Vistaar NEWS

‘बिहार में राहुल गांधी ने स्वीकारी हार…’, ‘चुनाव फिक्सिंग’ के आरोप पर भड़के CM फडणवीस, बोले- बिना सिर-पैर की बातें कर रहे

Devendra Fadnavis and Rahul Gandhi

देवेन्द्र फड़णवीस और राहुल गांधी

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘चुनाव फिक्सिंग’ के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने अपने एक लेख में दावा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में धांधली हुई थी और यह ‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’ था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पांच चरणों में रणनीति बनाकर चुनाव को प्रभावित किया, जिसमें चुनाव आयोग की नियुक्ति पर कब्जा, फर्जी मतदाता, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना, फर्जी वोटिंग और सबूत छिपाना शामिल था. राहुल ने यह भी कहा कि यह ‘मैच फिक्सिंग’ अब बिहार विधानसभा चुनाव में दोहराई जाएगी.

फडणवीस ने राहुल के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है. उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक वे तथ्यों को नहीं समझेंगे और ‘झूठ बोलना’ बंद नहीं करेंगे, कांग्रेस जीत नहीं सकती. फडणवीस ने यह भी कहा कि राहुल बिना सबूतों के संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.

तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उत्तराखंड के ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने जानकारी दी.

भारत में COVID-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 5,755 हो गए हैं, और बीते 24 घंटों में चार लोगों की मौत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 391 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन चार मौतों में से एक-एक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में हुई, जिसमें एक 45 वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है. केरल में सबसे अधिक 1,679 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद गुजरात (615), पश्चिम बंगाल (596) और दिल्ली (562) का स्थान है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है. ICMR के अनुसार, वर्तमान स्ट्रेन तेजी से फैलता है, लेकिन ज्यादातर मामले हल्के हैं. केंद्र सरकार ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया है, ताकि ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस की उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 5-6 जून 2025 की रात की है, जब गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को रात करीब 11 बजे एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी थी.

5 जून 2025 की रात करीब 11 बजे, गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक कॉलर ने डायल 112 पर फोन कर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी. कॉलर ने धमकी देने के तुरंत बाद फोन काट दिया, और उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया. गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों शहरों की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘…इनको पता है कि यह लोग बिहार का भी विधानसभा का चुनाव हारने वाले हैं, तो उसकी भूमिका तैयार की जा रही है… हर बार जब-जब ये चुनाव हारे हैं, तब-तब इन्होंने नए बहाने तलाशने का काम किया है… अब यह मानकर चलिए कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपनी हार स्वीकार कर ली है…’

निधि तिवारी

अमित शाह का बिहार दौरा टला

अब गृह मंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी को बाद बिहार आएंगे. आगामी 20 जून को पीएम सीवान आने वाले हैं जहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

निधि तिवारी

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा- ‘कर्नाटक, तेलंगाना (कांग्रेस) में जीत गए तो वो बहुत निष्पक्ष चुनाव थे लेकिन जहां वो हार जाते हैं वहां फिक्स होता है…गैर राजनीतिक लोगों की बातों का क्या जवाब देना…’

निधि तिवारी

नागपुर: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा- ‘राहुल गांधी चुनाव की हार से परेशान है… वे अपनी पार्टी और अपना प्रदर्शन छिपाने के लिए इस तरह आरोप-प्रत्यारोप करते हैं… ये इतनी बड़ी निष्पक्ष संस्था (चुनाव आयोग) की आलोचना करते हैं तो यह एक बचकानी हरकत है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुनील बंसल ने ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर कहा- ‘पूरे देश में एक जन अभियान के तहत आज दिल्ली में भी एक कार्यक्रम हुआ है. हम सभी का मानना है कि देश और राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे तो देश के विकास की दिशा में इससे बहुत लाभ होगा. आज यहां समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले विशेषज्ञ मौजूद रहे और सभी ने अपनी राय रखी है…’

निधि तिवारी

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्या और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

निधि तिवारी

ओडिशा: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की सदस्या और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने अपनी वापसी पर कहा- ‘मैं भगवान जगन्नाथ के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं कि उन्होंने मुझे 5 देशों की यात्रा करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया. मैं इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए हमारे प्रधानमंत्री को भी हार्दिक धन्यवाद देती हूं…’

निधि तिवारी

केस्ट्रेल एविएशन के AW119 हेलीकॉप्टर, जिसे कैप्टन RPS सोढ़ी ने संचालित किया था, ने आज बारसू हेलीपैड के पास सड़क पर एक कठिन लैंडिंग का अनुभव किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने सामूहिक नियंत्रण में एक संदिग्ध समस्या की सूचना दी. जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के पास सड़क पर एक नियंत्रित बल लैंडिंग की. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के कारण जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है: DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय)

निधि तिवारी

केदारनाथ धाम जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं: उत्तराखंड ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन UCADA के CEO ने जानकारी दी है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलीकॉप्टर सिरसी से यात्रियों को लेकर उड़ान भरते समय हेलीपैड के बजाय सड़क पर एहतियातन उतरा. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. DGCA को सूचित कर दिया गया है. शटल का बाकी संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है.

