Haryana: भारत में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS से जुड़े जासूसों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी बीच आज पंजाब और हरियाणा पुलिस ने मिलकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिनमें हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है. ज्योति की गिरफ्तारी पंजाब के मलेरकोटला से पकड़ी गई गजाला की पूछताछ के बाद हुई. गजाला ने पूछताछ में कई जासूसों के नाम सामने दिए थे.
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है. ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाती है. वह पिछले दो साल में तीन बार पाकिस्तान, एक बार चीन, साथ ही यूएई, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा कर चुकी हैं. दो साल पहले वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में आई.
पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के खुफिया अधिकारियों और अन्य लोगों से भी मुलाकात की. भारत लौटने के बाद ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदनशील जानकारी साझा की और पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम किया था.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है. इस ईमेल में आतंकवादी अफजल गुरु और सेवकु शंकर की ‘अन्यायपूर्ण’ फांसी का हवाला दिया गया है. यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई है. इस धमकी के मिलने का बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है.
भारत की आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में भारत की बड़ा फैसला. भारत की ओर से सात सदस्यों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा. जिसमें मोदी सरकार ने इस डेलिगेशन के लिए जिन सांसदों के नामों का ऐलान किया है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर का नाम शामिल है.
केंद्र की तरफ से उनका नाम दिए जाने पर थरूर ने खुशी जाहिर की है. थरूर ने एक्स पर लिखा- ‘मैं हाल की घटनाओं पर हमारे राष्ट्र का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए पांच प्रमुख राजधानियों में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब राष्ट्रीय हित शामिल हो, और मेरी सेवाओं की आवश्यकता हो, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा. जय हिंद!’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है… दहशतवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, हमारे कई प्रतिनिधिमंडल कई देशों में जाएंगे और भारत की भूमिका बताएंगे… पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है… हमारे सैनिकों ने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया… जो प्रतिनिधिमंडल जाएगा वह भारत की भूमिका स्पष्ट करेंगे.’
नोएडा, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। pic.twitter.com/KhhYkD98wA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
शारदा यूनिवर्सिटी ने भी तोड़े तुर्की के साथ तोड़े एजुकेशन रिलेशन
पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISIS को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 6 लोग गिरफ्तार
पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 13 मई को BN कॉलेज में हुए विवाद के बाद अपने पटना विश्वविद्यालय दौरे पर कहा- ‘…छात्र संघ एक परिवार की तरह होता है… अनुशासनहीनता के साथ विश्वविद्यालय नहीं चलाया जा सकता है… मेरी अपील है कि विश्वविद्यालय के मामले को जानबूझकर हवा न दी जाए… मैं विश्वास दिलाता हूं कि विश्वविद्यालय की शिक्षा मेरी प्राथमिकता और मेरी सीधी जिम्मेदारी है…’
#watch | पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 13 मई को BN कॉलेज में हुए विवाद के बाद अपने पटना विश्वविद्यालय दौरे पर कहा, “…छात्र संघ एक परिवार की तरह होता है… अनुशासनहीनता के साथ विश्वविद्यालय नहीं चलाया जा सकता है… मेरी अपील है कि विश्वविद्यालय के मामले को जानबूझकर… https://t.co/RWXBgcNO81 pic.twitter.com/YwLvByb7I8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘…अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे. मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे. मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क.’
#watch | हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल… https://t.co/sOTcunicdp pic.twitter.com/hcg5jkSi8a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ‘अटल आसरा योजना’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
#watch | सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ‘अटल आसरा योजना’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/mYD8zy1aNW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- ‘…पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर वे (पाकिस्तान) पूरी दुनिया में गिड़गिड़ाने लगे… हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं. हम शांति से रहना चाहते हैं. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और कुछ ही दिनों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना चाहते हैं. हम विकसित भारत का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन हमारा पड़ोसी कर्ज के बल पर मानवता को नष्ट करने पर तुला हुआ है ….’
