एक विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करे. कोर्ट ने केंद्र को 6 सप्ताह के भीतर यह ब्योरा जमा करने का आदेश दिया है. यह निर्देश कोविड-19 की स्थिति, स्वास्थ्य ढांचे, वैक्सीनेशन और अन्य संबंधित उपायों की समीक्षा के लिए मांगा गया है.
कोर्ट ने यह कदम एक याचिका की सुनवाई के दौरान उठाया, जिसमें महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाए गए थे. केंद्र को अब निर्धारित समय में विस्तृत जानकारी कोर्ट के समक्ष पेश करनी होगी.
अयोध्या में राम मंदिर में दूसरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आज सरयू तट के संत तुलसीदास घाट से एक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा वीणा चौक, राम पथ, श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, रामकोट, और रंगमहल बैरियर से होते हुए यज्ञशाला पहुंचेगी.
3 से 5 जून तक चलने वाले इस समारोह में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर संपन्न होगी. भक्तों में उत्साह का माहौल है, और जय श्री राम के उद्घोष के साथ अयोध्या नगरी भक्ति में डूबी हुई है.
भारत में हर दिन बढ़ते कोरोना के केसेस चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. यह आंकड़े चौकाने वाले हैं. देश में एक्टिव केसों की संख्या 3807 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक 10 दिन में यह आंकड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि 14 गुना बढ़ गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
इंफाल (मणिपुर): भारी बारिश के कारण इंफाल शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
#watch इंफाल (मणिपुर): भारी बारिश के कारण इंफाल शहर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
ड्रोन वीडियो इंफाल शहर का है। pic.twitter.com/4B7z9xJnuo
पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर कहा- ‘बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की. मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, पता नहीं उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं. बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसॉर्डर हो चुका है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पूरे बिहार में प्रशासनिक अराजकता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है… पीड़िता या पीड़ित परिवार से मिलने का किसी के पास समय नहीं है. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, ये सरकार बिहार की जनता का दर्द नहीं बांट रही…’
#watch | पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर कहा, “बिहार में ये डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, चाहे कानून व्यवस्था की बात हो या अस्पतालों की। मुख्यमंत्री ने कभी इस पर चर्चा नहीं की, पता नहीं उन्हें घटनाओं की जानकारी भी है या नहीं। बिहार में कानून… pic.twitter.com/zTa6XMpdMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#watch | महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/jn6QSq6zvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- ‘दिल्ली की सभी सड़कों से गाद निकाली जा रही है, आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में फर्जी बिलिंग होती थी. दिल्ली में जब हमारी सरकार के 365 दिन पूरे होंगे तब दिल्ली की सड़कों पर तालाब नहीं होंगे. 100 दिन में दिल्ली की सारी गाद निकालना नामुमकिन है, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही है.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “दिल्ली की सभी सड़कों से गाद निकाली जा रही है, आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में फर्जी बिलिंग होती थी। दिल्ली में जब हमारी सरकार के 365 दिन पूरे होंगे तब दिल्ली की सड़कों पर तालाब नहीं होंगे। 100 दिन में दिल्ली की सारी गाद… pic.twitter.com/R1N9E7XspI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
रायपुर, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘मैंने यह बात कही है कि मैं बहुत लंबे समय तक अपने आपको केंद्र की राजनीति में नहीं देखता हूं. मेरा राजनीति में आने का एकमात्र कारण बिहार और बिहारी रहे हैं… मेरा एक विजन रहा है ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ और मैं चाहता हूं कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में बराबरी पर आकर खड़ा हो… मैंने पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं अब जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं… मेरी पार्टी अभी भी मूल्यांकन कर रही है कि क्या मेरे अभी विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा या नहीं…’
#watch रायपुर, छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैंने यह बात कही है कि मैं बहुत लंबे समय तक अपने आपको केंद्र की राजनीति में नहीं देखता हूं। मेरा राजनीति में आने का एकमात्र कारण बिहार और बिहारी रहे हैं…मेरा एक विजन रहा है ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ और मैं… pic.twitter.com/ruEI0qEL8U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले पर एसएसपी मुजफ्फरपुर सुशील कुमार ने कहा- ‘यह घटना 27 मई को हुई थी. आरोपी पड़ोस के गांव में रहता था और उन्हें जानता था. वह मछली बेचता था. उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम वहां गई थी और घटनास्थल की जांच की गई थी. सभी नमूने एकत्र किए गए हैं, कपड़ों से भी नमूने एकत्र किए गए हैं. हम 15 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करेंगे और इसे स्पीडी ट्रायल में लाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द सजा हो सके.’
