Bihar: आज राहुल गांधी बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे. दरभंगा में NSUI के ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 2 बजे पटना पहुंचे. यहां वे सिटी सेंटर मॉल में ‘फुले’ देखने पहुंचें.
राहुल ने 2 घंटे 9 मिनट की ‘फुले’ फिल्म देखी. राहुल गांधी 4.54 बजे थिएटर से बाहर निकले और कहा कि फिल्म अच्छे थी. बता दें कि दरभंगा में राहुल को जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने बावजूद वे जिले के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. वहां उन्होंने छात्रों से संवाद नहीं किया, लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया.
पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे. राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- ‘आपको एक साथ खड़ा होना है. बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है. हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी. वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं.’
गुरुवार, 15 मई की सुबह जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को त्राल के नादेर गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 3 आतंकी मारे गए. तीनों जैश के आतंकी थे.
बता दें कि मंगलवार को भी शोपियां एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी मारे गए थे. जिसमें से दो की पहचान शाहिद अहमद और अदनान शफी के तौर पर हुई थी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के 500 करोड़ रुपयों से कॉरिडोर के लिए मंदिर के पास 5 एकड़ जमीन अंधिग्रहीत करने की इजाजत दी
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी की कथित टिप्पणियों – ‘पार्टी की राय नहीं’ और Operation Sindoor के बारे में उनके रुख पर ‘लक्ष्मण रेखा’ पर कहा- ‘… इस समय, संघर्ष के समय, मैंने एक भारतीय के रूप में बात की. मैंने कभी किसी और के लिए बोलने का दिखावा नहीं किया. मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं. मैंने जो कुछ भी कहा है, आप उससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से दोषी ठहरा सकते हैं और यह ठीक है…’
#watch तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी की कथित टिप्पणियों – ‘पार्टी की राय नहीं’ और #operationsindoor के बारे में उनके रुख पर ‘लक्ष्मण रेखा’ पर कहा, “… इस समय, संघर्ष के समय, मैंने एक भारतीय के रूप में बात की। मैंने कभी किसी और के लिए बोलने का दिखावा… pic.twitter.com/BlJNT2TL86
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
वक्फ कानून पर अब अगली सुनवाई 20 मई को
श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगे के साथ पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को संदेश
श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगे के साथ पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को संदेश#srinagar #tirangayatra #operationsindoor #vistaarnews pic.twitter.com/qRwfvQxLcT
— Vistaar News (@VistaarNews) May 15, 2025
CDR चौक पर फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है.
#watch दिल्ली: इलाके में CDR चौक पर फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दिल्ली पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है।
अतिरिक्त DCP (दक्षिण) अचिन गर्ग ने कहा, “आज दोपहर करीब 1 बजे हमें CDR चौक पर फायरिंग की घटना की सूचना मिली। घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है।… pic.twitter.com/sLOxNi0bOH
पाकिस्तान में किसी भी परमाणु संयंत्र से विकिरण रिसाव नहीं: IAEA
अमित शाह पहुंचे AIIMS ट्रॉमा सेंटर, नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने पहुंचे
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिल्म ‘फुले’ देखने के लिए पटना सिटी सेंटर मॉल स्थित PVR पहुंचे.
#watch बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फिल्म ‘फुले’ देखने के लिए पटना सिटी सेंटर मॉल स्थित PVR पहुंचे। pic.twitter.com/67eARWcHwp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति की बैठक के बाद सांसद रवाना हुए. समिति के अध्यक्ष – कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल और अन्य लोग बैठक में शामिल हुए. आज की बैठक में रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रतिनिधियों ने समिति को C&AG (अनुपालन लेखा परीक्षा) रिपोर्ट संख्या 2/2025 के आधार पर “ईस्ट कोस्ट रेलवे में मंचेश्वर कैरिज रिपेयर वर्कशॉप की कार्यप्रणाली और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) – कुर्ला स्टेशन के बीच 5वीं और 6वीं लाइन के निर्माण” विषय पर जानकारी दी.
#watch | दिल्ली: संसद की लोक लेखा समिति की बैठक के बाद सांसद रवाना हुए। समिति के अध्यक्ष – कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल और अन्य लोग बैठक में शामिल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
आज की बैठक में रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रतिनिधियों ने समिति को C&AG (अनुपालन लेखा परीक्षा) रिपोर्ट संख्या 2/2025 के… pic.twitter.com/z5ouqDoUpu
दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली देहात के 111 गांवों में PNG आपूर्ति का उद्घाटन किए जाने पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- ‘जनता को इससे बहुत फायदा होगा. मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतिम गांव ओचंदी तक CNG पहुंच चुकी है… मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी, उनके विजन, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं… बचे हुए गांवों में भी 6 महीने बाद CNG पहुंचेगी जिससे अन्य लोग भी लाभान्वित होंगे.’
