Vistaar NEWS

आतंकी Tahawwur Rana को परिवार से एक बार फोन पर बात करने की मिली इजाजत, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी अनुमति

Tahawwur Rana

आतंकी तहव्वुर राणा

Tahawwur Rana: दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित तहाव्वुर राणा को अपने परिवार से फोन से एक बार बात करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राणा के परिवार से फोन पर बातचीत के दौरान तिहाड़ का वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेगा.

बता दें कि कोर्ट ने 24 अप्रैल को राणा की इस मांग को खारिज कर दिया था. तब पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने NIA की दलील सुनने के बाद अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 65 वर्षीय पार्थो घोष ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

पार्थो घोष ने 1990 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें दस्तक (1996), अग्निसाक्षी (1996), और युगपुरुष (1988) जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों और संवेदनशील कहानियों के लिए जानी जाती थीं. दस्तक में सुष्मिता सेन और शरद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, जबकि अग्निसाक्षी में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की शानदार अदाकारी ने फिल्म को यादगार बना दिया.

9 जून को हिसार कोर्ट ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत को 23 जून तक बढ़ा दिया है. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. उनकी गिरफ्तारी 16 मई 2025 को हरियाणा पुलिस द्वारा की गई थी. उन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को साझा करने का शक जताया गया है. कोर्ट में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

जांच में पता चला कि ज्योति मल्होत्रा का कथित तौर पर एक रिटायर्ड पाकिस्तानी सब-इंस्पेक्टर से संपर्क था, जिसके आधार पर उन पर जासूसी के आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.

साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी. राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई स्पेशल NIA जज चंद्र जीत सिंह करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया- ‘मैं पहले असमिया हूं और बाद में मुख्यमंत्री, और मेरे सभी कार्य इसकी झलक दिखाएंगे… असम के हितों की रक्षा करने की हमारी यात्रा में, हम पूर्व मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने में पीछे नहीं हटते.’


निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा- टपिछले 11 वर्षों का प्रधानमंत्री मोदी का जो कार्यकाल रहा है…इन 11 साल को स्वर्णिम काल कहा जा सकता है…इस देश को विकसित करने का और विकास की गति को आगे बढ़ाने का जो उन्होंने लक्ष्य रखा है, वो इस बात को दर्शाता है कि उनकी सोच और दृष्टि इस देश को आगे ले जाएगी…उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया और आज भारत आत्मनिर्भर बना है और उसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिला…प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश के मान-सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाया है…हर क्षेत्र में विकास को गति मिली है…ट

निधि तिवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कहा- ‘प्रधानमंत्री जो विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनका 11 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है… उन्होंने 11 वर्षों में पूरे विश्व में अपने देश का मान और सम्मान बढ़ाया है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ का नारा देते हुए उन्होंने 140 करोड़ भारतवासियों के हर वर्ग का कल्याण किया है… इन 11 वर्षों के कार्यकाल में हमारा देश बहुत आगे बढ़ा है.’

निधि तिवारी

छत्तीसगढ़ | सुकमा जिले में हुए IED ब्लास्ट पर बस्तर के IG पी. सुंदरराज ने कहा- ‘…सुरक्षा बलों, लोगों और प्रशासन के हर सदस्य ने नक्सली संगठन को खत्म करने का मन बना लिया है. हम इस दिशा में तीव्रता से काम कर रहे हैं. नक्सलियों की हर ऐसी हरकत के साथ, उनका आखिरी दिन करीब आ रहा है.’

निधि तिवारी

मुंबई: मुंब्रा रेल हादसे पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- ‘रेल मंत्री रील मंत्री बन गए हैं। पिछले 2-3 सालों में कई भयानक रेल हादसे हुए हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आ रहा है. यह पूरी तरह से रेलवे विभाग और रेल मंत्री की जिम्मेदारी है… भारत के लोगों ने कई बार उनके इस्तीफे की मांग की है, लेकिन वह अपना काम जारी रखे हुए हैं.’

निधि तिवारी

दिल्ली: MCD अधिकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा- ‘दिल्ली एक बहुत ही ऐतिहासिक, बड़ा और नियोजित शहर है. यहां की आबादी बैंगलुरु से दोगुनी है. दिल्ली में तीन चुनौतियां हैं: नगर नियोजन, अपशिष्ट प्रबंधन और निर्माण उपनियम. हालांकि मैंने हैदराबाद और चेन्नई का भी दौरा किया, लेकिन दिल्ली में नई नीतियों के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण था। अगर कोई शहर योजनाबद्ध नहीं है, तो वह काम नहीं कर सकता…’

निधि तिवारी

रंगारेड्डी, तेलंगाना: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे काल का पहला वर्ष पूरा हुआ है. यह पहला साल उपलब्धियों से भरा हुआ है. खेती की दृष्टि से यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन, नीति और कार्यक्रमों का प्रभाव है… आज देश के अन्न के भंडार भरे हुए हैं. गेहू, चावल, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन में हमने उत्पादन के नए रिकॉर्ड बनाए हैं… हमने पिछले 10 सालों में 40% उत्पादन बढ़ाया है…’





निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा- ‘पीएम का सपना है कि भारत विश्वगुरु बने, विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसे हमें पूरा करना है तो हमें एक्सपोर्ट को बढ़ाना होगा. तभी हमारी कृषि, रोजगार, सर्विस सेक्टर ,औद्योगिक विभाग में ग्रोथ होगी…’

