Vistaar NEWS

भारत में जनगणना की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में होगी आयोजित, कास्ट सेंसस भी कराई जाएगी

India

जनगणना की तारीख तय

Census: भारत सरकार ने 2027 में होने वाली राष्ट्रव्यापी जनगणना और जाति सर्वेक्षण का शेड्यूल तय कर लिया है. जनगणना दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में जनसंख्या, आयु, लिंग, शिक्षा, रोजगार और आवास जैसे आंकड़े एकत्र किए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में जाति आधारित गणना की संभावना है.

बर्फीले क्षेत्रों जैसे जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, और उत्तराखंड में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनगणना 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी. इसके बाद 1 मार्च 2027 से शुरू होगी. यह 1931 के बाद पहली बार होगा जब देशव्यापी स्तर पर जातियों की विस्तृत गणना हो सकती है.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता और सर्वोटेक के एरोल मस्क अयोध्या पहुंचे. अयोध्या एयरपोर्ट से वो सीधा राम मंदिर के लिए निकल गए. एरोल मस्क राम मंदिर पहुंचे. लेकिन इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भारत को अद्भुत देश बताया.

एरोल मस्क ने कहा- ‘भारत एक अद्भुत जगह है. जितना संभव हो सके उतने लोगों को भारत आना चाहिए. जिस देश से मैं आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय हैं. इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को जानता हूं. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं. हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं जिन पर विचार किया जा रहा है. मुझे लगता है कि भारत-अमेरिका संबंध बहुत अच्छे होंगे.’

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ से सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी हमलावर हो चुकी है. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार, 3 जून को मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान एक बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं. थोड़े से दबाव से ये डर कर भाग जाते हैं. ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए. भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं.

राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने राहुल के बयान को सेना का अपमान बताया है. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘एक तरफ भारत के द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तमाम पार्टियों के सांसद, जिसमें कांग्रेस के सांसद भी हैं, वे दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के पक्ष को गंभीरता के साथ और पूरे राष्ट्र की एकजुटता के साथ रख कर वापस आ रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के स्वघोषित, स्वनामधन्य और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निहायत ओछी, स्तरहीन बातें करके विश्व को यह बता रहे हैं.

असम में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है. राज्य के 21 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक, 1254 से अधिक गांव और 64 राजस्व सर्किल बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 12,600 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई हैं. बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में द्वारा सरकार चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक होगी जो काफी अहम मानी जा रही है.

बुधवार, 4 जून की शाम दिल्ली में सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. यह बैठक मोदी 3.0 सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है, जो 9 जून 2024 को शुरू हुआ था. यह पहली कैबिनेट बैठक है जो हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रही है.

मंत्रिपरिषद की बैठक हर तीन महीने में होती है. इस दौरान शीर्ष नौकरशाहों की मौजूदगी में प्रमुख सरकारी नीतियों के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाती है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

RCB की विक्ट्री परेड से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़, महिला समेत 3 की मौत

निधि तिवारी

एसपी हजारीबाग अंजनी अंजन ने बताया- ‘बकरीद का त्योहार है, उसे लेकर पुलिस की तैयारी हम प्रदर्शित करना चाहते हैं. इसके माध्यम से हमने लोगों को बताया है कि हम किस तरह की कार्रवाई के लिए सक्षम हैं. हमारी टीम को भी हमने ब्रीफ किया है. टीम का अभ्यास भी हो गया. जनता से सौहार्द और शांति बनाए रखने का आग्रह किया है.’

निधि तिवारी

हज़ारीबाग (झारखंड): बकरीद के त्योहार से पहले हज़ारीबाग पुलिस के द्वारा एक मॉक ड्रील का आयोजन किया गया.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- ‘… हमारे संसदीय इतिहास में पहली बार 47 दिन पहले सत्र की घोषणा की जा रही है. इसके पीछे कारण यह है कि सरकार इस विशेष सत्र की मांग से भागना चाहती है… कल 16 विपक्षी दलों ने मांग की है कि एक विशेष सत्र बुलाया जाए… पिछले 18 महीनों में पुंछ, गांदरबल और गुलमर्ग में जो हमले हुए थे, उनमें पहलगाम में क्रूर हत्या करने वाले आतंकी ही शामिल थे और वे अभी तक पकड़े नहीं गए हैं… अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप 12 बार दोहरा चुके हैं कि मेरी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हुआ है… हमारी विदेश और कूटनीति बिलकुल विफल हो चुकी है। ये सभी जनता के मुद्दे हैं…’

निधि तिवारी

एरोल मस्क ने कहा- ‘भारत एक अद्भुत जगह है. जितना संभव हो सके उतने लोगों को भारत आना चाहिए. जिस देश से मैं आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय हैं. इसलिए, मैं भारतीय संस्कृति को जानता हूं. यहां के लोग प्यार और दयालुता से भरे हुए हैं… हमारे पास कुछ स्मार्ट (व्यावसायिक) योजनाएं हैं जिन पर विचार किया जा रहा है… मुझे लगता है कि वे (भारत-अमेरिका संबंध) बहुत अच्छे होंगे…’

निधि तिवारी

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती है.

निधि तिवारी

बेंगलुरु (कर्नाटक): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) टीम के स्वागत के लिए विधान सौधा के सामने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. RCB टीम विधान सौधा के सामने विजय परेड निकालेगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने कल पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती है.

निधि तिवारी

बेंगलुरु के एक होटल में टीम के आगमन का इंतजार कर रही एक प्रशंसक ने कहा- ‘मैं आरसीबी का इंतजार कर रही हूं. मुझे खुशी है कि विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों ने मैच जीता.

