पहलगाम में हाल ही में हुए घातक आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अमरनाथ तीर्थयात्रा मार्ग को 1 जुलाई से 10 अगस्त तक सख्त नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान तीर्थयात्रियों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन और निजी हेलीकॉप्टर सहित सभी अनधिकृत हवाई गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह कदम वार्षिक अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है. अधिक जानकारी के लिए बने रहें.
17 जून को अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरने के लिए निर्धारित थी. इस रद्दीकरण ने सैकड़ों यात्रियों को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असुविधा का सामना करना पड़ा.
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और हवाई हमलों के कारण तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों, विशेषकर छात्रों, की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं. भारतीय दूतावास ने तेहरान में पढ़ने वाले छात्रों को शहर से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है, जबकि कुछ भारतीयों को अर्मेनिया की सीमा के रास्ते देश से बाहर निकाला गया है. यह कदम तब उठाया गया जब इजरायल ने तेहरान के कुछ हिस्सों में सैन्य हमले तेज कर दिए, जिससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई.
विदेश मंत्रालय ने स्टेटमेंट जारी कर बताया- ‘सुरक्षा कारणों से तेहरान में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को शहर से बाहर भेजा गया है. इसकी व्यवस्था भारतीय दूतावास की ओर से की गई है. इसके साथ ही जिन भारतीयों के पास अपनी गाड़ी या ट्रांसपोर्ट का साधन है, उन्हें भी शहर छोड़ने की सलाह दी गई है. कुछ भारतीयों को अर्मेनिया की सीमा के रास्ते ईरान से बाहर निकाला गया है. भारतीय दूतावास लगातार अपने लोगों के संपर्क में है और हर संभव मदद पहुंचा रहा है. लगातार स्थिति में बदलाव की वजह से आगे और एडवायजरी जारी की जा सकती है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में आयोजित होने वाले 51वें G-7 शिखर सम्मेलन में आज भाग लेंगे. यह छठा अवसर होगा जब PM मोदी G-7 समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. G-7 शिखर सम्मेलन, जिसमें विश्व की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं (अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, और कनाडा) के नेता शामिल होते हैं, वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल परिवर्तन, और भू-राजनीतिक तनाव पर चर्चा का केंद्र होता है.
PM मोदी की इस समिट में भागीदारी भारत के लिए वैश्विक कूटनीति में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी. भारत, G-7 का स्थायी सदस्य नहीं होते हुए भी, एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में आमंत्रित किया जाता है, और PM मोदी ने पहले भी इस मंच पर भारत की विकास गाथा, पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं, और वैश्विक शांति के लिए अपनी दृष्टि को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई.
#watch दिल्ली: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
वीडियो इंडिया गेट से है। pic.twitter.com/XVM14M8ZF8
दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और अधिकारी विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक के लिए पहुंचे.
#watch | Delhi: BJP MP Nishikant Dubey, Congress MP K.C. Venugopal and officials arrive for the meeting of Parliamentary Standing Committee on External Affairs. pic.twitter.com/Z7XkHPJmFb
— ANI (@ANI) June 17, 2025
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई आज एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करेंगे: DGCA
“पिछले 10 साल से दिल्ली में आयुष्मान योजना को रोक कर रखा गया. ये आरोग्य मंदिर पहले ही बन जाने चाहिए थे…”- आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन पर बोले दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा
“पिछले 10 साल से दिल्ली में आयुष्मान योजना को रोक कर रखा गया. ये आरोग्य मंदिर पहले ही बन जाने चाहिए थे…”- आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन पर बोले दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा@KapilMishra_IND #delhi #kapilmishra #bjp #vistaarnews pic.twitter.com/MqPpfxlqQz
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
तिरुवनंतपुरम, केरल: ABVP ने केरल सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला और मांग की कि राज्य सरकार पीएम श्री योजना पर हस्ताक्षर करे और KTU छात्रों के लिए पिछले वर्ष के नियमों को रद्द किया जाए.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा- ‘आज परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज परिवहन विभाग को 48 नई सरकारी गाड़ी मिली है. पहले किराए की गाड़ी से काम होता था। मैं परिवहन विभाग को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. ये RTO और फ्लाइंग टीम के पास जाएगा.’
#watch रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवहन विभाग के लिए 48 वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
उन्होंने कहा, “आज परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है कि आज परिवहन विभाग को 48 नई सरकारी गाड़ी मिली है। पहले किराए की गाड़ी से काम होता था। मैं परिवहन विभाग को बहुत-बहुत… pic.twitter.com/fhzQaik0sz
उत्तर प्रदेश: वाराणसी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई
#watch उत्तर प्रदेश: वाराणसी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/mfaU3UZ74W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
बिहार: भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से माफी की मांग करते हुए पटना में पोस्टर लगाए गए
बिहार: भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से माफी की मांग करते हुए पटना में पोस्टर लगाए गए#bihar #laluprasadyadav #babasahebambedkar #patna #vistaarnews pic.twitter.com/vOKV4LsYQ9
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
Live: जहां राजा को मारा, वहां सोनम दोबारा पहुंची | Sonam Raghuvanshi | Raj Kushwaha
Live: जहां राजा को मारा, वहां सोनम दोबारा पहुंची | Sonam Raghuvanshi | Raj Kushwaha#honeymoonmurdercase #rajaraghuvanshi #sonamraghuvanshi #indorecouple #rajkushwaha #vistaarnews https://t.co/DMmST1Umle
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा- ‘दिल्ली के लिए एक नया युग है. दिल्ली के लिए आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है… 5 साल पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपए दिए थे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य ढांचा उपलब्ध कराने, जगह-जगह जन आरोग्य मंदिर खोलने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त जांच की सुविधा देने का निर्देश दिया था लेकिन पिछली सरकार ने उस दिशा में कभी काम नहीं किया… आज दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया है…’
#watch दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली के लिए एक नया युग है। दिल्ली के लिए आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है…5 साल पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ रुपए दिए थे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य… pic.twitter.com/cHwJdilcBo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
ईरान से 110 भारतीयों का पहला जत्था निकला, आर्मीनिया बॉर्डर में हुई एंट्री
देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं आज से फिर से शुरू होने पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की CEO सोनिका ने कहा- ‘आज से हेलीकॉप्टर परिचालन फिर से शुरू हो गया है… वर्तमान में मौसम ठीक नहीं है इसलिए उड़ानें अभी फिर से शुरू नहीं हुई हैं लेकिन जैसे ही मौसम साफ होगा, उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी.’