#watch | कुपवाड़ा | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “…पूरी दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी देखी है और फिर वे (पाकिस्तान) पूरी दुनिया में गिड़गिड़ाने लगे… हम कभी भी युद्ध के पक्ष में नहीं रहे हैं। हम शांति से रहना चाहते हैं। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे… pic.twitter.com/NxiDOWMaL9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- ‘जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने की बात आती है, तो पूरा देश एकजुट होता है, हम दलहित नहीं, बल्कि देशहित के बारे में सोचते हैं. इसी सोच के साथ भारत सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अन्य देशों में भेजा जाएगा और पाकिस्तान का असली चेहरा सामने लाया जाएगा…’
#watch | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने की बात आती है, तो पूरा देश एकजुट होता है, हम दलहित नहीं, बल्कि देशहित के बारे में सोचते हैं। इसी सोच के साथ भारत सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाया है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अन्य… pic.twitter.com/uLpBtvjRvn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सशस्त्र बलों के सदस्यों से बातचीत की. इससे पहले आज उन्होंने तंगधार सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया.
#watch | कुपवाड़ा | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सशस्त्र बलों के सदस्यों से बातचीत की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
इससे पहले आज उन्होंने तंगधार सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया। pic.twitter.com/BSEKte1ILQ
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘पर्यटन की स्थिति काफी खराब है, इस गर्मी के मौसम में हमारे यहां बमुश्किल ही कोई पर्यटक आ रहा है. फिलहाल हम अमरनाथ यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि यह बिना किसी दुर्घटना के संपन्न हो और सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ रहें.’
#watch | श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पर्यटन की स्थिति काफी खराब है, इस गर्मी के मौसम में हमारे यहां बमुश्किल ही कोई पर्यटक आ रहा है। फिलहाल हम अमरनाथ यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि यह बिना किसी दुर्घटना के संपन्न हो और सभी… pic.twitter.com/6cfy8DOPHo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए गए ISIS के 2 स्लीपर, इंडोनेशिया से भारत पहुंचे थे
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सबक तो सिखाया गया है. यह भी स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है… यह संदेश पूरे दुनिया में हमें पहुंचाना है क्योंकि पाकिस्तान सबक सीखने के बावजूद अफवाह फैलाता रहता है…’
#watch | मुंबई: भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बारे में अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सबक तो सिखाया गया है। यह भी स्पष्ट हो गया है कि… pic.twitter.com/b6Fho7BXoT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/prqL6EYcUK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
उत्तर प्रदेश: भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बारे में अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- ‘हमने पत्र लिख कर भारत सरकार को इस पर अपना पूरा समर्थन दिया है… यह एक ऐसी मुहीम है जो पूरे राष्ट्र की मुहीम है, ना कि किसी पार्टी विशेष की मुहीम है…’
#watch | लखनऊ, उत्तर प्रदेश: भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बारे में अन्य देशों को जानकारी देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमने पत्र लिख कर उनको(भारत सरकार को) इस पर अपना पूरा समर्थन दिया है… यह एक ऐसी मुहीम है जो पूरे… pic.twitter.com/64inPqRERC
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ‘यह बहुत खुशी की बात है कि आज इसका उद्घाटन हुआ… यह पहले नहीं था… बहुत खुशी की बात है कि यह हो गया.’
#watch | पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि आज इसका उद्घाटन हुआ… यह पहले नहीं था… बहुत खुशी की बात है कि यह हो गया।” https://t.co/OEcnltzVpr pic.twitter.com/s5ynvAcOY5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ पटना स्टेशन क्षेत्र और GPO में मल्टी मॉडल हब पार्किंग और पैदल यात्री सब-वे प्रवेश बिंदु का उद्घाटन किया.
#watch | पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ पटना स्टेशन क्षेत्र और GPO में मल्टी मॉडल हब पार्किंग और पैदल यात्री सब-वे प्रवेश बिंदु का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/WqwFU5xPVL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
पटना: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा- ‘यह बहुत ऐतिहासिक है, जनता की सुविधा के लिए यह हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार को धन्यवाद. जनता को इसका फायदा होगा.’
