Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस घटना ने प्रशासनिक खामियों को उजागर किया है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए आज दोपहर सुनवाई की. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए.
कर्नाटक हाई कोर्ट की सुनवाई में यह सामने आया कि स्टेडियम की क्षमता महज 30,000 थी, लेकिन 2.5 लाख से अधिक लोग जमा हो गए. RCB द्वारा फ्री एंट्री पास की घोषणा और सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड की खबर ने भीड़ को अनियंत्रित कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेट नंबर 7 पर सबसे ज्यादा हताहत हुए, जहां लोग बिना टिकट के घुसने की कोशिश में थे.
एंबुलेंस की कमी ने बिगड़ी स्थिति
सुनवाई में यह भी खुलासा हुआ कि घटनास्थल पर पर्याप्त एंबुलेंस नहीं थीं. केवल दो एंबुलेंस मौजूद थीं, जो घायलों को अस्पताल पहुंचाने में नाकाफी साबित हुईं. कई घायलों को पुलिस और राहगीरों को 500 मीटर तक हाथों में उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा, जहां से वाहनों की मदद ली गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ के कारण एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला, जिससे कई लोगों की जान बचाने में देरी हुई.
‘SOP क्यों तैयार नहीं थी’- कोर्ट
हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. जिससे कि पता लगाया जा सके कि आखिर चूक कहां हुई है. सरकारी वकील ने कहा कि पुलिस ने अपनी तरफ से शहर भर में पूरे इंतजाम किए थे, लेकिन अचानक के स्टेडियम के बाहर करीब ढाई लाख लोग पहुंच गए. इसपर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे मामालों का sop तैयार रहना चाहिए. कोर्ट की टिप्पणी पर जवाब देते हुए सरकारी वकील ने कहा कि यही कोशिश की जा रही है कि भविष्य में इस तरीके की घटना दोबरा न हो.
इसके बाद कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या जितनी एंबुलेंस की जरूरत थी उतनी संख्या में थी. वकील ने कहा कि जितनी संख्या में एंबुलेंस की जरूरत थी उतनी तो नहीं थी. वकील ने आगे कहा कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है 15 दिनों में रिपोर्ट सामने आ जाएगी. जिन 11 लोगों की मौत हुई है वह सभी स्टेडियम के बाहर हुई है. प्रमुख तौर पर तीन गेटों के सामने बहुत भीड़ आ चुकी थी.
स्टेडियम की गेट खुली थी या नहीं ?- कोर्ट
कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या सभी 21 गेट खुले हुए थे? सरकार के वकील ने कहा,- ‘हमारी जानकारी के मुताबिक हां बाकी जांच में तथ्य सामने आएंगे. जांच जारी है मामले में जो भी दोषी होगा या जिसकी भी गलती पाई जाएगी सबके खिलाफ कार्रवाई होगी.’
बता दें कि कोर्ट में मौजूद दूसरे वकील जिन्होंने आज की याचिका दायर की है उन्होंने सरकार के वकील से कई सवाल पूछे. अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
“कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने RCB परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, RCB ने मृतकों… pic.twitter.com/zPYPudHSJh
साकेत कोर्ट लॉकअप के अंदर दो कैदियों जितेन्द्र और जयदेव ने कैदी अमन की हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के अनुसार जितेन्द्र और अमन के बीच मारपीट की एक घटना के कारण पुरानी दुश्मनी थी, जो 2024 में हुई थी. जब वे दोनों जेल के बाहर थे.
#watch दिल्ली | साकेत कोर्ट लॉकअप के अंदर दो कैदियों जितेन्द्र और जयदेव ने कैदी अमन की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार जितेन्द्र और अमन के बीच मारपीट की एक घटना के कारण पुरानी दुश्मनी थी, जो 2024 में हुई थी। जब वे दोनों जेल के बाहर थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
वीडियो साकेत कोर्ट के बाहर से है। pic.twitter.com/OikSdpqFfl
कोलकाता, पश्चिम बंगाल: शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली. शर्मिष्ठा पनोली के वकील DP सिंह ने कहा- ‘उन्हें तीन शर्तों पर जमानत मिली है, कि वह अपना पासपोर्ट देंगी, वह जांच में शामिल होंगी और जमानत बांड पर हस्ताक्षर करेंगी… उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह उन्होंने देखे गए वीडियो के आधार पर कहा… इन बच्चों को ज्यादा कुछ नहीं पता… भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई है और वे सिर्फ अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अगर वे 5-10 सेकंड का कोई वीडियो पोस्ट करते हैं, तो क्या यह गलत है? वह परिस्थितियों की शिकार हैं… पूरा समुदाय उनके खिलाफ खड़ा हो गया है… ऐसा नहीं है कि उनके कहने की वजह से कोई दंगा हुआ, तो उन्हें सजा क्यों दी जा रही है?’
