CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा कॉल किया गया, जिसकी शिकायत गाजियाबाद पुलिस को प्राप्त हुई. यह कॉल कथित तौर पर व्हाट्सएप के जरिए किया गया था, जिसमें कॉलर ने खुद को किसी जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर धमकी दी. इस घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत मामले को दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया, क्योंकि यह दिल्ली की मुख्यमंत्री से संबंधित है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 351(4) के तहत एक FIR दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉलर ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी और उसका नंबर ट्रूकॉलर पर एक संदिग्ध नाम के साथ रजिस्टर्ड पाया गया. पुलिस इस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि कॉलर का मकसद क्या था. साइबर क्राइम यूनिट कॉल के स्रोत, IP एड्रेस, और संभावित साइबर ठगी के एंगल की जांच कर रही है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
बर्लिन, जर्मनी: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन बुंडेस्टैग के सदस्य राल्फ ब्रिंकहॉस और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट से मुलाकात की.
#watch बर्लिन, जर्मनी: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने जर्मन बुंडेस्टैग के सदस्य राल्फ ब्रिंकहॉस और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष आर्मिन लाशेट से मुलाकात की। pic.twitter.com/hYye8VedFD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर कहा- ‘…मोदी हैं तो मुमकिन है’… जम्मू-कश्मीर को 46 हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है और खास तौर पर रेल ब्रिज (चिनाब ब्रिज) और उस पर वंदे भारत, ये अनोखा है. इससे माता वैष्णो देवी तक की यात्रा आसान होगी.’
#watch | कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन पर कहा, “…’मोदी हैं तो मुमकिन है’… जम्मू-कश्मीर को 46 हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है और खास तौर पर रेल ब्रिज (चिनाब ब्रिज)… pic.twitter.com/lpRnlzjVuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक छात्र ने कहा- ‘… जब उन्होंने सभी से पूछा कि क्या कोई खेलों में रुचि रखता है, तो मैंने अपना हाथ उठाया. उन्होंने मुझसे इस बारे में कुछ सवाल पूछे। कई छात्रों ने उनसे जीवन के सबक के बारे में पूछा, और उन्होंने हमारे सभी सवालों के बहुत आसान जवाब दिए… यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर में हम सभी के लिए एक वरदान है.’
कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘मुझे जम्मू-कश्मीर में कई रेलवे परियोजनाओं में प्रधानमंत्री के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला है. सबसे पहले, जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था. दूसरा, जब बनिहाल रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया था… 2014 में जब कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था, तब भी यही चार लोग यहां मौजूद थे… चीजें सामान्य हो जाएंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे.’
#watch कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे जम्मू-कश्मीर में कई रेलवे परियोजनाओं में प्रधानमंत्री के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला है। सबसे पहले, जब अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया था। दूसरा, जब बनिहाल रेलवे सुरंग का उद्घाटन किया गया था…… pic.twitter.com/ayyhNUeet7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
कटरा, जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ अब सिर्फ एक नारा नहीं रह गया है. अभी कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे हकीकत में बदल दिया है. देश के दो कोनों को एक करके उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को भी साकार किया है…’
#watch कटरा, जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ अब सिर्फ एक नारा नहीं रह गया है। अभी कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे हकीकत में बदल दिया है। देश के दो कोनों को… pic.twitter.com/9KAb6ZvBZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन करने के बाद स्मारक सिक्के और टिकट जारी किए.
