PM Modi in Patna: गुरुवार, 29 मई को PM मोदी बिहार की राजधानी पटना दौरे पर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पटना पहुंचते ही PM मोदी ने सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल हर साल 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है.
इसके बाद एयरपोर्ट से PM मोदी का रोड शो शुरू हुआ, जो बीजेपी दफ्तर तक रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. उनके समर्थक हाथों में तिरंगा लिए नजर आए.
PM मोदी सिक्किमदौरे पर जाने वाले थे. मगर खराब मौसम के कारण यह यात्रा रद्द कर दी गई. पीएम सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर गंगटोक में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाते, लेकिन दौरा रद्द होने पर उन्होंने इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया. पीएम पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वर्चुअली जुड़े और सिक्किम की जनता को संबोधित किया.
बता दें कि बागडोगरा की गंगटोक से दूरी करीब 120 किमी है. मोदी ने वर्चुअली स्पीच में ऑपरेशन सिन्दूर का जिक्र किया. उन्होंने कहा- ‘आतंकियों ने जो पहलगाम में किया वो सिर्फ भारत पर नहीं मानवता पर हमला था.’ हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब देते हुए आतंकी अड्डे तबाह किए. पाकिस्तान के कई एयरबेस नष्ट करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है.’
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर सबसे पहले पटना पहुंचेंगे. यहां वह एक भव्य रोड शो करेंगे.
रोड शो के बाद पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह बिहटा में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही बिहारवासियों को 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के कार्यक्रम स्थल को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही पटना के बाहरी इलाकों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
पटना: PM मोदी का रोड शो शुरू
#watch | Bihar: PM Narendra Modi holds a roadshow in Patna.
— ANI (@ANI) May 29, 2025
Source: ANI/DD pic.twitter.com/rVVDVVJvYT
Bihar News: पटना में PM मोदी का रोड शो
– टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद शुरू हुआ रोड शो
पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी नेता ने गाया गाना… पीएम मोदी आज दो दिन बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. पटना से शाहाबाद तक पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है. बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गाना गाकर खुशी जताई और कहा कि हम स्वागत के लिए तैयार हैं. लाखों लोग रोड शो में उनका अभिवादन करेंगे.
पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी नेता ने गाया गाना…
— Vistaar News (@VistaarNews) May 29, 2025
पीएम मोदी आज दो दिन बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं. पटना से शाहाबाद तक पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है. बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने गाना गाकर खुशी जताई और कहा कि हम स्वागत के लिए तैयार हैं. लाखों लोग रोड शो में उनका… pic.twitter.com/KyrT60CANW
जकार्ता, इंडोनेशिया: इंडोनेशिया की नेशनल मैंडेट पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में JD(U) सांसद और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 3 के नेता संजय कुमार झा ने कहा- ‘हमने पहलगाम में हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया, जहां निर्दोष लोगों को उनके परिवारों के सामने केवल उनके धर्म के आधार पर मार दिया गया… हमने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जबकि भारत आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहा है…
उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी सेना ऐसी गतिविधियों का समर्थन करती है और उन्होंने हमें उनके पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.’
#watch | जकार्ता, इंडोनेशिया: इंडोनेशिया की नेशनल मैंडेट पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में JD(U) सांसद और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 3 के नेता संजय कुमार झा ने कहा, “हमने पहलगाम में हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया, जहां निर्दोष लोगों को उनके परिवारों के सामने केवल उनके धर्म के… pic.twitter.com/J3mp8fm2eB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
पशुपति पारस की पार्टी से निकाले गए अनुष्का के भाई आकाश यादव
RLJP प्रमुख पशुपति पारस ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित#biharnews #bihar #pashupatiparas #rljp #anushkayadav #tejpratapyadav pic.twitter.com/g7PsrSRo05
— Vistaar News (@VistaarNews) May 29, 2025
अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कुछ देर पहले हमने इस मंच से अलीपुरद्वार और कूच बिहार में सीटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शुभारंभ किया है. इस परियोजना से 2.5 लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती गैस पाइप लाइन के जरिए पहुंचाई जाएगी. इससे ना केवल रसोई के लिए सिलेंडर खरीदने की चिंता खत्म होगी बल्कि परिवारों को सुरक्षित गैस सप्लाई भी मिल पाएगी…’
#watch | अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ देर पहले हमने इस मंच से अलीपुरद्वार और कूच बिहार में सीटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शुभारंभ किया है। इस परियोजना से 2.5 लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती गैस पाइप लाइन के जरिए पहुंचाई जाएगी।… https://t.co/sigJoT3HrA pic.twitter.com/kyhz6FsOHT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी. 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 CNG स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) उपलब्ध कराना है.
