Vistaar NEWS

Uttar Pradesh: ‘ब्रह्मोस मिसाइल का नया पता है-उत्तर प्रदेश’, कानपुरिया स्टाइल में आतंकियों को पीएम की चेतावनी, बोले- हौंक दिए जाओगे

PM Modi Kanpur Visit

पीएम मोदी का कानपुर दौरा

LIVE: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे से निकल कर उत्तर प्रदेश के कानपूर पहुंचे. यहां उन्होंने बटन दबाकर प्रदेश की 47,600 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उनका कनपुरिया स्टाइल देखने को मिला.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास का यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस हमले का शिकार कानपुर के शुभम भी हुए. वह पीड़ा, कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं. हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया में देखा. हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने सैंकड़ों मील अंदर घुसकर तबाह कर दिए. हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा. मैं सेना के शौर्य और पराक्रम को बार-बार सैल्यूट करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वह दुश्मन किसी धोखे में न रहे. ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.

कानपुरिया अंदाज में पीएम ने दी चेतावनी

पीएम मोदी ने आगे कहा- ‘भारत हर आतंकी का करारा जवाब देगा. उसका समय, जवाब देने का तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी. दूसरा भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा. आतंकियों के आका और आतंकी सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखा. अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो हौंक दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं…

भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी.
भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा.
आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

कानपुर (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे


निधि तिवारी

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुंछ दौरे पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- ‘…पुंछ के लोगों का बहुत हौसला अफजाई हुआ है. वे (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) बताने आए थे कि भारत के लोग पुंछ के लोगों के साथ हैं लेकिन पुंछ के लोगों ने बता दिया कि वे सेना के साथ हैं. हमने लोगों में उत्साह देखा है…’




निधि तिवारी

दिल्ली | प्रह्लादपुर में घर के बाहर बैठा था बुजुर्ग, चेन छीन कर भागा बदमाश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

निधि तिवारी

बिहार | उच्च जाति के विकास के लिए सीएम नीतीश ने किया उच्च जाति आयोग का गठन, BJP नेता महाचंद्र सिंह होंगे आयोग के अध्यक्ष

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश | सुंदर पत्नी होने पर चिढ़ाते थे ग्रामीण, परेशान होकर छत से कूदने वाला था युवक, बरेली का है मामला

निधि तिवारी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘पाकिस्तान ने जो घोर निंदनीय हमला किया था. रिहायासी, धार्मिक स्थानों पर हमला किया. वो हमले में हमारे जो नागरिक हताहत हुए उनके परिजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम आज यहां आयोजित किया है. हम सब जानते हैं कि इस मुआवजा और ये सरकारी नौकरी से आपके जीवन में जो क्षति हुई इसकी परिपूर्ति नहीं हो सकती है लेकिन जम्मू-कश्मीर की सरकार और भारत सरकार का ये प्रतीक है. हम सब आपके साथ खड़े हैं… हर आतंकवादी हमले का जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी कठोरता से दिया जाएगा…’

निधि तिवारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा पार से गोलाबारी में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को रोजगार नियुक्ति पत्र सौंपे.

निधि तिवारी

INS विक्रांत पर के दौरे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘…पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, तो हमारी सशस्त्र बल ने जिस गति, गहराई और स्पष्टता के साथ कार्रवाई की, वह अद्भुत था. उसने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया, कि भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है… हमने कुछ ही समय में पाकिस्तान के आतंकी अड्डे और उसके इरादों को ध्वस्त कर दिया. हमारा प्रहार इतना तगड़ा था, कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा. अंत में हमने अपनी शर्तों पर अपने सैन्य कार्रवाइयों को रोका है. अभी तो हमारी सेनाओं ने अपनी आस्तीनें पूरी मोड़ी भी नहीं थी, अभी तो हमने अपना पराक्रम दिखाना शुरू भी नहीं किया.’

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काराकाट में जनसभा

निधि तिवारी

पंजाब: श्री मुक्तसर साहिब में कल देर रात पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी ने आरंभ में कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं मगर कदाचित एक दिन भी ये भारत के साथ नहीं खड़े थे. प्रथम दिन से ही राहुल गांधी, जयराम रमेश और तमाम उनके लोगों ने भारत की सेना, भारत के शौर्य पर सवाल उठाया है, ये सबूत गैंग खुश नहीं है. जयराम रमेश ने अपने बयान में कहा कि यहां आतंकवादी घूम रहे हैं वहां सांसद घूम रहे हैं. एक बार में आपने सांसदों और आतंकवादियों को समान कर दिया? सांसद घूमने नहीं गए हैं वे भारत के पक्ष को विश्व के सामने रखने गए हैं. उसमें आपके भी सांसद हैं…’

निधि तिवारी

जकार्ता, इंडोनेशिया: नहदलतुल उलमा कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष ख़ुलिल अबशार अब्दुल्ला के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक पर प्रतिनिधिमंडल ग्रुप 3 के नेता और जेडी-यू सांसद संजय कुमार झा ने कहा- ‘हम विभिन्न देशों में गए… अभी हमने यहां बैठक की है. हमें इनका समर्थन मिला… ये भारत जाते रहते हैं. हमने अपनी बात रखी है कि लोगों का धर्म पूछा गया, कपड़े उतारे गए, लोगों से कलमा पढ़ने को कहा गया..इस तरह का बर्बर कृत्य हुआ. पत्नी बच्चों के सामने पिता की हत्या कर दी गई. वे चाहते थे देश में सांप्रदायिक विवाद हो, हमने ये सारी बातें रखी हैं. ये लोग इस बात को समझ रहे हैं.’

निधि तिवारी

जकार्ता, इंडोनेशिया: जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने नहदलातुल उलमा कार्यकारी बोर्ड (पीबीएनयू) के अध्यक्ष केएच उलिल अबशार अब्दुल्ला के साथ बैठक की.

निधि तिवारी

केरल: कोट्टायम में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में जलभराव हो गया है.

निधि तिवारी

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा- ‘हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में आ रहे हैं. भारतीय सेनाओं ने जब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान और PoK में आतंकवादियों के ठिकाने तबाह किए उसके बाद पाकिस्तान की कायर सेना ने आम लोगों को निशाना बनाया. पुंछ में करीब 15 लोगों की जान चली गई. मकानों, मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया. गृह मंत्री आज पुंछ शहर में सभी प्रभावित और पीड़ित परिवारों से मिलने आ रहे हैं.’

निधि तिवारी

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इथियोपिया के अदीस अबाबा के लिए रवाना हुआ.

निधि तिवारी

जकार्ता: JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा और पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा- ‘इंडोनेशिया ने हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक सहयोग किया… उन्होंने काफी रुचि दिखाई और भारत के रुख के प्रति अपना समर्थन दोहराया… पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष, जो अब फील्ड मार्शल हैं, द्वारा प्रस्तुत कथानक को हमारी बातचीत में पूरी तरह से नकार दिया गया और खारिज कर दिया गया.’

निधि तिवारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज समुद्र में तैनात INS विक्रांत का दौरा करेंगे, नौसैनिकों को करेंगे संबोधित

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर(CIK) ने आतंकी संबंधों के मामलों में कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली: काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर

निधि तिवारी

महाराष्ट्र: पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड चल रही है. परेड की समीक्षा जनरल वीके सिंह, PVSM, AVSM, YSM (सेवानिवृत्त), मिजोरम के राज्यपाल और पूर्व थल सेनाध्यक्ष (COAS) द्वारा की जा रही है.


निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

निधि तिवारी

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात के वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. वे आज पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.

Exit mobile version