Vistaar NEWS

अमृतसर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 23, DSP-SHO हुए सस्पेंड

Amritsar

अमृतसर

Punjab News: पंजाब में अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौतों का आंकड़ा अब 23 तक पहुंच गया है. प्रशासन ने इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि DSP (मजीठा) अमोलक सिंह और मजीठा के SHO सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को सस्पेंड किया गया है.

इस मामले में दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि भंगाली कलां, पातालपुरी, मरारी कलां, थ्रेवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला गांवों में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हुई है. छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया.

भारत-पाक सीजफायर के बाद आज मोदी कैबिनेट की बड़ी और अहम बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी CCS की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक के बाद ही CCS की बैठक होगी.

मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद ये CCS की तीसरी मीटिंग हैं. आज होने वाली बैठकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सीजफायर के बाद के हालातों पर चर्चा हो सकती है.

वहीं इससे पहले होने वाली मोदी कैबिनेट की मीटिंग में विपक्ष द्वारा बार-बार संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है. कैबिनेट बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे, जबकि CCS की बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवल हिस्सा लेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

7 दिनों बाद फिर से शुरू हुई माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा

निधि तिवारी

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: साहिबाबाद फल मंडी के एक फल व्यापारी ने कहा- ‘मीडिया के माध्यम से पता चला कि तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. तुर्की से हमारे सेब का करीब 1200 से 1400 करोड़ का व्यापार होता है… अगर तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है मतलब इन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है. हमने तुर्की से अपने व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है…’

निधि तिवारी

भारत में अवैध रूप से रह रहे और पिछले कुछ दिनों में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों का पहला जत्था आज जोधपुर लाया गया. उन्हें बांग्लादेश भेजा जा रहा

निधि तिवारी

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- ‘भारत बदल गया है. यह 21वीं सदी का भारत है जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं… उन्होंने खुली चेतावनी दी है कि जो हमारी शांति भंग करेगा और अराजकता पैदा करेगा, हम उसे मिटा देंगे…’

निधि तिवारी

दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके को वापस न लेने के लिए देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा- ‘हमारे सैनिकों ने दुश्मन को हराने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. यह कश्मीर को वापस लेने का समय था. युद्ध विराम पर सहमत होकर आपने देश के साथ विश्वासघात किया है.’

निधि तिवारी

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राजस्थान के झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों में जलापूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की.

निधि तिवारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बुलेट प्रूफ व्हीकल को किया गया शामिल

निधि तिवारी

पुंछ (जम्मू-कश्मीर): PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुंछ का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की

किशन डंडौतिया

बीएसएफ जवान पूर्ण कुमार शॉ की भारत वापसी पर रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा, “मानवीय दृष्टिकोण से ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार करने वाले सैनिकों को उनके देश वापस भेजा जाता है. इसे इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.”

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान द्वारा बीएसएफ जवान पूर्ण कुमार शॉ को भारत को सौंपे जाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “यह स्वागत योग्य बात है. इससे पता चलता है कि संघर्ष विराम का ज़मीन पर कुछ असर हो रहा है… पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह कहता कुछ है और करता कुछ और है.”

किशन डंडौतिया

पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, पुणे के मसाला एवं सूखे मेवे एसोसिएशन ने तुर्की से खुबानी और हेज़लनट्स के आयात का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

निधि तिवारी

TRT World का एक्स अकाउंट भारत में हुआ बैन

निधि तिवारी

उरी, बारामूला: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘यहां 2-3 दिन बेरहमी से नागरिक इलाकों में गोलीबारी हुई. ऐसा लग रहा था जैसे सीमा पार से जानबूझकर कोशिश की जा रही थी कि ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को इसकी चपेट में लाया जाए. अब सीजफायर हो गया है. 2 दिनों से LoC खामोश है. हमारी कोशिश है कि हम उन तमाम घरों तक पहुंचे जहां नुकसान हुआ है. नुकसान का हम मुआयना करें और राहत पहुंचाना शुरू करें. काम शुरू हो गया है इसमें कुछ दिन लगेंगे. लेकिन हम लोगों को दोबारा खड़ा कर लेंगे.’

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को सौंपे जाने पर कहा- ‘उन्हें काफी दिनों से पाकिस्तानी सेना ने कैद किया हुआ था. मैं समझता हूं कि उन्हें तत्काल छुड़ाना चाहिए था मगर वे आज छूटे और मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने बहुत ही कड़ा कदम उठाया है. कई सालों से पाकिस्तान की घुसपैठ चल रही थी और कश्मीर में गोलीबारी करना हमेशा चलता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को हड़बड़ा दिया है… हमारी सेना ने सबक सिखाया है. बार-बार अगर पाकिस्तान इस तरह की हरकत करता रहेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा… पाकिस्तान अगर शांति चाहता है तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और PoK हमारे हवाले करना चाहिए…’

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ जन शिकायतों पर समीक्षा बैठक की

निधि तिवारी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ऊटी के सरकारी अस्पताल का दौरा किया

निधि तिवारी

अमृतसर में अटारी बॉर्डर से BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के भारत लौटने की पहली वीडियो सामने आई. कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: 13 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुक्रू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए.


निधि तिवारी

आज सुबह 10:30 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर BSF द्वारा पाकिस्तान से वापस लाया गया. कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था: BSF

निधि तिवारी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना आ गया है. बिहार के सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया, तो मुझे पता चला कि उनका पार्थिव शरीर आज आएगा. इसलिए हम यहां आए हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हम सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए आभारी हैं…’

निधि तिवारी

चीनी प्रचार मीडिया आउटलेट ‘ग्लोबल टाइम्स’ का ‘X’ अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया

निधि तिवारी

पटना, बिहार: पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘अगर कोई हमारे घर में आतंक मचाए, तो क्या भारत ने चूड़ियां पहन रखी हैं? प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, तो हम उसके घर में घुसकर उसे मारेंगे, जैसे हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है.’

निधि तिवारी

भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें CJI

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज हाउस श्रीनगर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद वे मक्का, सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहे हैं. श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई 2025 को रवाना हुआ था.

निधि तिवारी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज द्वारा चलाई जा रही बाइक पर सवार होकर भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का नेतृत्व किया.

निधि तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ में शामिल हुए.

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ पर कहा- ‘मैं अपनी और उत्तराखंड की जनता की ओर से हमारे भारतीय सशस्त्र बल के जवानों का अभिनंदन करता हूं, प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं… 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. जिस तरह से हमारे 26 पर्यटकों को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर मार डाला… उसी हमले का जवाब देते हुए हमारी सेना ने अभूतपूर्व साहस दिखाया और आतंकवाद और उसके आकाओं को बता दिया कि भारत की बेटियों के सिंदूर पर आंख उठाने का क्या नतीजा होता है.’

निधि तिवारी

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: सांबा में लोगों का दैनिक कार्य जारी है, शहर में स्थिति सामान्य है. कल रात को जम्मू, सांबा, अखनूर और कठुआ में ड्रोन देखे जाने के बाद रात भर कोई ड्रोन नहीं देखा गया.

निधि तिवारी

पंजाब: फिरोजपुर में लोग अपने दैनिक काम-काज में लगे हुए हैं, बच्चे सामान्य रूप से स्कूल जा रहे हैं. शहर में स्थिति सामान्य है. कल रात यहां ड्रोन या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली.

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली जा रही है.


Exit mobile version