Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार कोर्ट ने मंगलवार, 10 जून को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. उनके वकील कुमार मुकेश ने सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा था. हालांकि, 11 जून को सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अगली सुनवाई 23 जून को होगी.
जासूसी के आरोप और जांच का दायरा
ज्योति मल्होत्रा, एक 33 वर्षीय ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से उन्हें गिरफ्तार किया था. उन पर भारतीय दंड संहिता और सरकारी गोपनीयता अधिनियम (ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि ज्योति नवंबर 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिन्हें 13 मई 2025 को भारत ने जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था. जांच में पता चला कि ज्योति ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा की, जिसमें सैन्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां शामिल हो सकती हैं.
आज, 11 जून की सुबह करीब 8 बजे नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने फिजियोथेरेपी सेंटर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर अस्पताल में मौजूद लोग सहम गए. आग की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं.
दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर जल्द ही काबू पा लिया. स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला गया, जिससे अस्पताल की मुख्य इमारत में धुआं नहीं फैला. गनीमत रही कि आग फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी, जो मुख्य भवन से अलग थी. इससे मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ, और सभी सुरक्षित रहे.
राजस्थान के जयपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां आज यानी सुबह 6 बजे के करीब दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-148) पर जमवारामगढ़ के रायसर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार केंटर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस सड़क हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.हादसे के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था. 11 साल के इस कालखंड में बड़े, कड़े, ऐतिहासिक और देशहित के फैसले लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार देश के लोगों में वह विश्वास फिर अर्जित करने में कामयाब हुई है…’
#watch जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आजादी के बाद दिल्ली में जिस तरह की सरकारें अधिकांश समय तक रहीं और 2014 से पहले जिस तरह की स्थितियां बन गई थी, उस वक्त सामान्य लोगों का इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से विश्वास डगमगाने लगा था। 11 साल के इस कालखंड में… pic.twitter.com/6Pja6bJmqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
नंतनाग, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
#watch अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
(सोर्स: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल कार्यालय) pic.twitter.com/x7lLuKHyHi
अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- ‘मैं बाबा के सभी भक्तों से निवेदन करूंगा कि वे बड़ी संख्या में यहां आएं. यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है… सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, CRPF और अन्य एजेंसियों ने अच्छे इंतजाम किए हैं…’
#watch अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं बाबा के सभी भक्तों से निवेदन करूंगा कि वे बड़ी संख्या में यहां आएं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है… सुरक्षा की दृष्टि से जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, CRPF और अन्य एजेंसियों ने अच्छे इंतजाम किए… pic.twitter.com/YN8kI3FtfS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
पुरी, ओडिशा: भगवान जगन्नाथ, उनके भाई-बहन, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को 108 घड़ों के पवित्र जल से स्नान कराया गया.
#watch पुरी, ओडिशा: भगवान जगन्नाथ, उनके भाई-बहन, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को 108 घड़ों के पवित्र जल से स्नान कराया गया। pic.twitter.com/T2JATZo099
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
लॉस एंजिल्स में अमेरिकी फोर्स के घुड़सवार विंग ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
वैट रिफंड घोटाला मामले में ED का एक्शन, BJP नेता रामनिवास और पूर्व अधिकारी सुनील बंसल गिरफ्तार
जयपुर, राजस्थान: अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ’25 साल पहले आज ही के दिन हम उनसे जुदा हुए थे. उन्होंने अपने छोटे से जीवन में हमें बहुत कुछ दिखाया. वे एक गरीब परिवार में पैदा हुए और उच्च पदों पर पहुंचे। यह उदाहरण हमारे सामने है कि ईमानदारी हो तो बड़े पदों पर रहकर दामन साफ रखकर राजनीति हो सकती है… उन्होंने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे… मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाली पीढ़ी उसी दिशा में चलेगी जो रास्ता उन्होंने हमें दिखाया…’
#watch जयपुर, राजस्थान: अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “25 साल पहले आज ही के दिन हम उनसे जुदा हुए थे। उन्होंने अपने छोटे से जीवन में हमें बहुत कुछ दिखाया। वे एक गरीब परिवार में पैदा हुए और उच्च पदों पर… pic.twitter.com/rnwHXK8TZu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
जाति जनगणना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- ‘जाति जनगणना को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं. सर्वे हुए 10 साल हो चुके हैं और यह पुराना है. इस संदर्भ में पार्टी नेताओं ने सुझाव दिया है कि थोड़े समय में फिर से जनगणना कराई जाए. हम रिपोर्ट को खारिज नहीं करेंगे. रिपोर्ट को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है…’
जाति जनगणना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “जाति जनगणना को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं। सर्वे हुए 10 साल हो चुके हैं और यह पुराना है। इस संदर्भ में पार्टी नेताओं ने सुझाव दिया है कि थोड़े समय में फिर से जनगणना कराई जाए। हम रिपोर्ट को खारिज नहीं करेंगे। रिपोर्ट को… pic.twitter.com/Yy1vAcqcgZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
रांची: कांग्रेस द्वारा पेसा कानून से संबंधित ड्राफ्ट पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यशाला पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया- ‘पेसा कानून आदिवासियों के हक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. ग्रामसभा के स्तर पर मज़बूती प्रदान करने के लिए सारी शक्तियां दी गई हैं. आज पेसा ड्राफ्ट पर चर्चा होगी.’