#watch कोलकाता, पश्चिम बंगाल: शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली |
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
शर्मिष्ठा पनोली के वकील DP सिंह ने कहा, “उन्हें तीन शर्तों पर जमानत मिली है, कि वह अपना पासपोर्ट देंगी, वह जांच में शामिल होंगी और जमानत बांड पर हस्ताक्षर करेंगी…उन्होंने जो कुछ भी… pic.twitter.com/KnnV9957pk
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश): नेपाल सीमा पर 2 लोगों के पास से 2 करोड़ रुपये कीमत के अवैध कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए हैं. पलिया सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया- ‘2 लोगों को पुलिस ने सूचना के आधार पर रोका।.इनकी गाड़ी से और इनके घर से कुल 134 पैकेट कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है. ये कृत्रिम मानव अंग नेपाल के रास्ते तस्करी करके भारत में लाए गए थे. अवैध तस्करी के संबंध में मामला दर्ज़ किया गया है.’
#watch लखीमपुर खीरी(उत्तर प्रदेश): नेपाल सीमा पर 2 लोगों के पास से 2 करोड़ रुपये कीमत के अवैध कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
पलिया सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया, “2 लोगों को पुलिस ने सूचना के आधार पर रोका। इनकी गाड़ी से और इनके घर से कुल 134 पैकेट कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए हैं।… pic.twitter.com/NuwmSxeXAs
दसॉल्ट-टाटा के बीच हुआ समझौता, अब भारत में बनेगी राफेल फाइटर जेट की बॉडी
डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर छात्रों का पटना में प्रदर्शन
24 घंटे में देशभर में बढ़े कोरोना केस, 4302 से बढ़कर 4866 हुए संक्रमित
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया
#watch | दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। pic.twitter.com/p3BeoWuuY9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- ‘आज 5 जून है. लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर इस देश को बर्बाद करने और लोगों के अधिकारों को छीनने का जो काम किया था, उसके खिलाफ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में आज के दिन संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था… उस आंदोलन से कांग्रेस की सत्ता हिल गई थी… लेकिन आंदोलन में शामिल लोग सत्ता के लालच में खेलने लगे. लालू जी कांग्रेस की गोद में चले गए और सत्ता के लालच में जेपी, आंदोलन, संपूर्ण क्रांति को धोखा देकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस और राजद की कुंडली एक ही है… जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी…’
#watch | पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “आज 5 जून है। लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर इस देश को बर्बाद करने और लोगों के अधिकारों को छीनने का जो काम किया था, उसके खिलाफ जय प्रकाश नारायण के नेतृत्व में आज के दिन संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था… उस… pic.twitter.com/YzvIt5a5UR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
बेंगलुरु भगदड़ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- ‘बहुत निंदनीय घटना घटी है. इस घटना में जिनकी जाने गई हैं मैं उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं, सरकार उनके परिवारों की पूरी मदद करेगी.’
#watch हापुड़ (यूपी): बेंगलुरु भगदड़ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “बहुत निंदनीय घटना घटी है। इस घटना में जिनकी जाने गई हैं मैं उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं, सरकार उनके परिवारों की पूरी मदद करेगी।” pic.twitter.com/ESBd1sgU3j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा- ‘एक संदेश है और ये संदेश देशवासियों को, देश की सेना को प्रोत्साहित करने वाला है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ लगाया और वह भी सिंदूर का पेड़. इसके जरिए देश और देश के बाहर लोगों को संदेश दिया जा रहा है. पिछले साल प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया था, करीब 140 करोड़ पेड़ लगाए गए थे. आज एक पेड़ मां के नाम 2.O शुरू किया जा रहा है…’
#watch | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, “एक संदेश है और ये संदेश देशवासियों को, देश की सेना को प्रोत्साहित करने वाला है कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ लगाया और वह भी सिंदूर का पेड़। इसके जरिए देश और देश के बाहर लोगों को संदेश दिया जा… pic.twitter.com/8udDIYaYdd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे हॉल अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर परिसर में पौधारोपण किया.
