Vistaar NEWS

”हम घर में घुसकर मारेंगे”, आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले पीएम मोदी- ऑपरेशन सिंदूर अब भारत का न्यू नॉर्मल

PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi in Adampur Air Base: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पीएम मोदी मंगलवार को जवानों से मिलने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर एयर फोर्स के जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की.पीएम ने सेना के जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों से बात करते हुए कहा कि पूरे देश को आप सब पर गर्व है.

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की जय की ताकत दुनिया ने देखी. आकाश से पाताल तक भारत माता की जयघोष गूंजता है. भारत माता की जय हर सैनिक की शपथ है, देश के हर नागरिक की आवाज है. पीएम ने कहा कि भारत माता की जय से दुश्मन कांप जाते हैं.

भारत माता की जय से दुश्मन कांप जाते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत मां के सैनिक भारत मां की जय बोलता है तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं. जब हमारे ड्रोन्स दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं. जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने तक पहुंचती हैं, तब दुश्मन को सुनाई देता है भारत माता की जय. जब हम रात के अंधेरे में भी सूरज उगा देते हैं, तब दुश्मन को दिखाई देता है भारत माता की जय. जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तब आकाश से पालात तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय.

पीएम मोदी ने आदमपुर बेस से संबोधन के दौरान सेना के जवानों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “आप सभी ने कोटि कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया है. हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आपने इतिहास रच दिया है. मैं आज सुबह सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने के लिए आया हूं. जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तब धरती धन्य हो जाती है. जब वीरों के दर्शन मिलते हैं तब जीवन धन्य हो जाता हूं. इसीलिए सुबह सुबह यहां आपके दर्शन करने पहुंचा हूं.”

सेना के जवानों को किया सैल्यूट

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तब उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने सभी शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरुगोविंद सिंह की भी धरती है. गुरुगोविंद सिंह ने कहा कि सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन से मैं बाज लड़ाऊं तबै गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊं. अधम के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है.

निर्दोषों का खून बहाने का अंजाम महाविनाश होगा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिप कर आए थे लेकिन वो भूल गए उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होता- तबाही. भारत के निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- महाविनाश. जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे यह आतंकी बैठे उस पाकिस्तानी सेना को भी भारत की एयरफोर्स, सेना और नेवी ने धूल चटा दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है, पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स और हमारी मिसाइलें, उनके बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी.

पीएम मोदी ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई पंक्तियों को दोहराते हुए कहा,

“कौशल दिखलाया चालों में
उड़ गया भयानक भालों में
निर्भीक गया वो ढालों में
सरपट दौड़ा करवालों में…”

पीएम मोदी ने कहा कि यह पंक्तियां आज से आधुनिक भारतीय हथियारों पर फिट बैठती हैं. मेरे वीर साथियों ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है. देश को एकता के सूत्र में बांधा है. आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. आपने वो किया जो अभूतपूर्व और अकल्पनीय है.

भारतीय सेना ने पाक की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया- पीएम

उन्होंने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप आतंक के अड्डों को टार्गेट किया. सिर्फ बीच-पचीस मिनट के भीतर सीमा पार लक्ष्यों को भेदना यह सिर्फ एक मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है. आपकी स्पीड और सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का बक्का रह गया. उसको पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंक के हेडक्वार्टर को हिट करने का था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची. मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना, उसका जवाब दे दिया.

पंजाब के अमृतसर में मौत का कोहराम मचा हुआ है. यहां जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 की हालत गंभीर बनी है. सभी का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. ये पूरा मामला अमृतसर के मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव का है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया- ‘यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है. हमें रात से सूचना मिल रही थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है. अपराधियों को पकड़ लिया गया है. 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है. 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

Kamal Tiwari

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मैनपॉवर के साथ ही मशीन का कोऑर्डिनेशन अद्भुत रहा है. भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हों, या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म हो, इनको एस-400 जैसे आधुनिक सशक्त डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है. एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुकी है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी बोले- हमें आप पर गर्व है

पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की लाख कोशिश के बावजूद हमारे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर आंच तक नहीं आयी. मुझे आप सब गर्व है. बॉर्डर पर तैनात हर सैनिक को इस ऑपरेशन का श्रेय जाता है. आज हमारे नई तकनीति का ऐसा सामर्थ है जिसका पाकिस्तान मुकाबला नहीं कर सकता. बीते दशक में एयरफोर्स सहित हमारी सभी सेनाओं के पास दुनिया कि श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पहुंची है. नई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी उतनी बड़ी होती हैं.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का एक एक क्षण भारत की सेनाओं के सामर्थ की गवाही देता है. सेनाओं को कोऑर्डिनेशन वाकई शानदार था. आर्मी हो, नेवी हो या एयरफोर्स सबका तालमेल बहुत जबरदस्त था. नेवी ने समुद्र पर अपना दबदवा बनाया, सेना ने बॉर्डर ने मजबूती दी और वायुसेना ने अटैक भी किया और डिफेंड भी किया. बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है. अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. यह जवाब अपनी शर्तों पर, अपनेतरीके से देंगे. यह जवाब अपनी शर्तों पर अपने तरीके से देंगे. इस निर्णय की आधारशिला, इसके पीछे छिपा विश्वास आपका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता. आपका हौसला, ये जुनून, ये जज्बा ऐसे ही बरकरार रखना है. हमें लगातार मुस्तैद रहना है. हमें तैयार रहना है. हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है, ये शांति चाहता है लेकिन मानवता पर हमला होता है तो भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं.

पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं.

दूसरा – कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा.

तीसरा – आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.

दुनिया भी भारत के इस नए रूप को समझते आगे बढ़ रही है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है, पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स और हमारी मिसाइलें, उनके बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई पंक्तियों को दोहराते हुए कहा,

“कौशल दिखलाया चालों में

उड़ गया भयानक भालों में

निर्भीक गया वो ढालों में

सरपट दौड़ा करवालों में…”

पीएम मोदी ने कहा कि यह पंक्तियां आज से आधुनिक भारतीय हथियारों पर फिट बैठती हैं. मेरे वीर साथियों ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है. देश को एकता के सूत्र में बांधा है. आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. आपने वो किया जो अभूतपूर्व और अकल्पनीय है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंक के हेडक्वार्टर को हिट करने का था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची.मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना, उसका जवाब दे दिया.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप आतंक के अड्डों को टार्गेट किया. सिर्फ बीच-पचीस मिनट के भीतर सीमा पार लक्ष्यों को भेदना यह सिर्फ एक मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है. आपकी स्पीड और सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का बक्का रह गया. उसको पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत का श्रेय बॉर्डर पर तैनात हर सैनिक को जाता है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए, 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होता- तबाही. भारत के निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- महाविनाश. जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे यह आतंकी बैठे उस पाकिस्तानी सेना को भी भारत की एयरफोर्स, सेना और नेवी ने धूल चटा दी है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिप कर आए थे लेकिन वो भूल गए उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है. आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एयरबेस के साथ ही उनके नापाक इरादे भी ध्वस्त हो गए.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा. हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही. आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ और ऋणी है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम रात के अंधेरे में भी सूरज उगा देते हैं, तब दुश्मन को दिखाई देता है भारत माता की जय. जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं, तब आकाश से पालात तक एक ही बात गूंजती है-भारत माता की जय.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमारे ड्रोन्स दुश्मन के किले की दीवारों को ढहा देते हैं. जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने तक पहुंचती हैं, तब दुश्मन को सुनाई देता है भारत माता की जय.

निधि तिवारी

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए. वायुसेना कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की.

निधि तिवारी

अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत पर ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया- ‘पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है. हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी… DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है.’

निधि तिवारी

कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘… यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है… यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं… हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे… सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो. अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए…’

निधि तिवारी

कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है.

निधि तिवारी

मणिपुर: BSFकांस्टेबल दीपक चिंगाखम के परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. दीपक चिंगाखम 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए.

निधि तिवारी

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सेना के जवान मुरली नाइक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्होंने 9 मई को नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से गोलाबारी के दौरान अपनी जान दे दी थी.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पर अधिकारियों के साथ बैठक की

निधि तिवारी

शोपियां, जम्मू-कश्मीर: आज आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप 3 कट्टर आतंकवादी मारे गए. अभियान जारी है: भारतीय सेना