निधि तिवारी

नागपुर: बिहार विधानसभा चुनाव पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- ‘इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार स्वीकार कर ली है. जब तक राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतरेंगे, तथ्यों को नहीं समझेंगे, खुद को और अपनी पार्टी को झूठा आश्वासन नहीं देंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीत सकती. उन्हें जागना होगा और वास्तविकता को समझना होगा. अन्यथा, वे ऐसी बिन सिर-पैर की बातें करते रहेंगे… न तो राहुल गांधी समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं, न ही लोग समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं…’

निधि तिवारी

CID ​​अधिकारियों ने KSCA (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के कार्यालय का दौरा किया. कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले की CID ​​जांच के आदेश दिए हैं.

निधि तिवारी

ICDRI 2025 में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘…मुझे खुशी है कि अफ्रीकी संघ भी CDRI में शामिल हो गया है…हम छोटे द्वीपीय विकासशील देशों को उनकी वल्नरेबिलिटी के कारण बड़े महासागरीय देशों के रूप में देखते हैं; वे विशेष ध्यान देने के हकदार हैं…प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और समन्वय को मज़बूत करना महत्वपूर्ण है. इससे समय पर निर्णय लेने और प्रभावी अंतिम-मील संचार में मदद मिलती है. मुझे यकीन है कि इस सम्मेलन में चर्चा इन पहलुओं पर विचार करेगी…’

निधि तिवारी

ICDRI 2025 में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘इस कॉन्फ्रेंस की पहली बार यूरोप में मेजबानी की जा रही है. मैं फ्रांस के राष्ट्रपति और फ्रांस सरकार को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. इस कॉन्फ्रेंस की थीम ‘तटीय क्षेत्रों के लिए एक लचीले भविष्य को आकार देना’ है. ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के कारण तटीय क्षेत्रों और द्वीपों का भविष्य बड़े खतरे में है.’

निधि तिवारी

मुंबई, महाराष्ट्र: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.

निधि तिवारी

मोहाली, पंजाब: जासूसी के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर जसबीर सिंह को मोहाली कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उनके वकील मोहित ने कहा- ‘पुलिस ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी… हमने कोर्ट के जरिए पुलिस से पूछा कि उन्होंने 3 दिन में क्या किया. आज उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.’

निधि तिवारी

परगना, पश्चिम बंगाल: महाराष्ट्र और बिहार चुनावों पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा- ‘यह आरोप बहुत गंभीर है. हमने इसे बंगाल में होते देखा है. हमने इसे महाराष्ट्र और दिल्ली में देखा है… ममता बनर्जी ने इसे बंगाल में पकड़ लिया था. हमने देखा है कि कैसे बंगाल के मतदाताओं को दूसरे राज्यों की मतदाता सूची से उठाया गया. इन मतदाताओं की संख्या बढ़ गई थी, और उन लोगों को दूसरे राज्यों की मतदाता सूची से यहां डाल दिया गया…’

निधि तिवारी

मंगलुरु, कर्नाटक: भाजपा नेता सी.टी. रवि ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के बयान पर कहा- ’11 लोगों की मृत्यु हुई, उसके बारे में सच बोलना क्या राजनीति है? 11 नागरिकों की मृत्यु होने के बाद भी डोसा खाने हम गए थे क्या?… इसकी जिम्मेदारी आपकी है, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की है. आप लोगों ने राजनीतिक श्रेय लेने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था… 11 लोगों की मृत्यु के पीछे आपका ‘क्रेडिट वॉर’ है. आपकी जिम्मेदारी बनती है.’

निधि तिवारी

गुवाहाटी, असम: गुवाहाटी के रूपनगर इलाके में भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान जारी है. NDRF अधिकारी पंकज कुमार ने बताया- ‘टीम बचाव अभियान में लगी है… ऊपर का मलबा और बड़े पत्थर हटा लिए जाएं तो अंदर फंसे व्यक्ति को हम बाहर निकाल पाएंगे… हमारा प्रयास है कि आगामी 1.5-2 घंटे के अंदर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया जाए.’

निधि तिवारी

तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं: उत्तराखंड के ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन

निधि तिवारी

पुरी (ओडिशा): पुरी में स्नान यात्रा से पहले मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. एडीएम शरत चंद्र बेहरा ने बताया- ‘श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा आने वाली है. स्नान यात्रा भी होनी है. इसी को लेकर आज हमने मॉक ड्रिल का आयोजन किया है. विभागों के बीच समन्वय और भगदड़, डूबने की घटना, सड़क दुर्घटना आदि स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा- ‘मैं उनके (राहुल गांधी) बयान का समर्थन करता हूं… राहुल गांधी वही मुद्दे उठाए हैं जिन्हें हमने चुनाव आयोग में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजकर उठाया था. (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान) जितने वोट बढ़े सब भाजपा को गए, शाम को वोट प्रतिशत कुछ और सुबह कुछ और बताया गया, जिस तरह से मतदान कर्मियों को तैनात किया गया… यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है.’