#watch रांची: कांग्रेस द्वारा पेसा कानून से संबंधित ड्राफ्ट पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यशाला पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया, “पेसा कानून आदिवासियों के हक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ग्रामसभा के स्तर पर मज़बूती प्रदान करने के लिए सारी शक्तियां दी गई हैं।… pic.twitter.com/1iheRIOsxS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘हमने जो काम किए थे, इन्होंने(भाजपा) केवल उनका उद्घाटन किया है. यह उनकी आदत है… जातिगत जनगणना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों को OBC में जोड़ा गया है… प्रधानमंत्री मोदी हमेशा लोकतंत्र-लोकतंत्र बोलते हैं. आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने उपसभापति का पद खाली नहीं रखा है लेकिन इन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में उस पद को खाली रखा है… उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि इस देश में संविधान के तहत सरकार चलती है.’
#watch कलबुर्गी, कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने जो काम किए थे, इन्होंने(भाजपा) केवल उनका उद्घाटन किया है। यह उनकी आदत है… जातिगत जनगणना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों को OBC में जोड़ा गया है… प्रधानमंत्री मोदी हमेशा लोकतंत्र-लोकतंत्र बोलते… pic.twitter.com/I0YZTB4qbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- ‘कोविड को लेकर घबराने की स्थिति नहीं है. केवल गंभीर रोगी और वृद्ध लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. सरकार ने हर स्तर पर पूरे इंतजाम किए हुए हैं. समीक्षा की जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट और अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “कोविड को लेकर घबराने की स्थिति नहीं है। केवल गंभीर रोगी और वृद्ध लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सरकार ने हर स्तर पर पूरे इंतजाम किए हुए हैं। समीक्षा की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट और अस्पताल में सभी जरूरी इंतजाम… pic.twitter.com/Fkgd6DKpzn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
‘प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कब करेंगे.?’- कांग्रेस नेता जयराम रमेश
“प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कब करेंगे.?”- कांग्रेस नेता जयराम रमेश #jairamramesh #narendramodi #congress #bjp #news pic.twitter.com/ggqsaBAbp0
— Vistaar News (@VistaarNews) June 11, 2025
Exclusive | राजा रघुवंशी मर्डर केस में देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम आया सामने, अकाउंट से हुआ था लाखों का ट्रांजेक्शन
Exclusive | राजा रघुवंशी मर्डर केस में देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम आया सामने, अकाउंट से हुआ था लाखों का ट्रांजेक्शन #sonamraghuvanshi #rajaraghuvanshi #gazipur #indorecouple #indorecouplemissing #vistaarnews pic.twitter.com/i4GHwXGli6
— Vistaar News (@VistaarNews) June 11, 2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाशिए पर पड़े समुदायों के छात्रों के लिए छात्रावास की स्थिति में सुधार और समय पर छात्रवृत्ति देने के लिए पत्र लिखा है.
Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi writes a letter to Prime Minister Narendra Modi on improving hostel conditions and timely scholarships for students from marginalised communities. pic.twitter.com/t5yM72zNTF
— ANI (@ANI) June 11, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा के साथ बाढ़ नियंत्रण उपायों पर बैठक की अध्यक्षता की.
#watch दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मंत्री परवेश वर्मा के साथ बाढ़ नियंत्रण उपायों पर बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/uqmHX6GT9p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दौसा, राजस्थान: भंडाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. प्रार्थना सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.