निधि तिवारी

राजस्थान सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कल देश के नाम जो संदेश दिया, उसमें उन्होंने साफ कहा है कि हम आतंकवाद का खात्मा करके रहेंगे. जो देश आतंकी गतिविधियों को पनपाएगा, हम उसके खिलाफ रहेंगे… साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का जो दृढ़ निश्चय है, वे उसे पूरा करके रहेंगे… उन्होंने साफ कहा है कि सीजफायर एक स्थगित कार्रवाई है लेकिन इसके बाद भी यदि पाकिस्तान शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो हम युद्ध की ओर जाएंगे…’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

निधि तिवारी

पाकिस्तान ने आखिरकार माना कि ऑपरेशन सिंदूर में उसके 11 सैनिक मारे गए. 78 घायल हुए, 6 पाकिस्तानी सेना के जवान और 5 पाकिस्तानी वायुसेना के एयरमेन

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

निधि तिवारी

J-K के शोपियां से जवानों की घेराबंदी की ये Exclusive तस्वीरें देख लीजिए ….

निधि तिवारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता CDS के साथ रक्षा मंत्रालय में समीक्षा बैठक, नेवी और इंडियन आर्मी के साथ वाइस एयर चीफ भी मौजूद

निधि तिवारी

‘प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में बता दिया कि सेना का पराक्रम नए भारत का परिचय है’- बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल 14 मई को दिल्ली में होगी

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: विराठ कोहली और अनुष्का शर्मा उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे

निधि तिवारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. CBSE कक्षा 12 के नतीजे: 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए. पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है.

निधि तिवारी

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘जिस तरीके से बार-बार पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रहा है उसकी जवाबी कार्रवाई करने के लिए देश बिल्कुल तत्पर है. हमारी सेना बिल्कुल तैयार है. हमारी कार्रवाई में आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया था. अभी वहां से हमारे नागरिकों पर हमला हो रहा है. उन देशों को ये देखना चाहिए जिन्होंने IMF का लोन दिलाया, जो देश कहते हैं कि उनके साथ व्यापार करेंगे उन्हें देखना चाहिए कि पाकिस्तान एक धूर्त देश है… पाकिस्तान अब पाकिस्तान कम रह गया है वे आतंकिस्तान बन गया है.’

निधि तिवारी

महाराष्ट्र: मुंबई लोकल में लटक कर सफर कर रहीं महिलाएं, वायरल हो रहा वीडियो

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेरा, मुठभेड़ जारी


निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त होने के बाद श्रीनगर में स्कूल फिर से खुल गए हैं

निधि तिवारी

अमृतसर (पंजाब): नकली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया- टयहां एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है. हमें रात से सूचना मिल रही थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है. अपराधियों को पकड़ लिया गया है. 5 गांवों में ऐसी घटना सामने आई है. 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.’

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर के गोलाबारी प्रभावित पुंछ में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है

निधि तिवारी

हरियाणा: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने राजेश नरवाल कल पीएम मोदी के संबोधन पर कहा- ‘PM के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया… पहलगाम हमले के खिलाफ की गई कार्रवाई बिल्कुल सही थी, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं… मैंने अपना बेटा खो दिया है और इसकी भरपाई नहीं की जा सकती… अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी…’

निधि तिवारी

राजस्थान: बाड़मेर में स्थिति सामान्य है और लोग अपने काम पर सामान्य रूप से जा रहे हैं. कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली.

निधि तिवारी

जम्मू-कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त होने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर रियासी में स्कूल पुनः खुले.

निधि तिवारी

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा- ‘जो युद्ध विराम हुआ था, लोग तरह-तरह की बातों से सरकार पर टिप्पणी दे रहे थे, इसलिए सरकार को अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया. प्रधानमंत्री ने सबके सामने सब साफ कर दिया है कि क्या स्थिति है और भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटा है… आतंकवाद के खिलाफ हमारी धारणा साफ है. पाकिस्तान के बारे में हमारी धारणा बिल्कुल साफ है. इसलिए इस पर अलग से कोई और चर्चा होने की संभावना नहीं है…यह महत्वपूर्ण था. प्रधानमंत्री ने सारी बातें साफ कर दी हैं और पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया गया. दुनिया जिस स्थिति में चल रही है, कोई भी लड़ाई नहीं चाहता है, भारत नहीं चाहता है कि लड़ाई हो… पाकिस्तान एक पागल देश है, कुछ भी करता है.’

निधि तिवारी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार ‘बड़े मंगल’ के अवसर पर लेटे हुए हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

निधि तिवारी

दिल्ली: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार ‘बड़े मंगल’ के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Exit mobile version