निधि तिवारी

वीडियो कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का है, जब यह अंजी खड्ड पुल को पार कर रही थी, जिसका उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

निधि तिवारी

पुंछ, जम्मू और कश्मीर: भारतीय सेना की बलनोई बटालियन ने ईद-उल-अजहा समारोह का आयोजन किया और पुंछ के बलनोई मेंढर सेक्टर में नागरिकों के साथ जश्न मनाया.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिक्षक और यूट्यूबर फैज़ल खान उर्फ ​​खान सर के इंस्टीट्यूट पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

निधि तिवारी

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया है. उन्हें कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये की मीठी नदी की सफाई के मामले में तलब किया गया है: ED

निधि तिवारी

पूंछ में ईद-उल-अज़हा के अवसर पर लोग नमाज़ अदा करने ईदगाह पहुंचे

निधि तिवारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं

निधि तिवारी

संभल, उत्तर प्रदेश | जिले में ईद-उल-अज़हा समारोह पर संभल SP के.के. बिश्नोई ने बताया- ‘संभल जिले में हमारे पास पाँच सर्किल हैं और सभी सर्किल में ईद की नमाज़ संपन्न हो गई है. PAC की पाँच कंपनियाँ, RRF के जवान के साथ निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया… टीमों को तैनात किया गया है ताकि कुर्बानी की रस्मों के बाद अवशेषों का समय पर निपटान किया जा सके. ईद-उल-अज़हा बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. किसी भी तरह की समस्या होने पर टोल-फ्री नंबर दिए गए हैं. शांति समिति की बैठकों में लोगों को सलाह दी गई है कि वे कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में न लें… एक समय सीमा निर्धारित की गई है और शांति समिति की बैठकों के दौरान भी यही बताया गया है. सभी इसका पालन कर रहे हैं… सोशल मीडिया पर उचित निगरानी रखी जा रही है…’

निधि तिवारी

श्रीनगर: PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा- ‘सबसे पहले सभी को ईद मुबारक. हमारे जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां आए. लेकिन अफसोस की बात यह है कि (श्रीनगर) जामा मस्जिद के दरवाजों को फिर से बंद कर दिया गया है, मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद किया गया है. मैं यहां मौजूद NC सरकार और उपराज्यपाल से पूछना चाहती हूं कि यदि आप दावा करते है कि परिस्थिति सामान्य है तो फिर क्यों उन्हें(मीरवाइज उमर फारुक) नजरबंद किया गया है?’

निधि तिवारी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): ईद-उल-अज़हा के मौके पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘अफसोस है कि आज के दिन श्रीनगर के जामा मस्जिद को ताला लगा दिया है. उमर फारूक साहब को फिर से नजरबंद किया है. ये बहुत गलत है. इसके लिए मैं यहां की सरकार की मज़म्मत करती हूं. मैं सभी लोगों को अपनी तरफ से ईद मुबारक दे रही हूं.’

निधि तिवारी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): ईद-उल-अज़हा के मौके पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा मुफ़्ती और अन्य लोगों के साथ नमाज़ अदा की.

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी बकरीद की बधाई

निधि तिवारी

केरल | केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कल त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में अभिनेता शाइन टॉम चाको से मुलाकात की. चाको को मदुरै में सड़क दुर्घटना के बाद यहां भर्ती कराया गया था.

निधि तिवारी

मोरीगांव (असम): मोरीगांव में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, कई गांव बाढ़ की चपेट में आने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

निधि तिवारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ईद-उल-अज़हा के मौके पर हजरतबल दरगाह में नमाज़ अदा की.

निधि तिवारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘…मैं सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये ईद जम्मू-कश्मीर के लिए, इस देश और दुनिया के मुसलमानों के लिए अच्छे दिन, अमन और भाईचारा लेकर आए… इस मौके पर जहां पर हम सब ईद की खुशियां मना रहे हैं, वहीं व्यक्तिगत तौर पर मुझे इस बात का जरूर अफसोस है कि एक बार फिर श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आज ईद की नमाज अदा नहीं करने दी गई. यह फैसले किस आधार पर लिए जाते हैं, इस बात की मुझे जानकारी नहीं है लेकिन कभी न कभी हमें अपने लोगों पर विश्वास करना होगा… आज एक बार फिर जामा मस्जिद पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई. मुझे लगता है कि कभी न कभी सरकार को इस ओर सोचना चाहिए.’

Exit mobile version