India-AFG: पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ दुनिया के कई देश खड़े हुए थे. इसमें अफगानिस्तान भी शामिल था. अफगान ने भारत का समर्थन किया था. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत भारत और तालिबान सरकार के बीच नए कूटनीतिक संबंधों का आगाज के रूप में देखा जा सकता है.
दोनों देशो के बीच यह पहली आधिकारिक मंत्री स्तरीय बातचीत थी. जयशंकर ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए तालिबान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने इसे भारत के प्रति एकजुटता का प्रतीक बताया. इस बातचीत को भारत की कूटनीतिक रणनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर भारत-पाकिस्तान तनाव के संदर्भ में, क्योंकि तालिबान ने पाकिस्तान के प्रचार को खारिज करते हुए भारत का समर्थन किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बातचीत भारत-अफगान संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक कदम है. जयशंकर ने अफगान नागरिकों के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता पर जोर दिया और विकास के लिए निरंतर सहयोग का भरोसा दिलाया. हालांकि, भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दी है.
असम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक प्रचंड जीत असम की जनता ने भाजपा और हमारे गठबंधन को स्थानीय चुनाव में प्रदान की है, एक नया कीर्तिमान और एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में असम ऐसे ही प्रगति और विकास के पथ पर आगे चलेगा.’
#watch गुवाहाटी, असम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक प्रचंड जीत असम की जनता ने भाजपा और हमारे गठबंधन को स्थानीय चुनाव में प्रदान की है, एक नया कीर्तिमान और एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है…मैं… pic.twitter.com/Of9dU3ft5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
बिहार: पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक पर एलजेपी-रामविलास नेता अरुण भारती ने कहा- ‘आज की कार्यकारिणी में पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से 10 प्रस्ताव लाए गए थे जिस पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने इसे पास किया है. सबसे प्रमुख हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है.’
#watch पटना, बिहार: पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक पर एलजेपी-रामविलास नेता अरुण भारती ने कहा, “आज की कार्यकारिणी में पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से 10 प्रस्ताव लाए गए थे जिस पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी ने इसे पास किया है। सबसे प्रमुख हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास… pic.twitter.com/EsPR3xtGOH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया
#watch दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
(सोर्स: HMO) pic.twitter.com/j40yHI2rEp
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में OUAT चिपिलिमा कृषि महाविद्यालय के नए अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया.
#watch संबलपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में OUAT चिपिलिमा कृषि महाविद्यालय के नए अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/tbbkegHaGQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
भुज, कच्छ (गुजरात): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय का दौरा किया
#watch भुज, कच्छ (गुजरात): केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय का दौरा किया। pic.twitter.com/GbvAWS9r1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘इस संग्रहालय को देखने का अवसर मुझे पहली बार प्राप्त हुआ है. जो कुछ भी मैंने यहां देखा है वो मेरे लिए अद्भुत और प्रेरणादायक है. यह संग्रहालय देश का ही नहीं बल्कि विश्व का एक गौरव है. 2001 में गुजरात में जो भूकंप आया था उसमें हताहत हुए लोगों की स्मृति में यह स्मृतिवन बना है… इसे UNESCO की भी एक सूची में शामिल किया गया है…’
#watch भुज, कच्छ (गुजरात): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस संग्रहालय को देखने का अवसर मुझे पहली बार प्राप्त हुआ है। जो कुछ भी मैंने यहां देखा है वो मेरे लिए अद्भुत और प्रेरणादायक है। यह संग्रहालय देश का ही नहीं बल्कि विश्व का एक गौरव है। 2001 में गुजरात में जो भूकंप आया था… https://t.co/XhHPfy5bX9 pic.twitter.com/npcmgyj4QP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर दिए गए हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा- ‘मैं समझती हूं कि भारत एक संस्कारवान देश रहा है. महिलाओं, बेटियों के लिए भारत में एक बहुत विशेष स्थान है… उनकी पार्टी को, INDI गठबंधन को इस पर कोई सफाई ना देते हुए सीधा माफी मांगनी चाहिए… INDI दलों के कई नेताओं ने पहले भी बहुत सारे गलत बयान दिए हैं… उनको माफी मांगनी चाहिए…’