#watch | पटना: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “यह बहुत ऐतिहासिक है, जनता की सुविधा के लिए यह हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत सरकार को धन्यवाद। जनता को इसका फायदा होगा।” https://t.co/OEcnltzVpr pic.twitter.com/LUddNmMbmW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
जम्मू-कश्मीर: राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की.
#watch | जम्मू-कश्मीर | राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
(वीडियो सोपोर से है।) pic.twitter.com/zrzXbuVgtB
पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा- ‘रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है. ये सांसद अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और जिस तरह से आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने अड्डे बनाए हैं, उसे वैश्विक स्तर पर उजागर करेंगे… कांग्रेस कुछ स्तर पर इस बात पर समर्थन कर रही है और ये एक अच्छा संदेश है कि देश की सुरक्षा के मामले में इस देश की सभी पार्टियों को एकजुट रहना चाहिए, ये बात जनता को भी पसंद आएगी.’
#watch | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, “रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है। ये सांसद अलग-अलग देशों में जाकर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों और जिस तरह से आतंकियों ने पाकिस्तान में अपने अड्डे बनाए हैं, उसे वैश्विक स्तर पर उजागर करेंगे…… https://t.co/ghKYXIQgDz pic.twitter.com/fEv3VgfrGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
शिमला, हिमाचल प्रदेश: रामपुर बुशहर के शनेरी में बिरशी मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान नई फसल के आगमन एवं आगामी फसल की अच्छी उपज को लेकर स्थानीय देवी देवताओं से प्रार्थना की जाती है.
#watch | शिमला, हिमाचल प्रदेश: रामपुर बुशहर के शनेरी में बिरशी मेले का आयोजन किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
इस दौरान नई फसल के आगमन एवं आगामी फसल की अच्छी उपज को लेकर स्थानीय देवी देवताओं से प्रार्थना की जाती है। pic.twitter.com/nmFQOrfeSG
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का नेतृत्व किया.
#watch | अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का नेतृत्व किया। pic.twitter.com/0WbMCxSIfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया- ‘महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट है. सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के हमारे साझा संदेश को लेकर जाएंगे. राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का यह एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है.’
In moments that matter most, Bharat stands united.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 17, 2025
Seven All-Party Delegations will soon visit key partner nations, carrying our shared message of zero-tolerance to terrorism.
A powerful reflection of national unity above politics, beyond differences.@rsprasad @ShashiTharoor… pic.twitter.com/FerHHACaVK
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘…जनता को हमसे ढ़ेरों आशाएं और अपेक्षाएं हैं जो कि इनका अधिकार भी है… मेरी जितनी जिम्मेदारी पूरी दिल्ली के कार्यों को आगे बढ़ाने की है उतनी ही जिम्मेदारी अपनी विधानसभा के लोगों के लिए भी है. मैं 24 घंटे 7 दिन काम करने के लिए तत्पर हूं…’
#watch | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “…जनता को हमसे ढ़ेरों आशाएं और अपेक्षाएं हैं जो कि इनका अधिकार भी है… मेरी जितनी जिम्मेदारी पूरी दिल्ली के कार्यों को आगे बढ़ाने की है उतनी ही जिम्मेदारी अपनी विधानसभा के लोगों के लिए भी है। मैं 24 घंटे 7 दिन काम करने के लिए… pic.twitter.com/xcb9acKKox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
उत्तर प्रदेश | प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत, 10 मिनट तक पानी के लिए तड़पता रहा बच्चा
उत्तर प्रदेश | प्रयागराज में टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत, 10 मिनट तक पानी के लिए तड़पता रहा बच्चा #uttarpradesh #prayagraj #crime #news pic.twitter.com/0qpiz5wXBC
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई विदेशों में बताने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन का किया गया गठन, 7 संसद सदस्य करेंगे प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व
1. शशि थरूर, कांग्रेस
2. रविशंकर प्रसाद, भाजपा
3. संजय कुमार झा, JDU
4. बैजयंत पांडा, भाजपा
5. कनिमोझी करुणानिधि, DMK
6. सुप्रिया सुले, NCP
7. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना
दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर भाला फेंकने पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर भाला फेंकने पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई #dohadiamondleague #neeraj #neerajchopra #narendramodi @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/kAyJfZ57Gz
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
उत्तराखंड | नैनीताल में भारतीय सेना के सम्मान में CM पुष्कर सिंह धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा
उत्तराखंड | नैनीताल में भारतीय सेना के सम्मान में CM पुष्कर सिंह धामी ने निकाली तिरंगा यात्रा#tringayatra #uttarakhand #pushkarsinghdhami #cmdhami #operationsindoor #indianarmy pic.twitter.com/GRKDQrbr8m
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
शहबाज शरीफ ने माना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नूर खान सहित कई एयरबेस हुए थे तबाह
शहबाज शरीफ ने माना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नूर खान सहित कई एयरबेस हुए थे तबाह#indiapakistanwar #shehbazsharif #indianarmy #oprationsindoor #noorkhanairbase pic.twitter.com/t9FhY1TNdl
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर स्टैंड रखे जाने पर बोले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा
मुंबई | वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम पर स्टैंड रखे जाने पर बोले भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा#mumbai #mumbaiindians #rohitsharmastand #wankhedestadium pic.twitter.com/LtA5XT5mtv
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
“दुआ करो अल्लाह पाकिस्तान की दुम को सीधा करे, वरना फिर वक्त आएगा उनको और सीधा करना पड़ेगा.”- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
“दुआ करो अल्लाह पाकिस्तान की दुम को सीधा करे, वरना फिर वक्त आएगा उनको और सीधा करना पड़ेगा.”- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी #indiapakistanwar #indianarmy #hyderabad #aimim @asadowaisi pic.twitter.com/UOmUQXjv7A
— Vistaar News (@VistaarNews) May 17, 2025
हैदराबाद मेट्रो के किराए में इजाफा, आज से 25% तक बढ़ जाएगा
दिल्ली के कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से है जहां आज सुबह AQI-177 दर्ज़ किया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया है.
#watch दिल्ली: वीडियो कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से है जहां आज सुबह AQI-177 दर्ज़ किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया है। pic.twitter.com/FxY2iyyg44
वाशिम, महाराष्ट्र: शिरपुर जैन बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#watch | वाशिम, महाराष्ट्र: शिरपुर जैन बस स्टैंड क्षेत्र में कई दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/DlDRDtX7FM
मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई
#watch | मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
(वीडियो वाडी बंदर इलाके से है।) pic.twitter.com/YeVVqNNMQs
अजमेर, राजस्थान: भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, अजमेर के सेब व्यापारियों ने तुर्की के सेबों का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
#watch | अजमेर, राजस्थान: भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, अजमेर के सेब व्यापारियों ने तुर्की के सेबों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। pic.twitter.com/xJBTWRko6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
राजस्थान: सेब व्यापारी अर्जुन ने कहा- ‘भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद तुर्की से आने वाले सेब और कीवी पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. तुर्की से आने वाले किसी भी अन्य फल पर भी प्रतिबंध रहेगा. तुर्की के सेब की जगह लोग कश्मीरी सेब खरीद रहे हैं… इस दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है, संगमरमर और फल व्यापारियों ने तुर्की से अपना व्यापार बंद कर दिया है…’
#watch | अजमेर, राजस्थान: सेब व्यापारी अर्जुन ने कहा, “भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद वहां(तुर्की) से आने वाले सेब और कीवी पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। तुर्की से आने वाले किसी भी अन्य फल पर भी प्रतिबंध रहेगा। तुर्की के सेब की जगह लोग कश्मीरी सेब खरीद रहे हैं… इस… https://t.co/03agRWO5ku pic.twitter.com/daOTPN4ePd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2025