#watch | दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली देहात के 111 गांवों में PNG आपूर्ति का उद्घाटन किए जाने पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “जनता को इससे बहुत फायदा होगा। मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतिम गांव ओचंदी तक CNG पहुंच चुकी है… मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी, उनके विजन, दिल्ली के… pic.twitter.com/327ICY7JsA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
भारतीय वायु सेना (IAF) के जवानों ने श्रीनगर एयर बेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत के दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.
#watch जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना (IAF) के जवानों ने श्रीनगर एयर बेस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत के दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। pic.twitter.com/wBoux3nltQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने पर JDU सांसद संजय झा ने कहा- ‘…क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है?… उन्हें प्रशासन द्वारा दरभंगा के टाउन हॉल क्लब में बैठक करने की अनुमति दे दी गई थी… कांग्रेस जहां के लिए अनुमति मांगी थी वहां के लिए अनुमति दे दी गई… राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं. बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है…’
#watch | पटना: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने पर JDU सांसद संजय झा ने कहा, “…क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है?… उन्हें प्रशासन द्वारा वहां(दरभंगा के) टाउन हॉल क्लब में… pic.twitter.com/RPqXfGgiwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
पलवल (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीमापार से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाले सेना के लांस नायक दिनेश कुमार के पैतृक गांव पहुंचे.
#watch पलवल (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सीमापार से हुई गोलीबारी में जान गंवाने वाले सेना के लांस नायक दिनेश कुमार के पैतृक गांव पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
उन्होंने कहा, “… मैं इस पवित्र स्थल पर दिनेश जी और उनके परिवार को नमन करने आया हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि… pic.twitter.com/vTJdATa1U9
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने श्रीनगर का दौरा किया. वह श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुविधाओं की समीक्षा करेंगे. वह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और चर्चा करने के लिए जम्मू हवाई अड्डे का भी दौरा करेंगे.
#watch जम्मू-कश्मीर: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने श्रीनगर का दौरा किया। वह श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। वह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और चर्चा करने के लिए जम्मू हवाई अड्डे का भी दौरा करेंगे। pic.twitter.com/IAX0g9GRvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
बिहार: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा- ‘राहुल गांधी जद्दोजहद और तहरीक के इंसान हैं… वे संघर्षशील इंसान हैं जो किसी आंधी-तूफान के आगे रुकते नहीं हैं. हमने प्रयास किया था कि हमें जाने दिया जाए क्योंकि हम वहां केवल संवाद करेंगे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया…’
#watch दरभंगा, बिहार: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, “राहुल गांधी जद्दोजहद और तहरीक के इंसान हैं… वे संघर्षशील इंसान हैं जो किसी आंधी-तूफान के आगे रुकते नहीं हैं। हमने प्रयास किया था कि हमें जाने दिया जाए क्योंकि हम वहां केवल संवाद करेंगे लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया…” pic.twitter.com/nt5ESsUI4T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/EApgO2ruv7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बादामी बाग छावनी में जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. रक्षा मंत्री ने यहां जवानों को संबोधित किया.
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बादामी बाग छावनी में जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। रक्षा मंत्री ने यहां जवानों को संबोधित किया। #operationsindoor pic.twitter.com/ga0ZBSASpq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा यात्रा में कहा- ‘जिस तरह पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, उसके जवाब में हमने उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हमने देखा कि इन्होंने लगातार हम पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वे सभी असफल रहे… प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें अगर कोई आंख दिखाएगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे…’
#watch जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने तिरंगा यात्रा में कहा, “जिस तरह पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, उसके जवाब में हमने उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमने देखा कि इन्होंने लगातार हम पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वे सभी असफल… pic.twitter.com/33wKjXmJYM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.
#watch जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।#operationsindoor pic.twitter.com/TFhrCEIjWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है. अभी आपने सुना ही होगा, कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया. वहीं, दूसरी तरफ हमारा देश है, कि हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को फंड देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सकें.’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने… pic.twitter.com/wzL519YDsE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है. 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है. आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. पहलगाम में आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भारत के माथे पर चोट पहुंचाने का काम किया, भारत की सामाजिक एकता को तोड़ने का प्रयास किया गया…’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 35-40 वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर… pic.twitter.com/Kvt82QS2vw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया. आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा. आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं. लेकिन आपने, जोश भी रखा, होश भी रखा और सूझबूझ के साथ दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया है.’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आपकी उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं, जिसने दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर दिया। आपने जिस तरीके से, सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को धवस्त किया, दुश्मन उसे कभी भूल नहीं पायेगा। आमतौर पर लोग जोश में होश… pic.twitter.com/PGbE4PYNtJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मैं अभी भले ही आपका रक्षा मंत्री हूं लेकिन उससे पहले तो भारत का नागरिक हूं. रक्षा मंत्री के साथ-साथ, मैं आज, भारत के नागरिक के रूप में भी आपका आभार प्रकट करने आया हूं.’
#watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं I हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया… pic.twitter.com/AFapmVcIET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण किया.
पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे. बिहार कांग्रेस के दावों के अनुसार, दरभंगा जिला प्रशासन ने उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी.
#watch पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश के बावजूद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। बिहार कांग्रेस के दावों के अनुसार, दरभंगा जिला प्रशासन ने उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी। pic.twitter.com/V61LOlUZ4i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दरभंगा, बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- ‘… आपको एक साथ खड़ा होना है… बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है… हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी… वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं…’
#watch दरभंगा, बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “… आपको एक साथ खड़ा होना है… बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति… pic.twitter.com/Nme7Afi8ZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दरभंगा, बिहार: पुलिस ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की.
#watch दरभंगा, बिहार: पुलिस ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की। pic.twitter.com/AVEaKTiQnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
J-K के कई जिलों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने किया स्वागत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की
#watch | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/tYmSP46aIQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई
पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लगी भीषण आग, आग पर पाया गया काबू
दिल्ली | पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में लगी भीषण आग, आग पर पाया गया काबू#delhi #fire #fireaccident #gurugovindsingh pic.twitter.com/aIYFNucoQP
— Vistaar News (@VistaarNews) May 15, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर घिरे MP के मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘संवैधानिक पद पर बैठे हैं जिम्मेदारी समझिए, मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं?’
कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर घिरे MP के मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई फटकार
उज्जैन: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
#watch | उज्जैन: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/HYrJ7P7lGs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- ‘इस मामले में (मध्य प्रदेश) हाई कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उससे न केवल मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास और सम्मान को बहाल किया है… मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि यह ऐसा मामला हैं जिसमें विलंब की गुंजाइश नहीं है. तत्काल उन्हें (कुंवर विजय शाह) मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें…’
#watch | उत्तर प्रदेश | कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “इस मामले में (मध्य प्रदेश) हाई कोर्ट ने जो निर्देश दिए हैं उससे न केवल मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का भारतीय न्याय व्यवस्था में विश्वास और… pic.twitter.com/pIaWxq6WsM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 14 मई को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 14 मई को दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
(वीडियो सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/0h3JuZZXFB
दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया.
#watch | दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “…पीएम मोदी का विज़न था जिस पर रेखा गुप्ता काम कर रही हैं। साल 2025 के अक्टूबर महीने… pic.twitter.com/KOVHmlLqaC
दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया.
#watch | दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “आज एक संयुक्त निरीक्षण किया गया…हमने देखा कि यहां काम कैसा चल रहा है क्योंकि हमने दिल्ली की जनता से स्वच्छ… https://t.co/vtdjKyq9rb pic.twitter.com/Qqm87Mli7t
चंद्रमा पर बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, चीन ने रूस के साथ की डील
चंद्रमा पर बनेगा न्यूक्लियर पावर प्लांट, चीन ने रूस के साथ की डील#moon #nuclearpowerplant #russia #china pic.twitter.com/VoaOCk6ncL
— Vistaar News (@VistaarNews) May 15, 2025
लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया- ‘आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है… दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई… जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में करीब 70 लोग सवार थे.’
#watch उत्तर प्रदेश: लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, “आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है… दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई… जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए… https://t.co/bXLHjrYEnS pic.twitter.com/QXzeqQUv7c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
महाराष्ट्र: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के विधायक मुरजी पटेल के नेतृत्व में 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मांग की गई कि हवाई अड्डा तुर्की की कंपनी सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज के साथ अपने संबंध समाप्त कर दे.
#watch मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के विधायक मुरजी पटेल के नेतृत्व में 13 मई को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मांग की गई कि हवाई अड्डा तुर्की की कंपनी सेलेबी एनएएस एयरपोर्ट… pic.twitter.com/vdWqUPKRP1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि 9 मई को हुई गोलाबारी में इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा है.
#watch जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की।… pic.twitter.com/FuaTDk2K2o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर का करेंगे दौरा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 15 मई को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/iSlxc4Bfwe
हैदराबाद, तेलंगाना: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई
#watch हैदराबाद, तेलंगाना: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/9hiMelLtTh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
त्राल में एनकाउंटर में मारे गए जैश के 3 आतंकी, इलाके में ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#watch जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/talGFv8Nkr
उत्तर प्रदेश: सभी प्रमुख युद्धों और आतंकवादी अभियानों में भारतीय सेनाओं और अन्य भारतीय नायकों की विजय गाथाएं मुरादाबाद नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे युद्ध संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएंगी.
#watch उत्तर प्रदेश: सभी प्रमुख युद्धों और आतंकवादी अभियानों में भारतीय सेनाओं और अन्य भारतीय नायकों की विजय गाथाएं मुरादाबाद नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे युद्ध संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएंगी। pic.twitter.com/3eWgS7WCpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