निधि तिवारी

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में आज तापमान- अधिकतम

– आयानगर 4.1°C

– पालम 43.6°C

– रिज एरिया 42.9°C

– लोदी रोड 42.3°C

– सफदरजंग 42.1°C

निधि तिवारी

तीन दिन का अनुमान- अधिकतम

– 9 जून 45°C

– 10 जून 45°C

– 11 जून 45°C

– 12 जून 44°C

– 13 जून 41°C

निधि तिवारी

दिल्ली में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

– तीन दिन के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट

– 45 डिग्री तक जा सकता है पारा

– लोगों को हिदायत- अपना ध्यान रखें

– मौसम विभाग ने कहा- दोपहर 12 से 4 तक बाहर कम निकलें

निधि तिवारी

पटना, बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा- ‘वह चुनाव हार चुके हैं. वह पहले ही मान चुके हैं कि वह चुनाव हार गए हैं तो इसलिए पहले से भूमिका बना रहे हैं हार हुआ इंसान भूमिका ही तो बनाता है… वह घोषित कर दें कि अब चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वे लोग चुनाव हार चुके हैं.’




निधि तिवारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘… यदि हम केंद्र सरकार के 11 साल और उत्तर प्रदेश की सरकार के लगभग 9 सालों को जोड़ दें तो कुल 20 साल होते हैं. सरकार को 20 साल का लेखा-जोखा देने पड़ेगा जिसमें वह बताएगी कि जनता के लिए क्या किया है?…’

निधि तिवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा- ‘यह देश और हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री मोदी के 2 कार्यकाल के बाद यह तीसरे कार्यकाल का 1 वर्ष आज पूरा हो रहा है. 11 साल की इस यात्रा में भारत एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है और विकास के नए आयाम छू रहा है…’

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली के दयालपुर इलाके में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा- ‘यहां बच्चों में डर है और वे स्कूल नहीं जाना चाहते. आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को यहां आकर परिवार से मिलना चाहिए.’

निधि तिवारी

शिलांग: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले पर मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा- ‘चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है सोनम ने यूपी में आत्मसमर्पण कर दिया है, इसलिए यह संख्या पांच हो गई है. हम उसे आगे की जांच के लिए शिलांग लाने की प्रक्रिया में हैं… इन दिनों वे मेघालय के लोगों और सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. चूंकि हमने पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए उन्हें सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और एक दिन उन्हें मेघालय के खिलाफ अपने बयान वापस लेने होंगे… मेघालय सुरक्षित है, और उन्हें यह सीखने की जरूरत है कि सभी तथ्य और विवरण प्राप्त किए बिना निष्कर्ष पर न पहुंचें. इससे भ्रम पैदा होता है…’

निधि तिवारी

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- …पिछले दशक में हमने SC,ST,OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है उन सबके लिए अलग-अलग नीतियां,छात्रवृत्ति, कार्यक्रम देने का काम किया… उसी तरीके से हमने महिला-नेतृत्व विकास को आगे बढ़ाया है. महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर स्वयं सहायता समूह (SHGs) को प्रमोट करने तक… मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है.

निधि तिवारी

मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना पर मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा- ‘कुल 13 लोग घायल हुए हैं. अभी तक हमें किसी की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है… जांच सभी एंगल से की जा रही है.’

निधि तिवारी

दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा- ‘राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेस करने और X पर संदेश भेजने में निपुण हैं और प्रधानमंत्री मोदी काम करने और योजनाओं को लागू करने में निपुण हैं.’

निधि तिवारी

हेमा कमेटी रिपोर्ट की जांच के लिए केरल HC ने SIT को 10 दिन का समय दिया

निधि तिवारी

RCB, DNA एजेंसी ने FIR के खिलाफ HC का दरवाजा खटखटाया

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के पास मिली सोनम रघुवंशी के बारे में गाजीपुर SP इराज़ राजा ने कहा- ‘हमें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नामक महिला बनारस-गोरखपुर राजमार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है. तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए हम मौके पर पहुंचे… उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया… हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं. उनकी टीमें जल्द ही यहां पहुंचने वाली हैं. वे आगे की जांच करेंगे. सोनम ने अपने परिवार के सदस्यों से बात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया. संबंधित पुलिस मेघालय में हुई घटना की जांच करेगी…’

निधि तिवारी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य सचिवालय के एपीजे अबुल कलाम भवन में उत्तराखंड भाषा संस्थान की साधारण सभा एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में शामिल हुए.

निधि तिवारी

दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वैश्विक संपर्क कार्यक्रम पर कहा- ‘… मैंने वहां यही बात रखी थी कि हम महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध के देश से हैं लेकिन हम श्रीकृष्ण के भी देश से हैं कि जब-जब अधर्म होता है, तब-तब हमें धर्म वापस स्थापित करने के लिए युद्ध लड़ना पड़ेगा. ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर आक्रमण किया गया था. पाकिस्तानी फौज अपने आतंकियों के समर्थन में आ गई थी इसलिए उन्हें भी जवाब देना जरूरी था…’

निधि तिवारी

नागपुर (महाराष्ट्र): छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘…संभाजी महाराज को दी गई पीढ़ा हमें याद है वो हम भूले नहीं है ना भूलेंगे कभी. बहुत काम हो चुका है और बहुत काम करना बाकी है. शिवाजी महाराज की प्रेरणा है सब होकर रहेगा.’

निधि तिवारी

दिल्ली: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कर्नाटक भवन पहुंचे.

निधि तिवारी

नागपुर (महाराष्ट्र): छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस समारोह में शामिल हुए.

निधि तिवारी

दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में आज सुबह दो मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 8 साल के बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए: दिल्ली फायर सर्विसेज

Exit mobile version