Vistaar NEWS

बाल-बाल बचे Sourav Ganguly के भाई-भाभी, पूरी में पलट गया था स्पीड बोट

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए. रविवार को उनकी स्पीडबोट पूरी के समुद्र में पलट गई. वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलट गई है.

वहीं, लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों ने उन्हें बचाने के लिए रबर फ्लोट का इस्तेमाल किया. इस दौरान अर्पिता समेत सभी पर्यटक काफी डरे हुए दिखे. सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता ने आरोप लगाया कि यात्रियों की कम क्षमता होने के कारण ये नाव हल्की थी, और इस वजह से यह पलट गई.

महाराष्ट्र के मुंबई में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. सुबह से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. IMD ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किए हैं. अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं.

लगातार हो रही बारिश ने मुंबई में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों में पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पहलगाम हमले के बाद देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस ऑपरेशन के बाद पहली बार पीएम गुजरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से कर रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर कहा- ‘इस स्टेशन को ‘आक्वा लाइन’ क्यों कहा गया है आज पता चल रहा है. मुंबई में तीसरी बारिश के बाद यह स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया है… आज ऐसी नौबत आई है कि हल्की सी बारिश में ही यह मेट्रो लाइन बंद हो गई है. इसमें क्या भ्रष्टाचार हुआ है वह लोगों के सामने आना चाहिए… भाजपा का जो भ्रष्टाचार है वह लोगों के सामने आया है.’

निधि तिवारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने शहीदों की पत्नियों के लिए दान किए 1 करोड़, आर्मी वीमेंस वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) के इवेंट में किया ऐलान


निधि तिवारी

बिहार | पटना में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने IAS अधिकारी के सिर पर रखा गमला, वायरल हो रहा वीडियो

निधि तिवारी

पत्रकारों से गुंडागर्दी करने वाले बाउंसरों का पुलिस ने सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस…


निधि तिवारी

दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘…थोड़ी देर पहले ही यहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है…मैं तीन साल पहले इसका शिलान्यास करने के लिए आया था. कुछ लोगों ने कहा थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया है, कुछ बनने वाला नहीं है. आज हम देख रहे हैं कि इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है, कुछ समय पहले मैंने इसे हरी झंडी दिखाई है. ये गुजरात के लिए, देश के लिए गर्व की बात है…’

निधि तिवारी

IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है… आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

दाहोद, गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.


निधि तिवारी

दिल्ली में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 104

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली सरकार इन 100 दिनों में लगातार काम कर रही है. 30 तारीख को जब हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे, तो हम 31 तारीख को अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंप देंगे… हमने जो भी काम किए हैं, उसका ब्योरा देंगे… दिल्ली सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रही थी लेकिन इस बार तीन रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी शहर में स्थिति नियंत्रण में थी और एक घंटे के भीतर पानी निकल गया. दिल्ली में जितनी डिसिल्टिंग हुई है, वह ऐतिहासिक है… आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा… सरकार ने कोरोना मामलों का पूरा संज्ञान लिया है. हमारे अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’

निधि तिवारी

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को बिरसा मुंडा की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया. प्रधानमंत्री यहां 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में रेल परियोजनाएं और गुजरात सरकार की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं.

निधि तिवारी

मुंबई में भारी बारिश के बाद समुंद्र में उठने लगी ऊंची लहरें

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘कोविड के दौरान हमने स्कूलों को वर्चुअल शिक्षा से जोड़ा. अब तकनीक बहुत आगे बढ़ गई है, इसलिए यह बहुत मददगार है… इसी तरह, सभी राजकीय विद्यालयों में समर कैंप एक नया प्रयास है, यह एक नवाचार है. कल दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई, उसमें उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे, हमने उत्तर प्रदेश के जर्जर स्कूलों के पुनरुद्धार के लिए जो कदम उठाए हैं, उस पर एक प्रेजेंटेशन दिया, इससे लाखों बच्चों के जीवन में बदलाव आया है, इससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है.’

निधि तिवारी

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की संवेदनशीलता आई नजर, घायल महिला को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

निधि तिवारी

ग्वालियर में शादी में हर्ष फायरिंग, महिला ने भी गोली चलाई…

निधि तिवारी

गुजरात | पीएम मोदी ने दाहोद में मॉडर्न लोकोमोटिव प्लांट का किया उद्घाटन

निधि तिवारी

महाराष्ट्र: मुंबई के कई हिस्सों में तेज़ बारिश के कारण जलभराव हुआ

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिश को आगे बढ़ाते हुए हम दुनिया के अच्छे, गुणवत्तापूर्ण विश्वविद्यालयों को भारत में आमंत्रित कर रहे हैं… हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 500 विश्वविद्यालयों में शुमार उन विश्वविद्यालयों को अनुमति देंगे जो भारत आना चाहते हैं और यहां पाठ्यक्रम खोलना चाहते हैं… हमने अभी UK के एक प्रमुख विश्वविद्यालय लिवरपूल को LOI स्थानांतरित किया है… इससे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी… भारतीय विश्वविद्यालय आज विश्व स्तर पर अपना नाम बना रहे हैं. आज IIT, IIM बाहर जा रहे हैं.’

निधि तिवारी

दाहोद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया. यह संयंत्र घरेलू प्रयोजनों और निर्यात के लिए 9000 HP के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा. ये इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे.

निधि तिवारी

“पिता ने कहा घर निकाला हो गया और तेजस्वी यादव बोल रहे हैं मेरे बड़े भाई हैं.”- तेजप्रताप यादव के मामले पर बोले JDU नेता नीरज कुमार


निधि तिवारी

सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया- ‘मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया. सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है. ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है. अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है.’

निधि तिवारी

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा- ‘प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था.’ अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा- ‘हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया. औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है. दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है.’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र: मुंबई के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव हुआ. वीडियो JJ फ्लाईओवर से है.

निधि तिवारी

अयोध्या: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है, जब भी बाहरी शक्तियों, दुश्मनों ने हमारे देश पर हमला करने की कोशिश की, उस समय पूरा देश एकजुट रहा, एक झंडे के नीचे रहा… इस बार भी जब आतंकवादियों ने हमारे देश पर हमला किया और हमारे 26 लोगों की जान ली, उस समय सारा देश एक साथ खड़ा रहा. हमारे नेता अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार राष्ट्रहित में जो भी कदम उठाएगी हम उसके साथ हैं. आज देश इंतजार कर रहा है कि देश से आतंकवाद कब खत्म होगा, यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री पर है और आज पूरे देश ने उनका समर्थन किया है और देश आतंकवाद के खात्मे का इंतजार कर रहा है.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा में रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल गुजरात में रहेंगे. वे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

निधि तिवारी

गुजरात: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा, गुजरात में रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की. गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

निधि तिवारी

सीतापुर (उत्तर प्रदेश): वन विभाग की टीम ने एक बाघ को रेस्क्यू किया


निधि तिवारी

ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड पूरी, आज अदालत में किया जाएगा पेश

निधि तिवारी

IMD का अलर्ट: केरल, महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी के कई इलाकों में अगले तीन घंटों में बारिश का पूर्वानुमान

निधि तिवारी

मुंबई शहर में तेज बारिश हुई। वीडियो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से है.

निधि तिवारी

गुवाहाटी, असम: सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की

निधि तिवारी

मुंबई (महाराष्ट्र): भारी बारिश के कारण मुंबई में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वीडियो जे.जे. फ्लाईओवर से है.

Exit mobile version