भारत के एक और दुश्मन का खेल पाकिस्तान में खत्म हो गया है. जैश-ए-मोहम्मद के सीनियर कमांडर मौलाना अब्दुल अजीज इसर की मौत हो गई. मौलाना अब्दुल अजीज इसर की मौत रहस्यमय तरीके से हुई है. समनसे आई इस खबर ने आतंकी नेटवर्क तक हलचल मचा दी है. इस कुख्यात जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने भारत के खिलाफ कई बार जहर उगला था.
मौलाना अब्दुल अजीज इसर की मौत कैसे हुई, यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में मृत पाया गया, जहां जैश का मुख्यालय स्थित है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
जिससे कुल मृतकों की संख्या अब 37 हो गई है. केरल में सबसे अधिक 1,416 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और दिल्ली में 393 मामले हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने LF.7 और NB.1.8 सबवेरिएंट्स को निगरानी में रखा है. जो इस उछाल के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निगरानी बढ़ाने और अस्पतालों में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली: ग्रुप 1 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे. विदेश मंत्री प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे, जो अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद आज दिल्ली पहुंचे.
#watch | दिल्ली: ग्रुप 1 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
विदेश मंत्री प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे, जो अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद आज दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/NfL6lqPCy6
8 साल की चेस चैंपियन अन्वी दीपक का फ्लाइट में हुआ स्वागत, पश्चिमी एशियाई युवा चेस अंडर-8 में जीते थे 6 मेडल्स
8 साल की चेस चैंपियन अन्वी दीपक का फ्लाइट में हुआ स्वागत, पश्चिमी एशियाई युवा चेस अंडर-8 में जीते थे 6 मेडल्स #anvideepak #chess #chasschampionship pic.twitter.com/2qFEO0ITQE
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
हरिद्वार भूमि घोटाले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि घोटाले में दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों और एक PCS अधिकारी को निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी. इस मामले में अब तक कुल बारह लोगों को निलंबित किया जा चुका है. हरिद्वार DM कामेंद्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी और SDM अजयवीर सिंह समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है: CMO
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे. विदेश मंत्री भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे, जो अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद आज दिल्ली पहुंचे.
#watch विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
विदेश मंत्री भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे, जो अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद आज दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/9eCkqYaf9J
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा- ‘…इस विशेष युद्ध का पूरा प्रारंभिक बिंदु पहलगाम आतंकी हमला था. क्या आतंकवाद युद्ध का एक तर्कसंगत कार्य है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आतंकवाद का कोई परिभाषित तर्क नहीं है… जहां तक हमारे विरोधी का सवाल है, उसने भारत को एक हजार घाव देकर खून बहाने का फैसला किया है… 1965 में, जुल्फिकार अली भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ एक हजार साल के युद्ध की घोषणा की थी…’
#watch | पुणे | चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा, “…इस विशेष युद्ध का पूरा प्रारंभिक बिंदु पहलगाम आतंकी हमला था। क्या आतंकवाद युद्ध का एक तर्कसंगत कार्य है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आतंकवाद का कोई परिभाषित तर्क नहीं है…जहां तक हमारे विरोधी का… pic.twitter.com/LbeCRu3Uj9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा- ‘हमने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है, उस पर 16 राजनीतिक दलों के हस्ताक्षर हैं. यह कोई सामान्य पत्र नहीं है. विपक्ष जनता की आवाज़ है. हम चाहते हैं कि देश में अब तक जो कुछ भी हुआ है, उस पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए… अगर राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर आप युद्ध विराम कर सकते हो, तो आप विपक्ष के बार-बार अनुरोध के बाद भी विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रहें? क्या हमें विशेष सत्र बुलाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के पास जाना पड़ेगा?…’
#watch दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को जो पत्र लिखा है, उस पर 16 राजनीतिक दलों के हस्ताक्षर हैं। यह कोई सामान्य पत्र नहीं है। विपक्ष जनता की आवाज़ है। हम चाहते हैं कि देश में अब तक जो कुछ भी हुआ है, उस पर चर्चा के… pic.twitter.com/dmQCwkftrw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- ‘…अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 दिनों में 13 बयान दिए और उन बयानों से भारत की भावनाएं आहत हुई हैं. एक समुदाय और एक राष्ट्र के तौर पर हम आहत हैं… और इसके लिए संसद बुलाई जाती है… यह पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं है, यह जवाबदेही का मामला है…’
#watch दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “…अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 दिनों में 13 बयान दिए और उन बयानों से भारत की भावनाएं आहत हुई हैं। एक समुदाय और एक राष्ट्र के तौर पर हम आहत हैं… और इसके लिए संसद बुलाई जाती है.. यह पक्ष और विपक्ष… pic.twitter.com/zgwlfLqYps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई, पोरोमपाट में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई इलाके जलमग्न हैं, बचाव कार्य जारी हैं.
