Vistaar NEWS

‘भारत कोई धर्मशाला नहीं है’, शरण याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, खारिज की अपील

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court: सोमवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शरण याचिका पर कड़ा रुख अपनाया है. SC ने श्रीलंकाई तमिल नागरिक की शरण याचिका को खारिज करते हुए कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है. श्रीलंकाई तमिल नागरिक द्वारा दायर इस याचिका में निर्वासन के खिलाफ सुरक्षा की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि श्रीलंका लौटने पर उसके जीवन को खतरा है.

‘शरणार्थियों के लिए भारत धर्मशाला नहीं’- SC

SC में सुनवाई के दौरान जस्टिस दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका को अस्वीकार करते हुए कहा कि भारत दुनिया भर के शरणार्थियों को शरण देने वाली ‘धर्मशाला’ नहीं है. कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि याचिकाकर्ता किसी अन्य देश में शरण मांग सकता है.

यह मामला मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश से संबंधित था, जिसमें याचिकाकर्ता, जो गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था, उसको सात साल की सजा पूरी करने के बाद तत्काल निर्वासित करने का निर्देश दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता की हिरासत कानून के अनुसार थी और इसमें अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन नहीं हुआ है. कोर्ट ने यह भी जोड़ा कि भारत, जो पहले से ही 140 करोड़ की आबादी के साथ संघर्ष कर रहा है, हर शरणार्थी को जगह नहीं दे सकता.

इधर, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के नहूं से पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. हरियाणा पुलिस ने नूहं जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद तारीफ नाम के युवक को पकड़ा है. उसे तावड़ू क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद तारीफ पर स्थानीय वायुसेना स्टेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान के नागरिकों के साथ साझा करने का गंभीर आरोप है.

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में भले ही सीजफायर हो गया है. मगर भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति अब तक जारी है. इसी बीच आज विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर संसदीय समिति को ब्रीफ किया.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी इस दौरान 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद 6-7 मई की दरमियानी रात PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयरस्ट्राइक और 10 मई हुए भारत-पाकिस्तान सीजफायर सहमति की पूरी जानकारी दी. 25 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए गए थे. इसके बाद पाकिस्तानी एयरबेसों को निशाना बनाया था.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

समाजवादी पार्टी के ‘X’ हैंडल से उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर सीएम योगी ने किया ट्वीट

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा- ‘आज हमारे विभाग का एक कार्यक्रम था जिसमें 20 से अधिक देशों के 70 से अधिक खरीदार हमारे राज्य के लघु मध्यम उद्यमों के साथ हाथ मिलाने और अपने निर्यात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बिहार आए हैं. ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री को इसकी विधिवत जानकारी दी और मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने इसे लेकर जो उत्साह दिखाया और जो मार्गदर्शन मिला, उसके कारण मैं और मेरा विभाग बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.’

निधि तिवारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के नेता प्रतिपतक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा- ‘तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका ट्विटर और घर पर बैठकर नहीं निभाई जाती. फील्ड में लोगों के बीच जाएं तब पता चलेगा कि कानून का राज स्थापित है या नहीं, एक्शन हो रहा है या नहीं…’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा- ‘काफी दिनों से समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल पेज से ऐसी पोस्ट आ रही हैं, जिनकी भाषा अमर्यादित है, जिस तरह की भाषा का वे प्रयोग करते हैं वह असहनीय है, सभ्य समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करता. जहां तक ​​ब्रजेश पाठक का सवाल है तो वे हमेशा राजनीतिक विषयों पर ट्वीट करते रहे हैं… लेकिन समाजवादी पार्टी जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है, वह असहज करने वाला है. मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि हमें अपनी भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए… हमें भाषा की मर्यादा में रहना चाहिए, एक दूसरे के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग समाज स्वीकार नहीं करेगा.’

निधि तिवारी

बिहार | केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ‘यद्यपि समाजवादी पार्टी से आदर्श आचरण की उम्मीद करना बेकार है, लेकिन सभ्य समाज उनके अभद्र और अश्लील बयानों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने सोशल मीडिया हैंडल की गहन समीक्षा करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां इस्तेमाल की जाने वाली भाषा शालीन, संयमित और गरिमामय हो.’ समाजवादी पार्टी के ‘X’ हैंडल से कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई.

निधि तिवारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- ’24 मई को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. मैं तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में प्रधानमंत्री से बात करूंगा. मैं इस बारे में उन्हें पत्र भी लिखूंगा…’

निधि तिवारी

बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘भाजपा और JDU को बिहार और बिहारियों से कोई मतलब नहीं है. इन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य किसी से कोई मतलब नहीं है. इन्हें केवल टीवी पर दिन-रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना आता है…’

निधि तिवारी

अभिनेता आशुतोष राणा ने Operation Sindoor पर कहा- ‘हमने जिन्हें चुना है, वे हमसे ज्यादा विवेकवान हैं. मेरा मानना है कि इसमें उनके विवेक, बुद्धि और उद्देश्य पर हमे भरोसा रखना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत को जो भी उचित कदम उठाने थे, भारत ने उठाए हैं…’

निधि तिवारी

कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की टिप्पणी मामले में SC ने गठित की SIT

निधि तिवारी

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा- ‘महानायक प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन ही कहा था कि हम उग्रवादियों को अंदर घुसकर मारेंगे… फौज ने उग्रवादियों के अनेकों अड्डे तबाह कर दिए… अभी सीजफायर हुआ है, लड़ाई बंद नहीं हुई है. फौज वैसे ही खड़ी है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.’

निधि तिवारी

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के चयन के बारे में कांग्रेस के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘यह बहुत दुख का विषय है. इस मुद्दे पर पूरे देश को एकजुट होना चाहिए था. यह किसी एक राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है. हमारा देश और सशस्त्र बल आतंकवादियों द्वारा बनाए गए माहौल के खिलाफ लड़ रहे हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए… हम सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए…’

निधि तिवारी

उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल | टीटागढ़ नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के बास बागान इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में विस्फोट; पुलिस जांच जारी

निधि तिवारी

लखनऊ: क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की

निधि तिवारी

कर्नाटक: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हुआ


निधि तिवारी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के आयोजन के लिए गठित समिति की बैठक ली

निधि तिवारी

बिहार | आज शाम 4 बजे जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा करेंगे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कई हथियारों के साथ 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


निधि तिवारी

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा कुंजाबा में सिविल सेवा अधिकारी संस्थान के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए और सिविल सेवा अधिकारी संस्थान का उद्घाटन किया.

निधि तिवारी

अफ़गानिस्तान में 4.2 तीव्रता का आया भूकंप

निधि तिवारी

दिल्ली: शाहदरा में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्ज करते समय आग लगने के बाद 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. 30 वर्षीय सनी 5-10% झुलस गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. सभी को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है: दिल्ली पुलिस

निधि तिवारी

ऑपरेशन सिंदूर: विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होंगे TMC सांसद यूसुफ पठान

निधि तिवारी

पंजाब: भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों का मलबा दिखाया, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोककर मार गिराया गया.

निधि तिवारी

पंजाब: 15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा- ‘…यदि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों का सहारा लिया तो उसका अवश्य ही नाश होगा। याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है. उसका विकराल रूप अभी बाकी है.’

निधि तिवारी

सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में 8 लोगों की मृत्यु हो गई. इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं. आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे: फायर ऑफिसर राकेश सालुंके

निधि तिवारी

सोलापुर, महाराष्ट्र: MIDC क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं…

निधि तिवारी

पंजाब: जालंधर औद्योगिक क्षेत्र में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Exit mobile version