#watch बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले पर एसएसपी मुजफ्फरपुर सुशील कुमार ने कहा, “यह घटना 27 मई को हुई थी। आरोपी पड़ोस के गांव में रहता था और उन्हें जानता था। वह मछली बेचता था। उसने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने… pic.twitter.com/0eEZwuPmMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
भुवनेश्वर, ओडिशा: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने कहा- ‘हमारे राज्य में कोविड के मामले अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम हैं. इसमें चिंता या घबराहट की कोई बात नहीं है. कल तक यहां कोविड मामलों की संख्या 12 थी… लोगों को सलाह है कि सावधानी बरतें, जब आवश्यक हो तो मास्क का उपयोग करें…’
#watch | भुवनेश्वर, ओडिशा: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने कहा, “हमारे राज्य में कोविड के मामले अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम हैं। इसमें चिंता या घबराहट की कोई बात नहीं है। कल तक यहां कोविड मामलों की संख्या 12 थी… लोगों को सलाह है कि सावधानी बरतें, जब… pic.twitter.com/4eMncSPyIY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
दिल्ली: मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा- ‘बिहार की सरकार सामाजिक न्याय के लिए और अपराध के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रसिद्ध है. इसमें जो पीड़ित हैं उन्हें न्याय मिलेगा.’ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर उन्होंने कहा- ‘दुश्मन की तरफ से जब भी प्रहार होगा तब पीएम मोदी, भारतीय सेना और जनता उसका मुंहतोड़ जवाब देगी.’
#watch | दिल्ली: मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “बिहार की सरकार सामाजिक न्याय के लिए और अपराध के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रसिद्ध है। इसमें जो पीड़ित हैं उन्हें न्याय मिलेगा।”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर… pic.twitter.com/uckyxUEZ07
अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश/तूफान के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है: IMD
अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश/तूफान के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है: IMD pic.twitter.com/8NcsI1C7W0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सोलन में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
#watch हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा सोलन में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। pic.twitter.com/QdF3Z3pmn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
सिक्किम में लगातार बारिश और बादल फटने से नदियों में उफान
सिक्किम में लगातार बारिश और बादल फटने से नदियों में उफान#sikkim #rain #heavyrain #flood #news pic.twitter.com/EwPrXncYcW
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
श्रीनगर | घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘यह एक लंबी प्रक्रिया है. हमने कुछ शुरू किया है. कश्मीरी पंडितों ने पंचायत चुनाव लड़ा था. अगर आप उन्हें विधानसभा चुनाव में आरक्षण भी देते हैं, तो यह उन्हें सशक्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है…’
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘….मैंने उनसे कहा कि जेलों में बंद कम गंभीर आरोपों वाले लोगों को ईद से पहले रिहा किया जाना चाहिए….’
#watch श्रीनगर | घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “यह एक लंबी प्रक्रिया है। हमने कुछ शुरू किया है। कश्मीरी पंडितों ने पंचायत चुनाव लड़ा था। अगर आप उन्हें विधानसभा चुनाव में आरक्षण भी देते हैं, तो यह उन्हें सशक्त बनाने का सबसे… pic.twitter.com/qOfCOSPo1C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
दिल्ली | भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा- ‘हम स्थायी समिति का चुनाव जीतेंगे। भाजपा 12 में से 10 जोन जीतेगी. भाजपा केंद्र, राज्य (दिल्ली) और एमसीडी में है और सभी काम सुचारू रूप से चलेंगे. ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली की जनता की इच्छा के अनुसार काम करती है.’