#watch दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर दिए गए हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, “मैं समझती हूं कि भारत एक संस्कारवान देश रहा है। महिलाओं, बेटियों के लिए… pic.twitter.com/XIPuMQsqK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं के लिए बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (BSRTC) की गुलाबी बसों के एक बैच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी एजेंसियों की सटीक खुफिया जानकारी और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अनूठा प्रतीक है: गृह मंत्रालय
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘भारत इतनी सारी संस्कृतियों, भाषाओं और राज्यों से मिलकर बनता है और दिल्ली भारत की एक प्रतिमूर्ति के रूप में स्थापित है, जहां हर राज्य के लोग रहते हैं. आज सिक्किम दिवस है. सिक्किम के भी सैकड़ों लोग दिल्ली में रहते हैं. मैं दिल की गहराई से सिक्किम के लोगों को सिक्किम दिवस की बधाई देती हूं. दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाने का हमारा प्रयास है. यह राज्य दिल्ली के भी अभिन्न अंग हैं और यहां से आने वाले लोगों का दिल्ली को गति देने में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि दिल्ली सरकार अपने सिक्किम के सभी ऐसे लोगों का पूरा ध्यान रखेगी जो दिल्ली के निवासी हैं.’
#watch | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “भारत इतनी सारी संस्कृतियों, भाषाओं और राज्यों से मिलकर बनता है और दिल्ली भारत की एक प्रतिमूर्ति के रूप में स्थापित है, जहां हर राज्य के लोग रहते हैं। आज सिक्किम दिवस है। सिक्किम के भी सैकड़ों लोग दिल्ली में रहते हैं। मैं दिल की… https://t.co/pkYUMIgAfx pic.twitter.com/6ER1UTkhf7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को 25% DA (महंगाई भत्ता) देने का निर्देश दिया है.
#watch | सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य सरकार के कर्मचारियों को 25% DA (महंगाई भत्ता) देने का निर्देश दिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “मैं इसका स्वागत करता हूं… ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने पहले दिन से ही… pic.twitter.com/LkUA02t9tN
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘ये परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं. देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के सूचक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही वे संविधान के नियमों को मानने वाले लोग हैं… ये लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता की भूमिका में हैं, अभिनेता बनने की कोशिश में वे संविधान का मजाक उड़ाते हैं. उन्हें समय पर अनुमति मांगनी चाहिए थी और अगर नहीं मिली तो बात करनी चाहिए थी लेकिन वे (राहुल गांधी) बिहार आएंगे फिल्म देखने. पूरे देश में कहीं फिल्म नहीं देखेंगे, उन्हें यहां वोट की राजनीति करनी है, चुनाव का मौसम है इसलिए आए हैं… देश की जनता, बिहार की जनता, सब समझती है कि ये चुनावी नौटंकीबाज लोग हैं…’
#watch | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “ये परिवारवाद की जमींदारी के युवराज हैं। देश के विपक्ष के नेता और बिहार के विपक्ष के नेता दोनों अराजकता के सूचक हैं, न तो वे लोकतंत्र में विश्वास करते… pic.twitter.com/sdQJrUl0iw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से बातचीत की. इस दौरान भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
#watch | गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से बातचीत की। इस दौरान भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। pic.twitter.com/zKYfPZ8Wz0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद और कपिल मिश्रा सिक्किम के राज्य दिवस समारोह में शामिल हुए.
#watch | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद और कपिल मिश्रा सिक्किम के राज्य दिवस समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/Lhdl1qtFA1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है. पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23 मिनट काफी थे…आपने दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं, उन मिसाइलों की गूंज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, पूरी दुनिया ने सुनी. वह गूंज आपके शौर्य और पराक्रम की थी…’
#watch | गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयर बेस पर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा था…ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उस पर सभी भारतीयों को गर्व है। पाकिस्तानी धरती पर आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए 23… pic.twitter.com/NV6jyN7h7C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है… आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए… आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है.’