#watch दौसा, राजस्थान: भंडाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्य तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए। pic.twitter.com/S0hlbkDAyB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने भूमिहीन कैंप इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ DDA की कार्रवाई पर कहा- ‘3 दिन पहले रेखा गुप्ता ने कहा था कि किसी भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा. लेकिन आज पूरे भूमिहीन कैंप को खाली कर दिया गया है… क्या भाजपा चाहती है कि गरीब दिल्ली से भाग जाएं? क्या भाजपा चाहती है कि इन झुग्गियों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग जो काम की तलाश में दिल्ली आते हैं, वो यूपी बिहार वापस चले जाएं? भूमिहीन कैंप के निवासी यहां 20-40 साल से रह रहे हैं. चुनाव के समय कहते हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे और चुनाव जीतने के बाद बुलडोजर चलाते हैं…’
#watch दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने भूमिहीन कैंप इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ DDA की कार्रवाई पर कहा, “3 दिन पहले रेखा गुप्ता ने कहा था कि किसी भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन आज पूरे भूमिहीन कैंप को खाली कर दिया गया है… क्या भाजपा चाहती है… https://t.co/SKPDSTEGGH pic.twitter.com/4uWssJCNwM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया.
#watch पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। pic.twitter.com/0FwbmFYIlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस पेरुगु श्री सुधा के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया. राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें शपथ दिलाई.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस पेरुगु श्री सुधा के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें शपथ दिलाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
(फोटो सौजन्य: CMO) pic.twitter.com/ZH84lmzo4t
हरिद्वार (उत्तराखंड): ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पावन स्नान किया
#watch हरिद्वार (उत्तराखंड): ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पावन स्नान किया। pic.twitter.com/tjJPk1HqPD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
असम | राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाया. आरोपियों को यहां से शिलांग ले जाया जाएगा.
#watch असम | राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने मामले में आगे की जांच के लिए सात दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाया। आरोपियों को यहां से शिलांग ले जाया जाएगा। pic.twitter.com/aBvkNu2kZh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
अहमदाबाद (गुजरात): भगवान जगन्नाथ की ‘जल यात्रा’ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
अयोध्या (उत्तर प्रदेश): ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
#watch अयोध्या (उत्तर प्रदेश): ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/0HGAXABdGq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दिल्ली: कालकाजी के पास भूमिहीन कैंप इलाके में DDA के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
#watch दिल्ली: कालकाजी के पास भूमिहीन कैंप इलाके में DDA के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/4plHfbLoel
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ‘स्वस्थ गुजरात-मोटापा मुक्त गुजरात’ अभियान के तहत साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘योग शिविर’ में भाग लिया.
#watch अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ‘स्वस्थ गुजरात-मोटापा मुक्त गुजरात’ अभियान के तहत साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘योग शिविर’ में भाग लिया। pic.twitter.com/oAXclUg39Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- ‘दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि एक पेड़ अपनी मां के नाम पर आसपास के पार्क में लगाएं… सभी घरों में पानी पहुंचे इसके लिए हमने कदम उठाए हैं. इसे और अच्छा करने में और बदलाव दिखने में थोड़ा समय लगेगा. अगले साल तक हम सारे दिल्लीवासियों को राहत दे पाएंगे. पानी की मांग अभी बढ़ गई है. हमारी अधिकारी निगरानी कर रहे हैं कि कहीं भी पानी की कमी न हो, गंदे पानी की समस्या पर भी काम किया जा रहा है. पहले की सरकार 10 साल में जो काम नहीं कर पाई उससे ज्यादा काम हमारी सरकार ने 100 दिन में करके दिखाया है.’
#watch दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि एक पेड़ अपनी मां के नाम पर आसपास के पार्क में लगाएं… सभी घरों में पानी पहुंचे इसके लिए हमने कदम उठाए हैं। इसे और अच्छा करने… https://t.co/nO5GDPnAWE pic.twitter.com/WyvpO1QxfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- ‘कांग्रेस और सपा जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद और वंशवाद के चक्कर में फंसे हैं. ये सिर्फ देश को लूटने आए हैं… जब-जब ये सरकार में आए तब-तब लूटा, इनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं है.’
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “कांग्रेस और सपा जातिवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद और वंशवाद के चक्कर में फंसे हैं। ये सिर्फ देश को लूटने आए हैं… जब-जब ये सरकार में आए तब-तब लूटा, इनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं है।” pic.twitter.com/GI7tkyC46s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