#watch दिल्ली | भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “हम स्थायी समिति का चुनाव जीतेंगे। भाजपा 12 में से 10 जोन जीतेगी। भाजपा केंद्र, राज्य (दिल्ली) और एमसीडी में है और सभी काम सुचारू रूप से चलेंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली की जनता की इच्छा के अनुसार काम करती है।” pic.twitter.com/JXWRvhJ6ne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आपकी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है. दूसरी बार पैराग्वे के किसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. मुझे खुशी है कि आपके साथ ताकतवर प्रतिनिधिमंडल आया है. आप केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई भी जा रहे हैं… मेरा विश्वास है कि आपसी सहयोग से हम साझी समृद्धि मार्ग प्रशस्त करेंगे.’
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपकी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक है। दूसरी बार पैराग्वे के किसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। मुझे खुशी है कि आपके साथ ताकतवर प्रतिनिधिमंडल आया है। आप केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि मुंबई भी जा रहे हैं..मेरा विश्वास है कि आपसी सहयोग से हम… https://t.co/OHB5yQiggu pic.twitter.com/LFKhn61g6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘हमारे पास आर्थिक सहयोग सहित डिजिटल प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर हैं…’
#watch प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास आर्थिक सहयोग सहित डिजिटल प्रौद्योगिकी, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसर हैं…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
(सोर्स-डीडी) https://t.co/8MtewYgUyq pic.twitter.com/BdI0irrHGq
सहरसा (बिहार): मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले पर राजद नेता अजय कुमार सिंह ने कहा- ‘पूरा बिहार शर्मसार है, बिहार की जनता हतप्रभ है कि किस तरह से सरकार की कानून-व्यवस्था यहां चल रही है. बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है, चोरी की घटना हो रही है, गोली मारने की घटना हो रही है… कोई भी इस बिहार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है लेकिन दुख इस बात का है कि सरकार की तभी भी नींद नहीं खुल रही है… मैं मंगल पांडे से कहना चाहता हूं कि आप तो बहुत बड़े-बड़े दावे करते हैं कहां गई आपकी व्यवस्था? …. मैं उम्मीद करता हूं कि बिहार की सरकार इस मामले पर संज्ञान लें…’
#watch सहरसा (बिहार): मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या करने के मामले पर राजद नेता अजय कुमार सिंह ने कहा, “पूरा बिहार शर्मसार है, बिहार की जनता हतप्रभ है कि किस तरह से सरकार की कानून-व्यवस्था यहां चल रही है। बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है,… pic.twitter.com/reqZhFM24u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासियोस से मुलाकात की.