#watch | जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन करने के बाद स्मारक सिक्के और टिकट जारी किए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: DD) pic.twitter.com/JHnyTBsufq
कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
#watch कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।#kashmirontrack pic.twitter.com/NiYcWx3ItQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
बेगूसराय (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘ऐसे व्यक्ति (राहुल गांधी) का बिहार दौरा है जो भारत की सेना के शौर्य का विरोद्ध कर रहे हैं और सेना के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है इन्होंने देशद्रोह का काम किया है. इनकी जुबान पाकिस्तान की तरह खुलती है. आज वो आ रहे हैं तो लोग इनका आने वाले चुनाव में विरोध करेंगे…’
#watch बेगूसराय (बिहार): कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ऐसे व्यक्ति (राहुल गांधी) का बिहार दौरा है जो भारत की सेना के शौर्य का विरोद्ध कर रहे हैं और सेना के शौर्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है इन्होंने… pic.twitter.com/KqkhMnIhC3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
पटना: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही पीएम मोदी आज भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चेनाब पुल का भी उद्घाटन करेंगे. RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा- ‘यह बेहद गर्व का क्षण है, सबके लिए. वह जो एक दूरी का एहसास था, वो खत्म होगा। ना केवल भौतिक दूरी खत्म होगी बल्कि गाहे-बगाहे जो दिलों में भी दूरियां रही हैं, वो भी खत्म होंगी.’
#watch | पटना: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही पीएम मोदी आज भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चेनाब पुल का भी उद्घाटन करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “यह… pic.twitter.com/uqgg4BekPR
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
#watch | जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।#kashmirontrack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/91Bhq05iaV
गया (बिहार): लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गया हवाईअड्डे पहुंचे.
#watch गया (बिहार): लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गया हवाईअड्डे पहुंचे। pic.twitter.com/bgEVvJ1exf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
कटरा, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे.
#watch | कटरा, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे।#kashmirontrack
(सोर्स: DD… pic.twitter.com/QwNpl6Lyqm
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
#watch | जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।#kashmirontrack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/91Bhq05iaV
जम्मू-कश्मीर | चिनाब रेल ब्रिज में काम करने वाले श्रमिकों से मिले पीएम मोदी, CM उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद
जम्मू-कश्मीर | चिनाब रेल ब्रिज में काम करने वाले श्रमिकों से मिले पीएम मोदी, CM उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे मौजूद #kashmirontrack #chenabbridge #chenabrailbridge #jammukashmir #narendramodi #pmmodi #vandebharatexpress pic.twitter.com/Aru1eV3eXC
— Vistaar News (@VistaarNews) June 6, 2025
चिनाब ब्रिज पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में करेंगे उद्घाटन
चिनाब ब्रिज पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ही देर में करेंगे उद्घाटन #narendramodi #chinabbridge #jammukashmir #srinagar #katra #vistaarnews @journoanjalii pic.twitter.com/bRpxDy6obo
— Vistaar News (@VistaarNews) June 6, 2025
NEET परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिली, 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय ने कहा- ‘हमने (प्रतिनिधिमंडलों) वहां जो-जो महसूस किया और जो हमें लगा कि कही कुछ करने की जरूरत है तो हमने उनको (विदेश मंत्री) बताया और उन्होंने उसको नोट किया. उम्मीद है कि सरकार उस पर कार्रवाई करेगी.’
#watch | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय ने कहा, ” हमने(प्रतिनिधिमंडलों) वहां जो-जो महसूस किया और जो हमें लगा कि कही कुछ करने की जरूरत है तो हमने उनको (विदेश मंत्री) बताया और उन्होंने उसको नोट किया। उम्मीद है कि सरकार उस पर कार्रवाई करेगी।” pic.twitter.com/oycr592W3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
देहरादून: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘जैविक उत्पाद-मोटा अनाज, वाकई अद्भुत है. आज कई किसानों ने अपने सफल प्रयोग इस (विकसित कृषि संकल्प) अभियान के दौरान बताए हैं. भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार मिलकर उत्तराखंड की खेती को बहुत ऊंचाईयों पर ले जाएगी… इस देवभूमि की पवित्र माटी में पैदा फल और सब्जियां देश और दुनिया के बाजारों में जाएं, उसकी भी हम योजना बना रहे हैं… यह विकसित कृषि संकल्प अभियान इसी दिशा में काम कर रहा है.’