#watch | मणिपुर | इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई, पोरोमपाट में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई इलाके जलमग्न हैं, बचाव कार्य जारी हैं। pic.twitter.com/ZD7nvK1FJv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन सरकारी कर्मचारियों – पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एजाज अहमद और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर असिस्टेंट वसीम अहमद खान को कथित आतंकी संबंधों के चलते बर्खास्त कर दिया.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन सरकारी कर्मचारियों – पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एजाज अहमद और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर असिस्टेंट वसीम अहमद खान को कथित आतंकी संबंधों के चलते बर्खास्त कर दिया। pic.twitter.com/fWbmCP8S2i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- ‘…16 राजनीतिक दलों ने अपने सभी नेताओं के माध्यम से एक चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम लिखी है और संयुक्त रूप से संसद के विशेष सत्र को बुलाने की मांग उठाई है. जब पहलगाम में आक्रमण हुआ तो कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी दलों ने पूर्ण रूप से देश की सरकार को जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपना समर्थन दिया. उसके बाद जो घटनाक्रम घटित हुए वह भी आपके सामने हैं. उसके बाद अमेरिका द्वारा युद्धविराम की घोषणा की गई और उसके बाद के घटनाक्रम को देखते हुए हमने (संसद के)विशेष सत्र की मांग उठाई.
#watch | दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “…16 राजनीतिक दलों ने अपने सभी नेताओं के माध्यम से एक चिट्ठी प्रधानमंत्री के नाम लिखी है और संयुक्त रूप से संसद के विशेष सत्र को बुलाने की मांग उठाई है। जब पहलगाम में आक्रमण हुआ तो कांग्रेस पार्टी और तमाम विपक्षी दलों… pic.twitter.com/z5pCwG1PCV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप 7 ने मिस्र के काहिरा में अरब राज्य लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत के साथ बैठक की.
#watch एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप 7 ने मिस्र के काहिरा में अरब राज्य लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत के साथ बैठक की। pic.twitter.com/DIFtuuSODe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- ‘… हर साल ये ब्रह्मोत्सव मनाया जाता है. करीब 20 वर्षों से ये ब्रह्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस साल ये आज से शुरू किया गया है… मैंने प्रार्थना की कि देश के लोग सुरक्षित रहें, कोई प्राकृतिक आपदा न आए और कोविड जैसी कोई समस्या फिर न आए…’
#watch हैदराबाद | केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “… हर साल ये ब्रह्मोत्सव मनाया जाता है। करीब 20 वर्षों से ये ब्रह्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस साल ये आज से शुरू किया गया है… मैंने प्रार्थना की कि देश के लोग सुरक्षित रहें, कोई प्राकृतिक आपदा न आए और कोविड जैसी कोई… pic.twitter.com/1w8BoShTnI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
उत्तर प्रदेश | अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा तो तेल लूटने लगे लोग, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
उत्तर प्रदेश | अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा तो तेल लूटने लगे लोग, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो #uttarpradesh #meerut #oiltanker pic.twitter.com/0pLjTieSoV
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
भोपाल में राहुल गांधी की एंट्री पर कांग्रसियों का जोश हाई… सुनिए नेता प्रतिपक्ष क्या कह रहे हैं…
EXCLUSIVE | भोपाल में राहुल गांधी की एंट्री पर कांग्रसियों का जोश हाई… सुनिए नेता प्रतिपक्ष क्या कह रहे हैं… #exclusive #rahulgandhi #bhopalvisit #mpcongress #sangathansrijanabhiyan #congress@RahulGandhi @jitupatwari @INCMP #vistaarnews@vivekpa12878532 @vivekrana6567 pic.twitter.com/QDmQd6kZY8
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
बिहार | सीवान में आंधी-पानी का कहर, पेड़ से दबकर 2 महिला समेत 7 लोगों की हुई मौत
बिहार | सीवान में आंधी-पानी का कहर, पेड़ से दबकर 2 महिला समेत 7 लोगों की हुई मौत #bihar #siwan #heavyrain #storm #weather #weatherupdate pic.twitter.com/2QlloeRH9j
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
उत्तर प्रदेश | ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर हनुमान सेना ने अयोध्या में बंदरों को करवाया भोजन
उत्तर प्रदेश | ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर हनुमान सेना ने अयोध्या में बंदरों को करवाया भोजन #uttarpradesh #ayodhya #hanumansena #monkey #viralvideo pic.twitter.com/dDCZ0NjbdD
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
देशभर में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या हुई 4000 के पार, सबसे अधिक केरल में 1416 एक्टिव केस
देशभर में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या हुई 4000 के पार, सबसे अधिक केरल में 1416 एक्टिव केस #corona #covid #covidupdate #coronavirus pic.twitter.com/s9sZNYy1uo
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
मुंबई नगर निगम ने रद्द की तुर्की में बने रोबोटिक लाइफबॉय खरीदने की योजना
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा- ‘…आप विदेश में देश के प्रतिनिधि बनकर जाते हैं किसी पार्टी के नहीं. धारा 370 का विरोध करने या उसके समर्थन करने पर कोई भी देशभक्ति का मापदंड नहीं लगा सकता…’
#watch | दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा, “…आप विदेश में देश के प्रतिनिधि बनकर जाते हैं किसी पार्टी के नहीं। धारा 370 का विरोध करने या उसके समर्थन करने पर कोई भी देशभक्ति का मापदंड नहीं लगा सकता…” pic.twitter.com/2sLEwX99Pf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
गुवाहाटी: असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा- ‘हमने माँ कामाख्या का आशीर्वाद प्राप्त किया. हमने प्रार्थना की कि असमवासियों के लिए सब कुछ अच्छा हो, हमने शांति,समृद्धि और सद्भाव के लिए प्रार्थना किया. हमने ये भी प्रार्थना कि हम सभी एकजुटता के साथ रहें.’