#watch विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पलासियोस से मुलाकात की। pic.twitter.com/egLD8SbgN5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
पूर्वी चंपारण, बिहार: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘आज मैं यहां आकर धन्य हो गया… विकसित कृषि संकल्प अभियान खेती, किसानी और किसानों की जिंदगी बदलने का प्रयास है. विकसित भारत के निर्माण का प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है… बिहार में खेती के कई काम हो रहे हैं… पूरे देश में वैज्ञानिक किसानों से संवाद कर रहे हैं… प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत के निर्माण का जो सपना है उसके लिए विकसित खेती और समृद्ध किसान के लक्ष्य को लेकर हम निकले हैं…’
#watch पूर्वी चंपारण, बिहार: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आज मैं यहां आकर धन्य हो गया…विकसित कृषि संकल्प अभियान खेती, किसानी और किसानों की जिंदगी बदलने का प्रयास है। विकसित भारत के निर्माण का प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है…बिहार में खेती के कई काम हो रहे… pic.twitter.com/Cmr9OMVc56
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
पटना (बिहार): केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा- ‘नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष पूरे हुए हैं… यह भारत के लिए गौरव, युवाओं को अवसर, महिलाओं के सम्मान, देश के सशक्तिकरण, देश के चतुर्मुखी विकास का वर्ष रहा है… प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और इसे पूरी तरह पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं…’
#watch पटना (बिहार): केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “..”नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष पूरे हुए हैं… यह भारत के लिए गौरव, युवाओं को अवसर, महिलाओं के सम्मान, देश के सशक्तिकरण, देश के चतुर्मुखी विकास का वर्ष रहा है… प्रधानमंत्री ने 2047 तक… pic.twitter.com/ac0UfTeKhT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
अंबाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘…प्रधानमंत्री सही काम कर रहे हैं, सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं और लोगों को सही स्थिति का ज्ञान करा रह हैं…’
#watch अंबाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “…प्रधानमंत्री सही काम कर रहे हैं, सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं और लोगों को सही स्थिति का ज्ञान करा रह हैं…” pic.twitter.com/i4z5UZPtje
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ द्विपक्षीय बैठक की
#watch प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/9GexCWBEzT
बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर से हुई चूक तो महिला ने चप्पल से मारा, बाद में मांगनी पड़ी माफी
बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर से हुई चूक तो महिला ने चप्पल से मारा, बाद में मांगनी पड़ी माफी#bengaluru #viralvideo #autodriver #latestupdate pic.twitter.com/fUxRDTQUwI
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी की ओर से मिला- चिराग पासवान
6 जून को बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पटना जाएंगे राहुल गांधी
बांग्लादेश ने जारी किए नए नोट, शेख मुजीबुर रहमान की फोटो हटाई
बांग्लादेश ने जारी किए नए नोट, शेख मुजीबुर रहमान की फोटो हटाई#bangladesh #sheikhmujiburrahman #newcurrency #latestnews pic.twitter.com/82fqqwiyNn
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
नागांव (असम): असम कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा- ‘जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां कई जमीनी कार्यकर्ता मौजूद हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि हम जमीनी कार्यकर्ता के फीडबैक के अनुसार कार्य करें.’
#watch नागांव (असम): असम कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने पर असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा, “जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां कई जमीनी कार्यकर्ता मौजूद हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जमीनी कार्यकर्ता के फीडबैक के अनुसार कार्य करें।” pic.twitter.com/silJFOzLrh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के लिए पार्षद सिविक सेंटर पहुंचे.
#watch दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव के लिए पार्षद सिविक सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/JX4Ruq84yD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
कोटा के एक कोचिंग संस्थान में जेईई एडवांस्ड के नतीजों की घोषणा के बाद छात्र जश्न मनाते हुए. जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने वाले रजित गुप्ता ने कहा- ‘बहुत अच्छा रहा. हमारे कोचिंग संस्थान और मेरे माता-पिता ने हमारी बहुत मदद की. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की…’
#watch राजस्थान: कोटा के एक कोचिंग संस्थान में जेईई एडवांस्ड के नतीजों की घोषणा के बाद छात्र जश्न मनाते हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने वाले रजित गुप्ता ने कहा, ” बहुत अच्छा रहा। हमारे कोचिंग संस्थान और मेरे माता-पिता ने हमारी बहुत मदद की। मैंने अपना… pic.twitter.com/CfllsEL3G7
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
(सोर्स: सूचना विभाग) pic.twitter.com/x0FY2hjtsq
लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- ’10 जून को विजय दिवस मनाया जाएगा. उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. प्रयास ये हो रहा है कि वहां पर जो पार्क और मूर्ति बनी है पीएम मोदी उसका वर्चुअल उद्घाटन कर दें. सीएम भी इसमें लगे हुए हैं और पूरे देश और प्रदेश लोगों से अपील है कि ऐतिहासिक विजय दिवस पर महाराजा सुहेलदेव जी के मेला में अधिक लोग शामिल हों और ऐतिहासिक विजय दिवस मनाया जाए.’