#watch भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे हॉल अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर परिसर में पौधारोपण किया। pic.twitter.com/3l03o3Ezjf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
कर्नाटक के डीसीएम डीके शिवकुमार ने कहा- ‘हमें प्रशासनिक सबक सीखना चाहिए, विपक्ष को लाशों पर राजनीति करने दें. मैं सूची दूंगा कि उन्होंने कितनी लाशों पर राजनीति की है. लेकिन छोटे बच्चों को देखकर दुख होता है. मैंने उनका दर्द देखा है.’
बेंगलुरु भगदड़ | कर्नाटक के डीसीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “हमें प्रशासनिक सबक सीखना चाहिए, विपक्ष को लाशों पर राजनीति करने दें। मैं सूची दूंगा कि उन्होंने कितनी लाशों पर राजनीति की है। लेकिन छोटे बच्चों को देखकर दुख होता है। मैंने उनका दर्द देखा है।” pic.twitter.com/HSHhZBuAIi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
दिल्ली: बेंगलुरु भगदड़ पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- ‘यह बहुत दर्दनाक और दुखद घटना है. मृतकों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कर्नाटक सरकार ने मुआवजा भी दिया है. ये कार्यक्रम कर्नाटक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का था. जितनी मेरी जानकारी है कि आरसीबी में बहुत बड़ा हिस्सा एक विदेशी कंपनी की है उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं अगर वे यह पैसा 11 मृतकों को 2-2 करोड़ भी दे तो 22 करोड़ रुपए हुए और घायलों को 25-50 लाख दे सकते हैं. विकलांगों को और अधिक दिया जा सकता है… मैं उचित जांच चाहता हूं ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो…’
#watch दिल्ली: बेंगलुरु भगदड़ पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह बहुत दर्दनाक और दुखद घटना है। मृतकों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कर्नाटक सरकार ने मुआवजा भी दिया है। ये कार्यक्रम कर्नाटक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का था। जितनी… pic.twitter.com/TTAXXeYqdo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की
#watch अयोध्या (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/PJo9Q89EFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चरखी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शामिल हुए.
#watch हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चरखी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/otKGxtsSkM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ | कर्नाटक उच्च न्यायालय ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. अदालत आज दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई करेगी.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ | कर्नाटक उच्च न्यायालय ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। अदालत आज दोपहर 2.30 बजे मामले की सुनवाई करेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की
बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा- ‘हां, गलती हुई है. बेहतर योजना और समन्वय से इसे टाला जा सकता था. एक स्टेडियम (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) जिसकी क्षमता 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. हालांकि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए. सीएम ने जिम्मेदारी ली है, और हम सुधारात्मक कदम उठाएंगे… भाजपा को हर चीज का राजनीतिकरण करना पसंद है… हर चीज का राजनीतिकरण करने की भाजपा की मंशा ठीक नहीं है.’
#watch बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा,” हां, गलती हुई है। बेहतर योजना और समन्वय से इसे टाला जा सकता था। एक स्टेडियम (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम) जिसकी क्षमता 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। हालांकि हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश… pic.twitter.com/rx45EJWn4F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचे
#watch जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/7SY7s9oA7R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित एम्स में धानुका प्रतीक्षा क्षेत्र के उद्घाटन के लिए हवन और पूजा में हिस्सा लिया.
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित एम्स में धानुका प्रतीक्षा क्षेत्र के उद्घाटन के लिए हवन और पूजा में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/leOhILKDYO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया.
#watch अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया। pic.twitter.com/vGTZsBDKYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित एम्स परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया.
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नई दिल्ली स्थित एम्स परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया। pic.twitter.com/IBQaJr2JSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया.
#watch लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। pic.twitter.com/tcdNlZVehe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरगांव चौपाटी पर समुद्र तट सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
#watch महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने विश्व पर्यावरण दिवस पर गिरगांव चौपाटी पर समुद्र तट सफाई अभियान में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/fMCszJeD8H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- ‘प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित अष्ट देवालयों में पवित्र देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. यह पावन अवसर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की नूतन अभिव्यक्ति है.’
प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित अष्ट देवालयों में पवित्र देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2025
यह पावन अवसर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की…
संभल (यूपी): सराय तरीन क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.
#watch संभल (यूपी): सराय तरीन क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। pic.twitter.com/Di7Xl3OcN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2025
जम्मू-कश्मीर | एनआईए द्वारा आतंकी साजिश के एक मामले में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्करों के खिलाफ विशेष इनपुट के आधार पर आज सुबह से ही छापेमारी की जा रही है.