#watch गुवाहाटी: असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
उन्होंने कहा, “हमने माँ कामाख्या का आशीर्वाद प्राप्त किया। हमने प्रार्थना की कि असमवासियों के लिए सब कुछ अच्छा हो, हमने शांति,समृद्धि और सद्भाव के लिए प्रार्थना किया। हमने ये भी प्रार्थना… pic.twitter.com/36hfkCW2xN
उत्तर प्रदेश | वाराणसी के 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में आज 197 अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई.
#watch उत्तर प्रदेश | वाराणसी के 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में आज 197 अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। pic.twitter.com/GqwEFTxJol
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
पटना: बिहार सरकार में मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करने पर कहा- ‘प्रशांत किशोर ने हमारे लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था जिसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. लीगल नोटिस पर उनका जवाब आया लेकिन जवाब में ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वे अपनी गलती मान रहे हैं… उस पर उन्होंने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं था… इसलिए हमने प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. या तो उन्होंने जो कहा उसे वे साबित करें या फिर माफी मांगें…’
#watch | पटना: बिहार सरकार में मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करने पर कहा, “प्रशांत किशोर ने हमारे लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था जिसके लिए हमने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। लीगल नोटिस पर उनका जवाब आया लेकिन जवाब में… pic.twitter.com/l3eFu2DwFA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
वाराणसी, उत्तर प्रदेश | 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट अनिर वन दत्ता ने कहा- ‘इस बैच को 26 अक्टूबर 2024 से 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया. पहले 10 सप्ताह बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और शेष 21 सप्ताह उन्नत प्रशिक्षण हैं… वे अब अपनी चौकियों पर जाने के लिए तैयार हैं… मुझे विश्वास है कि वे जहाँ भी जाएँगे, दृढ़ संकल्प के साथ अपना कर्तव्य निभाएँगे और गौरव अर्जित करेंगे… उन्हें आधुनिक तकनीक और सैन्य हथियारों के बारे में सिखाया गया है… वे अपनी चौकियों पर और अधिक सीखेंगे…’
#watch | वाराणसी, उत्तर प्रदेश | 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट अनिर वन दत्ता ने कहा, “इस बैच को 26 अक्टूबर 2024 से 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। पहले 10 सप्ताह बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण और शेष 21 सप्ताह उन्नत प्रशिक्षण हैं… वे अब अपनी चौकियों पर जाने के लिए तैयार… https://t.co/FnJbuOqErB pic.twitter.com/6x98PvETez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
कुआलालंपुर, मलेशिया: JD(U) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर संसदीय विशेष समिति के साथ बैठक की.
#watch | कुआलालंपुर, मलेशिया: JD(U) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर संसदीय विशेष समिति के साथ बैठक की। pic.twitter.com/0QcXOCZRuf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
लखीमपुर (असम): शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#watch लखीमपुर (असम): शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/Ol3StXkPsA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा किया.
#watch | दिल्ली | भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अल्जीरिया, सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा किया। pic.twitter.com/BITaEprmmK
प्रयागराज (यूपी): ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भक्तों ने बड़े हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
#watch प्रयागराज (यूपी): ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को भक्तों ने बड़े हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/HoYZgjetTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यह दो दिवसीय समारोह 5 जून को राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा.
#watch | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पहले तल पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
यह दो दिवसीय समारोह 5 जून को राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न होगा। pic.twitter.com/wgZOHbuWe5
आज INDIA गठबंधन के नेताओं का एक समूह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बैठक करेगा और दोपहर करीब 12.30 बजे मीडिया को जानकारी देगा. लोकसभा के 200 से ज़्यादा सांसदों ने विशेष सत्र के लिए पीएम मोदी को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे जारी किया जाएगा. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे: सूत्र
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज बैठक करेंगे इंडिया ब्लॉक के नेता
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे
#watch | अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/9lileTbGNT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025