निधि तिवारी

दिल्ली: NDRF के DIG मोहसेन शाहिदी ने कई पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति पर बताया- ‘पिछले 3-4 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम में जो मूसलाधार बारिश हुई है, उसकी वजह से यह स्थिति बनी है. कई जगहों पर भूस्खलन हुए हैं. बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है… हमारी NDRF की 23 टीमें सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में तैनात की गई हैं… लाचेन-लाचुंग में जो पर्यटक फंसे हुए थे उन्हें भी निकालने की कार्रवाई चल रही है. भूस्खलन के कारण कई सड़कें भी बाधित हैं… ‘




निधि तिवारी

असम: मोरीगांव जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित है.

निधि तिवारी

सिक्किम में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर, भारतीय वायु सेना के Mi-17 हेलीकॉप्टरों ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान तेजी से शुरू किया – राहत सामग्री गिराई, NDRF की टीमें भेजीं और सुदूर चाटन क्षेत्र से दो अमेरिकी नागरिकों सहित 33 फंसे हुए व्यक्तियों को निकाला: भारतीय वायु सेना

निधि तिवारी

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा- ‘आरसीबी के खिलाड़ी शाम 4 बजे विधान सौधा में आएंगे. विधान सौधा में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनका अभिनंदन करेंगे. समारोह के बाद, सीएम व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई देंगे। पूरा कार्यक्रम 45 मिनट से 1 घंटे तक चलेगा.’




निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा- ‘अंत्योदय हमारा संकल्प है. गरीबों का कल्याण हमारा कर्तव्य है. सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए बहुत बड़े काम किए हैं, जिसको हमने आपको बताया है – सीएम श्री स्कूल गरीब बच्चों को देना, गरीबों की बस्ती में शौचालय देना हो, गरीबों की बस्ती में स्नानघर देना हो, ईडब्ल्यूएस के बच्चों को 19 करोड़ रुपए का वजीफा देना, गरीब बच्चों को विदेशी भाषा सीखने के लिए लैंग्वेज लैब बनाकर देना..ये सभी कदम हमारी सरकार ने 100 दिन में पूरे किए…’

निधि तिवारी

बेंगलुरु | आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भव्य स्वागत के लिए विधान सौधा में तैयारियां चल रही हैं

निधि तिवारी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की

निधि तिवारी

कर्नाटक: आईपीएल 2025 चैंपियन आरसीबी के आगमन की प्रतीक्षा में प्रशंसक बेंगलुरु हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए. आरसीबी ने कल रात आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती.

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- ‘एक तरफ भारत के द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तमाम पार्टियों के सांसद, जिसमें कांग्रेस के सांसद भी हैं, वे दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के पक्ष को गंभीरता के साथ और पूरे राष्ट्र की एकजुटता के साथ रख कर वापस आ रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के स्वघोषित, स्वनामधन्य और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निहायत ओछी, स्तरहीन बातें करके विश्व को यह बता रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के बाद भी उनके अंदर गंभीरता और नेता प्रतिपक्ष की परिपक्वता का घोर अभाव है…’

निधि तिवारी

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यह समारोह 5 जून को राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा.

निधि तिवारी

मोहाली: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कहा- ‘जब मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते हैं तो मुझे राजनेताओं पर शर्म आती है. हमारे बारे में जनता क्या सोचती होगी?… हालांकि हिंदुस्तान की महिलाएं, हमारी माताएं-बहनें अपने पति के नाम का ही सिंदूर लगाती हैं और उन्हें उनके पति ही सिंदूर लाकर देते हैं…’

निधि तिवारी

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- ‘स्वर्ण मंदिर सिर्फ आस्था का स्थान नहीं है, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्मारक भी है… प्रधानमंत्री को दुनिया भर में संदेश देना चाहिए कि अमृतसर को ‘नो वॉर जोन’ के रूप में मान्यता दी जाए… मैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और उसके अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से अनुरोध करता हूं कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठें.. आप सिख समुदाय के प्रतिनिधि हैं, शिरोमणि अकाली दल के नहीं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे सभी बुद्धिजीवियों और पार्टियों को इकट्ठा करें और इसके लिए प्रधानमंत्री से समय लें ताकि पाकिस्तान या कोई अन्य देश हमारी आस्था को फिर से ठेस न पहुंचा सके.’

निधि तिवारी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी की हरियाणा इकाई के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे.

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.

निधि तिवारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस एमपी से मुलाकात करेंगे, जिसमें क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और रक्षा सहयोग को और मजबूत किया जाएगा. रक्षा और सुरक्षा व्यापक रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं, दोनों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं: रक्षा मंत्रालय

निधि तिवारी

मध्य प्रदेश | झाबुआ जिले के मेघनगर के पास कल देर रात सीमेंट से भरा ट्रॉली ट्रक पलट कर एक वाहन पर गिर गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए.

निधि तिवारी

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कहा- ‘AAP का इसी कारण नाश हो गया… दुनिया जानती है कि AAP बेलगाम और संस्कार विहीन पार्टी है. जितने भी AAP के नेता हैं, जिन्होंने समाजवाद और धरती पर चलने की बात की थी लेकिन फिर भी सभी सुविधाएं लीं, उन्हें दुनिया जानती है.’

निधि तिवारी

पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा- ‘…राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीतियों को लेकर केंद्र सरकार जो भी फैसले लेती रही है, JDU ने हमेशा उनका समर्थन किया है… जब इस संघर्ष के दौरान सेना के तीनों अंगों के DGMO ने नियमित प्रेस वार्ता की, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और सेना के अधिकारियों के द्वारा भी विशेष ब्रीफिंग की गई… उसके बाद मुझे नहीं लगता है कि किसी विशेष सत्र को बुलाए जाने की जरूरत है.’

Exit mobile version