अलीपुरद्वार | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के… pic.twitter.com/EaA8gzdETe
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘आज हमने लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का दौरा किया और तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. एक, मेडिकल जेनेटिक्स विभाग… यह देश का चौथा और दिल्ली का पहला ऐसा विभाग है, जो उन बच्चों का इलाज करेगा जो आनुवंशिक विकारों के साथ पैदा होते हैं. यहां डॉक्टर सिर्फ एक बूंद खून से आनुवंशिक विकार का पता लगा सकेंगे… दूसरा, हमने NAT टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया… डोनर के खून की जांच में पहले 45 दिन लगते थे, दिल्ली में पहली बार डोनर के खून की जांच 2 दिन में हो सकेगी. हमने लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का भी उद्घाटन किया है…’
#watch | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज हमने लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का दौरा किया और तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एक, मेडिकल जेनेटिक्स विभाग… यह देश का चौथा और दिल्ली का पहला ऐसा विभाग है, जो उन बच्चों का इलाज करेगा जो आनुवंशिक विकारों के… pic.twitter.com/OLWSq558SY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
संभल (उत्तर प्रदेश): मौलागढ़ इलाके में एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
जकार्ता | JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया की नेशनल मैंडेट पार्टी के नेताओं से मुलाकात की
#watch जकार्ता | JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इंडोनेशिया की नेशनल मैंडेट पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। pic.twitter.com/WJvh3EPzVo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
जकार्ता, इंडोनेशिया | JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा- ‘पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था में संकट का सामना कर रहा है, जबकि भारत तेजी से विकास कर रहा है… हम चाहते हैं कि आप सही के लिए खड़े हों और इस मुद्दे को महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मंचों पर उठाएं… हमने पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ किसी कार्रवाई का 2 हफ्ते इंतजार किया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जिसके बाद भारत ने एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.’
#watch जकार्ता, इंडोनेशिया | JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था में संकट का सामना कर रहा है, जबकि भारत तेजी से विकास कर रहा है… हम चाहते हैं कि आप सही के लिए खड़े हों और इस मुद्दे… pic.twitter.com/mXMStQt2tr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- ‘1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में की थी. उस पैसे का क्या हुआ? क्या आपने पैकेज भेजा नहीं या पैकेज को यहां NDA सरकार और उसके मंत्री, अफसरों ने लूट लिया… बिहार के लिए, बिहार के विकास के लिए, बिहार से पलायन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने जीवन का एक दिन कब निकालेंगे. जिसमें बिहार की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हो और बिहार के विकास का ब्लूप्रिंट आपके विजन के हिसाब से ही जारी किया जाए.’
#watch सीवान (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर नीतीश कुमार NDA का चेहरा हैं तो नरेंद्र मोदी या अमित शाह इसकी घोषणा करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बिहार के लाड़ले मुख्यमंत्री हैं। ये नहीं कहा कि 2025 के बाद यही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। घोषणा करें… pic.twitter.com/XTpOLBuhgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा-‘भाजपा ने 10 साल से चलती हुई दिल्ली की व्यवस्थाओं को 100 दिन में ठप्प कर दिया… दिल्ली में 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे बिना पावरकट के बिजली दी… लेकिन पिछले 100 दिन में बिजली की चलती हुई व्यवस्था ठप्प हो गई और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लगातार लंबे पावर कट हो रहे हैं… जिस दिन से भाजपा की सरकार आई है, प्राइवेट स्कूलों द्वारा बेलगाम तरीके से 30-40% से लेकर 80% फीस बढ़ा दी गई है… दिल्ली में आज जगह-जगह पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है… आज दिल्ली में जगह-जगह सीवर का गंदा पानी नल से आ रहा है… ना केवल पानी बल्कि हवा भी गंदी है…’
#watch | दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने कहा, “भाजपा ने 10 साल से चलती हुई दिल्ली की व्यवस्थाओं को 100 दिन में ठप्प कर दिया… दिल्ली में 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे बिना पावरकट के बिजली दी… लेकिन पिछले 100 दिन में बिजली की चलती हुई व्यवस्था… pic.twitter.com/2t2wieKFT3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
सीवान (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा- ‘अगर नीतीश कुमार NDA का चेहरा हैं तो नरेंद्र मोदी या अमित शाह इसकी घोषणा करें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बिहार के लाड़ले मुख्यमंत्री हैं. ये नहीं कहा कि 2025 के बाद यही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. घोषणा करें और जनता बता देगी कि लाड़ले हैं या नहीं… बिहार की जनता जानना चाहती है कि मोदी जी बता दें कि अगर NDA की सरकार बनेगी तो बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा?’