#watch देहरादून: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं आज से फिर से शुरू होने पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की CEO सोनिका ने कहा, “आज से हेलीकॉप्टर परिचालन फिर से शुरू हो गया है…वर्तमान में मौसम ठीक नहीं है इसलिए उड़ानें अभी फिर से शुरू नहीं हुई हैं लेकिन जैसे ही… pic.twitter.com/Vpoy6Gp29j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
महाराष्ट्र के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने मुंबई में एक पेट्रोल नाव का निरीक्षण किया
#watch महाराष्ट्र के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने मुंबई में एक पेट्रोल नाव का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/0O9OxVndew
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड | मेघालय: फोरेंसिक क्राइम सीन यूनिट की एक टीम सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर पहुंची. SDRF और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आज मेघालय पुलिस की टीम आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएशन करने के लिए यहां पहुंचेगी.
#watch राजा रघुवंशी हत्याकांड | मेघालय: फोरेंसिक क्राइम सीन यूनिट की एक टीम सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
SDRF और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आज मेघालय पुलिस की टीम आरोपियों के साथ क्राइम सीन रिक्रिएशन करने के लिए यहां पहुंचेगी। pic.twitter.com/5CKotmVfi7
जयपुर, राजस्थान: लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को नम आंखों से अलविदा कहा. राजवीर सिंह चौहान 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट थे. सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और 6 अन्य की दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
#watch जयपुर, राजस्थान: लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को नम आंखों से अलविदा कहा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
राजवीर सिंह चौहान 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट थे।
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और 6 अन्य… pic.twitter.com/1kXZiTtgFa
हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के पत्रीघाट में खाई में गिरने से 17 लोग घायल हो गए. बचाव और राहत कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बस जाहू से मंडी जा रही थी.
#watch हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के पत्रीघाट में खाई में गिरने से 17 लोग घायल हो गए। बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बस जाहू से मंडी जा रही थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
(वीडियो: जिला प्रशासन मंडी, हिमाचल प्रदेश) pic.twitter.com/OFn1282k9l
केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं मंगलवार, 17 जून से फिर से शुरू होंगी: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका
जयपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह-सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के साथ योग किया.
#watch जयपुर: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुबह-सुबह मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के साथ योग किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/RFrsq5Qhl5
जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा- ‘एक परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए बहुत दुख की घड़ी है. एक वीर सैनिक हमारे साथ नहीं रहे. बहुत कम उम्र में वे चले गए. मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था. मैं वीर सैनिक को नमन करता हूं. उनकी मां इस समय में भी भारत माता की जय और वन्दे मातरम् बोल रही थी. उन्होंने कहा कि मुझे ये ताकत मेरे बेटे और बहू ने दी जो दोनों सैनिक हैं. ऐसे वीरों के वजह से ही भारत मजबूत बनता है. मैं अपने दिल से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.’
#watch जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “एक परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए बहुत दुख की घड़ी है। एक वीर सैनिक हमारे साथ नहीं रहे। बहुत कम उम्र में वे चले गए। मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था। मैं वीर सैनिक को नमन करता हूं। उनकी… https://t.co/0gIcuDh7S0 pic.twitter.com/V1Axp6o90W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
जयपुर, राजस्थान: लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) उन सात लोगों में से एक थे, जिनकी उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. शास्त्री नगर में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान और राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया.
#watch जयपुर, राजस्थान: लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) उन सात लोगों में से एक थे, जिनकी उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
शास्त्री नगर में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान और राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने… pic.twitter.com/GY7y1cPPZ4
महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
#watch महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। pic.twitter.com/iC4gBTQsNv
उत्तर प्रदेश CMO ने ट्वीट किया- ‘हमारी सरकार ने अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विगत 8 वर्षों में 2.16 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की है. हमने केवल यह भर्ती ही नहीं की, बल्कि यूपी पुलिस को ‘मॉडर्न पुलिस’ बनाने की दिशा में भी कार्य किए हैं…’
उत्तर प्रदेश CMO ने ट्वीट किया, “हमारी सरकार ने अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विगत 8 वर्षों में 2.16 लाख पुलिस कार्मिकों की भर्ती की है। हमने केवल यह भर्ती ही नहीं की, बल्कि यूपी पुलिस को ‘मॉडर्न पुलिस’ बनाने की दिशा में भी कार्य किए हैं…” pic.twitter.com/H7WoXcIPRf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया. वे लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
#watch महाराष्ट्र: कैप्टन सुमीत सभरवाल का पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
वे लंदन जाने वाली एयर इंडिया के उस विमान के कैप्टन थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। pic.twitter.com/izM2buNdtp
आर्म्स डीलर केस में आज ED के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा
आर्म्स डीलर केस में आज ED के सामने पेश होंगे रॉबर्ट वाड्रा#robertvadra #ed #vistaarnews pic.twitter.com/9BkVgoZsRf
— Vistaar News (@VistaarNews) June 17, 2025
मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते वापस लौटे डोनाल्ड ट्रंप