#watch लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा , ” 10 जून को विजय दिवस मनाया जाएगा। उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। प्रयास ये हो रहा है कि वहां पर जो पार्क और मूर्ति बनी है पीएम मोदी उसका वर्चुअल उद्घाटन कर दें। सीएम भी… pic.twitter.com/wG4njbs1ae
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- ‘कांग्रेस आज तक अपनी नकारात्मक राजनीति से बाज नहीं आए हैं. कांग्रेस के पास ना कोई मुद्दा है, ना नीति है, ना नीयत है और ना ही कोई कार्यशैली है. वो अपना पूरा दिन सिर्फ मोदी जी की आलोचना करने में निकाल देते हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी सेनाओं द्वारा किए गए पराक्रम की हौसला अफजाई करने के लिए, जो पाकिस्तान झूठ फैला रहा है, उसका पर्दाफाश करने के लिए और केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए काम कर रहे हैं…’
#watch जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “कांग्रेस आज तक अपनी नकारात्मक राजनीति से बाज नहीं आए हैं। कांग्रेस के पास ना कोई मुद्दा है, ना नीति है, ना नीयत है और ना ही कोई कार्यशैली है। वो अपना पूरा दिन… pic.twitter.com/F3AigPYMoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
“अगर समय पर इलाज मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.”- मुजफ्फरपुर की घटना पर बोले राहुल गांधी
“अगर समय पर इलाज मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.”- मुजफ्फरपुर की घटना पर बोले राहुल गांधी #rahulgandhi #muzaffarpur #rapecase #biharnews pic.twitter.com/R1yDZ859DM
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
उत्तराखंड: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम से रवाना हुईं.
#watch उत्तराखंड: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम से रवाना हुईं। pic.twitter.com/WdukdLl3Y8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
उत्तराखंड: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि बाबा के चरणों में मैं अपना मत्था टेक सकी. बाबा केदारनाथ की कृपा हुई. मैं अपने परिवार समेत यहां बाबा के दर्शन करने आई हूं. मैंने अपनी मंशा जाहिर कि प्रभु इतना आर्शीवाद दो हम भारतवासियों को कि विकसित भारत विकसित दिल्ली के लक्ष्य को हम सब पूरा कर सके. मेरे ऊपर प्रभु की जो कृपा है जो जिम्मेदारी दी गई है दिल्ली की विकास के लिए मुझे प्रभु की शक्ति मिले. मैं अपने कार्य को पूरा कर सकूं और हम सब पर बाबा का आर्शीवाद बना रहें…’
#watch उत्तराखंड: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज मुझे बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि बाबा के चरणों में मैं अपना मत्था टेक सकी। बाबा केदारनाथ की कृपा हुई। मैं अपने परिवार समेत यहां बाबा के दर्शन करने आई हूं। मैंने अपनी मंशा जाहिर कि प्रभु इतना आर्शीवाद दो हम… https://t.co/3sxZzzf2ht pic.twitter.com/ZxceSYCQUg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में समूह-7 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मिस्र के काहिरा हवाई अड्डे पर पहुंचा. मिस्र में भारत के राजदूत सुरेश के रेड्डी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया.
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में समूह-7 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मिस्र के काहिरा हवाई अड्डे पर पहुंचा। मिस्र में भारत के राजदूत सुरेश के रेड्डी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया। pic.twitter.com/YsrAOKoHdj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
लंदन, यूके | बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा- ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद…भारत माता की जय…’
#watch लंदन, यूके | बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद…भारत माता की जय…” pic.twitter.com/nAazpOV5l1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
उत्तराखंड: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
#watch उत्तराखंड: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/NJ6Vu3c29g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
उत्तराखंड: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ केदारनाथ पहुंचीं.
#watch उत्तराखंड: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ केदारनाथ पहुंचीं। pic.twitter.com/gagl7jNjIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