#watch सीवान (बिहार): जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर नीतीश कुमार NDA का चेहरा हैं तो नरेंद्र मोदी या अमित शाह इसकी घोषणा करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये बिहार के लाड़ले मुख्यमंत्री हैं। ये नहीं कहा कि 2025 के बाद यही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। घोषणा करें… pic.twitter.com/seXg2I1bxz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
गोंडा (उत्तर प्रदेश): अवैध मदरसे पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया- ‘सार्वजनिक भूमि और शासकीय संपत्तियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कल नव्वागांव में एक तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.’
#watch गोंडा (उत्तर प्रदेश): अवैध मदरसे पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया, “सार्वजनिक भूमि और शासकीय संपत्तियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल नव्वागांव में एक तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।” pic.twitter.com/wCOwD0RDH6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
जकार्ता, इंडोनेशिया: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा- ‘आज हमारी यात्रा का आठवां दिन है… दो दिनों से हम जकार्ता में हैं. कल से लेकर आज तक समाज के जितने भी सार्थक अंग हैं उन सभी से हमारी मुलाकात हुई… आसियान देशों के सेक्रेटरी जनरल से भी हमारी बातचीत हुई. उसके बाद इंडोनेशिया के युवा सांसदों से भी हमारी बातचीत हुई. मैं यह कहते हुए हर्ष का अनुभव कर रही हूं कि हमें बहुत अच्छी और सकारात्मक अनुभूति हुई है, सभी ने हमारी बातों को सुना… यह बात मैं स्पष्टता के साथ और जोर देकर कहना चाहूंगी कि भारत को बहुत सम्मान दिया जाता है, भारत की बात सुनी जाती है.
#watch | जकार्ता, इंडोनेशिया: भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, “आज हमारी यात्रा का आठवां दिन है… दो दिनों से हम जकार्ता में हैं। कल से लेकर आज तक समाज के जितने भी सार्थक अंग हैं उन सभी से हमारी मुलाकात हुई… आसियान देशों के सेक्रेटरी जनरल से भी हमारी बातचीत हुई। उसके बाद… https://t.co/kZkddFnrKl pic.twitter.com/b4PGfifaMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
दिल्ली आबकारी नीति मामला: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED और CBI को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 4 जून को तय की है. केजरीवाल के वकील ने कहा कि उनका निजी पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है.
गरतला(त्रिपुरा): मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने बिश्रामगंज में विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्घाटन किया
अगरतला(त्रिपुरा): मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने बिश्रामगंज में विकसित कृषि संकल्प अभियान का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/R0t3FqTFeO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
दिल्ली: CII वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘…आज पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है. जगह जगह संघर्ष चल रहे हैं. वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज की अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता का मूल कारण विश्वास में कमी है. इसके विपरीत, अगर हम अपने देश को देखें, तो हमारी कोशिश रही है कि देश के भीतर विभिन्न क्षेत्रों, समुदायों और आर्थिक क्षेत्रों के बीच विश्वास का एक मजबूत माहौल बने। इन प्रयासों से हमने अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की है…’
#watch दिल्ली: CII वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन-2025 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…आज पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल दिखाई दे रहा है। जगह जगह संघर्ष चल रहे हैं। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज की अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितता का मूल कारण विश्वास में कमी है।… pic.twitter.com/EhHULIRn2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा रैली में शिरकत की. उन्होंने ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी किया.