#watch | भुज, गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है… आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने… pic.twitter.com/S5QBnlVdlQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
भुज, गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं, मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.’
#watch | भुज, गुजरात: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक… pic.twitter.com/sRGCYppopf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज पहुंचे. वह भुज एयरफोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं से बातचीत करेंगे. उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी यहां पहुंचे हैं.
#watch | Gujarat: Defence Minister Rajnath Singh arrives in Bhuj. He will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Chief Marshal AP Singh has also arrived here with him. pic.twitter.com/wTNQL5i0yK
— ANI (@ANI) May 16, 2025
48 घंटे में लश्कर के छह आतंकवादी ढेर किए- भारतीय सेना
#watch | Srinagar | On anti-terror operations in Kelar & Tral areas, Maj Gen Dhananjay Joshi, GOC V Force, says, “On 12th May, we got information on the possible presence of a terrorist group in the higher reaches in Kelar. On the morning of 13th May, on detection of some… pic.twitter.com/Pg8M6dIxIP
— ANI (@ANI) May 16, 2025
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- ‘आज हुबली में भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है… यह संदेश देने के लिए कि हम सब उनके साथ हैं, यहां के नागरिकों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया है…’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज (गुजरात) के लिए रवाना हुए, जहां वह भुज वायुसेना स्टेशन पर वायु योद्धाओं से बातचीत करेंगे. वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ हैं.
#watch | Defence Minister Rajnath Singh leaves for Bhuj (Gujarat) where he will interact with Air Warriors at Bhuj Air Force Station. Air Force chief Air Marshal AP Singh is also with him. pic.twitter.com/NyxE9eGHTW
— ANI (@ANI) May 16, 2025
मुंडका इलाके में एक केमिकल गोदाम में लगी आग को फायर टेंडर द्वारा पूरी तरह बुझा दिया गया है.
#watch दिल्ली: मुंडका इलाके में एक केमिकल गोदाम में लगी आग को फायर टेंडर द्वारा पूरी तरह बुझा दिया गया है। pic.twitter.com/LjR0p1vCiO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा- टनई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए रवाना हो रहा हूं. भुज वायुसेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊंगा- एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि के रूप में की थी.’
Leaving New Delhi for Bhuj (Gujarat). Looking forward to interact with our courageous Air Warriors at Bhuj Air Force Station.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
Also, I shall be visiting Smritivan – a memorial and museum envisioned by PM Shri @narendramodi as a tribute to those who lost their lives in the 2001…
चेन्नई के एक दम्पति सुदर्शन और विथिया पिछले 15 वर्षों से अपने घर की छत पर तोते, कबूतर और घरेलू गौरैया को दाना खिला रहे हैं, जिससे यह आगंतुकों के लिए एक बेहतरीन स्थान बन गया है.
#watch | तमिलनाडु: चेन्नई के एक दम्पति सुदर्शन और विथिया पिछले 15 वर्षों से अपने घर की छत पर तोते, कबूतर और घरेलू गौरैया को दाना खिला रहे हैं, जिससे यह आगंतुकों के लिए एक बेहतरीन स्थान बन गया है। pic.twitter.com/9dxjvqQ7bC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
चीन में आज सुबह 06:29:51 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
चीन में आज सुबह 06:29:51 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी pic.twitter.com/3hJvaN7wMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है, श्री अरबिंदो मार्ग के आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है
#watch | दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है, श्री अरबिंदो मार्ग के आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
(वीडियो AIIMS, श्री अरबिंदो मार्ग से है।) pic.twitter.com/amKoOLFb3H
जम्मू-कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध से है। बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा
#watch | जम्मू-कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध से है। बांध का एक गेट खुला हुआ दिखाई दे रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
(वीडियो सुबह 7.30 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/tDy9sOWXTX