#watch | देहरादून: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जैविक उत्पाद-मोटा अनाज, वाकई अद्भुत है। आज कई किसानों ने अपने सफल प्रयोग इस(विकसित कृषि संकल्प) अभियान के दौरान बताए हैं। भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार मिलकर उत्तराखंड की खेती को बहुत ऊंचाईयों पर ले जाएगी… इस देवभूमि… pic.twitter.com/D3I9jih8ne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिला सरकारी बंगला
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- ‘हकीकत यह है कि शासन में हमेशा निरंतरता होती है… खासतौर पर जहां पर संरचनात्मक परियोजनाओं का सवाल है, जिसमें भू-वैज्ञानिक, भौगोलिक, सुरक्षा और राजनीतिक तौर पर बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वहां पर शासन में निरंतरता का विशेष महत्व है. यह जो ‘उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना’ है, मार्च 1995 में नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री रहते इसे मंजूरी दी गई थी. मार्च 2002 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया था…’
#watch | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी पुल और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चेनाब पुल का उद्घाटन करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “हकीकत यह है कि शासन में हमेशा निरंतरता होती है… खासतौर पर जहां पर… pic.twitter.com/xSBepi0Us0
बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अपने बिहार दौरे के दौरान राजगीर और गया जी में अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों और महिलाओं से संवाद करेंगे. राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा- ‘राहुल गांधी को सबसे पहले बताना चाहिए कि बाबा भीम राव अंबेडकर को उनकी सरकार के समय कभी सम्मान क्यों नहीं मिला? महिलाओं का शोषण उनकी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक क्यों हुआ?… महिला आरक्षण के विधेयक को किसी ने आगे बढ़ाया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. राहुल गांधी अपने परिवार के बाहर ना किसी दलित को देखते हैं और ना ही किसी महिला को…’
#watch | पटना, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अपने बिहार दौरे के दौरान राजगीर और गया जी में अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों और महिलाओं से संवाद करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “राहुल गांधी को सबसे पहले बताना… pic.twitter.com/8Ur7gWDe2A
दिल्ली: रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा- ‘पीएम मोदी ने आज USBRL परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं साथ ही दो महत्वपूर्ण पूल चेनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने जा रहे हैं. ये परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है और पूरे देशवासियों के दिलों में जगह बना चुकी परियोजना है और पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ है… ‘
#watch दिल्ली: रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा, “पीएम मोदी ने आज USBRL परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं साथ ही दो महत्वपूर्ण पूल चेनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करने जा रहे हैं। ये परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है और… pic.twitter.com/BjmlPNr8GQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
“तेजस्वी यादव से पूछो कि वो 10वीं कब पास करोगे.”- जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर
“तेजस्वी यादव से पूछो कि वो 10वीं कब पास करोगे.”- जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर#bihar #biharnews #biharpolitics #prashantkishore #tejashwiyadav @RJDforIndia pic.twitter.com/ZockFTe9qo
— Vistaar News (@VistaarNews) June 6, 2025
सिक्किम के थेंग में आर्मी अस्पताल के पास हुआ लैंडस्लाइड, एक वाहन क्षतिग्रस्त
सिक्किम के थेंग में आर्मी अस्पताल के पास हुआ लैंडस्लाइड, एक वाहन क्षतिग्रस्त #sikkim #northeast #landslide #news pic.twitter.com/OIxh35SXEZ
— Vistaar News (@VistaarNews) June 6, 2025
कटरा, जम्मू और कश्मीर | कटरा रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. आज प्रधानमंत्री यहां कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
#watch | कटरा, जम्मू और कश्मीर | कटरा रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। आज प्रधानमंत्री यहां कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। pic.twitter.com/UMppWSqXn7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां से कटरा से श्रीनगर तक उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक(USBRL) पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अतिरिक्त कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
#watch कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां से कटरा से श्रीनगर तक उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक(USBRL) पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त कई विकास… pic.twitter.com/z0kuTnqTvS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
तमिलनाडु: कोयंबटूर में जमीयतुल अहलुल कुरान वा हदीस ने बकरा ईद के लिए नमाज अदा की
#watch तमिलनाडु: कोयंबटूर में जमीयतुल अहलुल कुरान वा हदीस ने बकरा ईद के लिए नमाज अदा की। pic.twitter.com/1MWpfQXh7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