#watch पुरी, ओडिशा | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा रैली में शिरकत की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
उन्होंने ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी किया। pic.twitter.com/UgUhVDLWN1
सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘सिक्किम में एडवेंचर और स्पोर्ट्स टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं. हमारा सपना है सिक्किम को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बनाया जाए… मैं चाहता हूं कि दुनिया के बड़े बड़े कलाकार गंगटोक की वादियों में आकर परफॉर्म करें और दुनिया कहे कि अगर कहीं प्रकृति और संस्कृति साथ-साथ हैं तो वो हमारा सिक्किम है.’
#watch गंगटोक | सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सिक्किम में एडवेंचर और स्पोर्ट्स टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं। हमारा सपना है सिक्किम को कॉन्फ्रेंस टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और कॉन्सर्ट टूरिज्म का भी हब बनाया जाए…मैं चाहता हूं… pic.twitter.com/KtoTzXeZzW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘पिछले 10 वर्षों में सिक्किम में करीब 400 किलोमीटर के नए नेशनल हाइवे बने हैं. गांवों में सैकड़ों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं. अटल सेतु बनने से सिक्किम की दार्जिलिंग से कनेक्टिविटी बेहतर हुई है… हमारा प्रयास है कि जहां सड़कें नहीं बन सकती वहां रोपवे बनाए जाएं.’
#watch गंगटोक | सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में सिक्किम में करीब 400 किलोमीटर के नए नेशनल हाइवे बने हैं। गांवों में सैकड़ों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं। अटल सेतु बनने से सिक्किम की दार्जिलिंग से कनेक्टिविटी बेहतर… pic.twitter.com/hLxIofk4z6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज का दिन विशेष है. ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है… सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं. 50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया. सिक्किम के लोगों का जनमन भारत की आत्मा से जुड़ने का भी था. एक भरोसा था कि जब सबकी बात सुनी जाएगी, सबके हक सुरक्षित होंगे तो विकास के एक जैसे मौके मिलेंगे.’
#watch गंगटोक | सिक्किम राज्य की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन विशेष है। ये अवसर सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा की गोल्डन जुबली का है… सिक्किम राज्य के 50 साल पूरे होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं। 50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए एक… pic.twitter.com/GupUwRoa5P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा- ‘आपकी इच्छा होते हुए भी आप इस ऐतिहासिक अवसर पर व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सके. फिर भी सिक्किम के लोग आपका हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं. सिक्किम राज्य 50वीं वर्षगांठ का जश्न एक साल तक जारी रहेगा. मेरा अनुरोध है कि अगर एक बार इस जश्न में आपका आशीर्वाद हो तो हम आपके बहुत आभारी होंगे.’
#watch गंगटोक, सिक्किम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “आपकी इच्छा होते हुए भी आप इस ऐतिहासिक अवसर पर व्यक्तिगत रूप से यहां नहीं आ सके। फिर भी सिक्किम के लोग आपका हार्दिक स्वागत करना चाहते हैं। सिक्किम राज्य 50वीं… pic.twitter.com/KxEeazXO0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
पुरी: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए
#watch पुरी: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। pic.twitter.com/6SReew8cYq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
नवसारी (गुजरात): नवसारी शहर के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हुई.
#watch नवसारी (गुजरात): नवसारी शहर के कई हिस्सों में आज तेज बारिश हुई। pic.twitter.com/Scp0vePks2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले गंगटोक में तैयारियां चल रही हैं. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ‘सिक्किम @ 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.
#watch प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले गंगटोक में तैयारियां चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ‘सिक्किम @ 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और… pic.twitter.com/3JWRNfL3vE
JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया के जकार्ता में ‘थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ बातचीत’ में भाग ले रहा है.
#watch JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया के जकार्ता में ‘थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ बातचीत’ में भाग ले रहा है। pic.twitter.com/gLK3KrdBlj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
“चीनी छात्रों का वीजा रद्द करेगा अमेरिका.”- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
“चीनी छात्रों का वीजा रद्द करेगा अमेरिका.”- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
— Vistaar News (@VistaarNews) May 29, 2025
#america #marcorubio #china #student #news pic.twitter.com/PSMLZGwcWI
