Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहीं चार महिला मजदूरों की मौत हो गईं हैं. जबकि आधा दर्जन महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं.
यह मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी का है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 16 जून को पटाखा फैक्ट्री में महिला मजदूर काम कर रही थीं, तभी फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ. जिससे कई मजदुर घायल हो गए हैं और आधा दर्जन की मौत हो गई है.
हांगकॉन्ग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को सोमवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण वापस हांगकॉन्ग लौटना पड़ा. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह फ्लाइट नियमित रूप से हांगकॉन्ग से दिल्ली के लिए उड़ान भरती है. सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के दौरान पायलट ने मध्य हवा में एक संभावित तकनीकी समस्या का पता लगाया, जिसके बाद सावधानी बरतते हुए विमान को वापस हांगकॉन्ग हवाईअड्डे पर उतारा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 16 जून को कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में हिस्सा लेंगे. यह उनकी छठी बार जी-7 समिट में भागीदारी होगी. वह भारत को गेस्ट देश के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिए उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा के बाद कनाडा पहुंचेंगे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
जी-7 समिट में पीएम मोदी की भूमिका
द्विपक्षीय मुलाकातें: पीएम मोदी इस समिट के दौरान कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी शामिल हैं. इन मुलाकातों का उद्देश्य भारत की रणनीतिक और द्विपक्षीय साझेदारियों को मजबूत करना है.
भारत की स्थिति: भारत जी-7 समिट में गेस्ट देश के रूप में भाग ले रहा है, और पीएम मोदी वैश्विक मंच पर भारत की प्राथमिकताओं, जैसे कि ग्लोबल साउथ की चिंताओं, जलवायु परिवर्तन, और सतत विकास को रेखांकित करेंगे. भारत ने जी-20 की अपनी सफल अध्यक्षता के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत किया था, और इस समिट में भी यह एजेंडा जारी रहने की उम्मीद है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ‘हम बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हुए हमले की निंदा करते हैं… यह बंगाली और हिंदू संस्कृति पर हमला है… हम बांग्लादेश उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे हैं और एक ज्ञापन देंगे… हम हिंदू और बांग्ला संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे… हम कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं…’
#watch दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हुए हमले की निंदा करते हैं… यह बंगाली और हिंदू संस्कृति पर हमला है… हम बांग्लादेश उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे हैं और एक ज्ञापन देंगे…हम हिंदू और बांग्ला संस्कृति का अपमान… pic.twitter.com/RmRrPvthRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी का ये बहुत बड़ा फैसला है कि जो जनगणना लंबित थी वह की जाएगी, जनगणना के बाद हमें समझ में आता है कि हमारे देश की जनसांख्यिकी क्या है, अलग-अलग वर्टिकल की क्या स्थिति है, किसके लिए क्या योजना बननी चाहिए, इस बारे में बहुत कुछ पता चलता है. जहां तक जाति जनगणना का सवाल है तो कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि ये उनकी वजह से हुआ, मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जब देश में उनकी सरकार थी तो कैबिनेट ने फैसला किया था कि जाति जनगणना होगी लेकिन कांग्रेस ने कभी नहीं कराई. ये फैसला प्रधानमंत्री मोदी का है और हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री सम-सामायिक फैसले लेने में कोई कोताही नहीं करते.’
#watch | दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का ये बहुत बड़ा फैसला है कि जो जनगणना लंबित थी वह की जाएगी, जनगणना के बाद हमें समझ में आता है कि हमारे देश की जनसांख्यिकी क्या है, अलग-अलग वर्टिकल की क्या स्थिति है, किसके लिए क्या योजना बननी चाहिए, इस बारे… pic.twitter.com/5qOlt4Adj0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
साइप्रस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के लिए रवाना हुए, जहां वे अल्बर्टा के कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
#watch | साइप्रस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के लिए रवाना हुए, जहां वे अल्बर्टा के कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
(वीडियो सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/j8q8LkhsYL
कोलकाता: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा- ‘ममता बनर्जी की सरकार और ममता बनर्जी केवल 33% मुसलमानों के लिए काम करती हैं, 2026 में मोदी सरकार जरूर आएगी लेकिन भगवान न करे अगर वह नहीं आती है, तो यहां एक मुसलमान मुख्यमंत्री होगा. बंगाल के हिंदू लोग जितनी जल्दी यह समझ लें उतना अच्छा है. मुर्शिदाबाद में इतना कुछ हुआ, हमारे हिंदू भाई-बहन शरणार्थी बन गए लेकिन मुख्यमंत्री के पास वहां जाने का समय नहीं था, वह एक महीने बाद गईं. बड़ा बाजार में आग लग गई, हिंदू लोग मर गए, मुख्यमंत्री तीन-चार दिन बाद गईं लेकिन आज खिदिरपुर में आग लगी, खिदिरपुर अल्पसंख्यक क्षेत्र है, आज कुछ ही घंटों के भीतर ममता बनर्जी वहां पहुंच गईं… ममता बनर्जी जो मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही हैं, वह बर्दाश्त के बाहर है. बंगाल के हिंदू और राष्ट्रवादी मुसलमान जितनी जल्दी यह समझ लें उतना बंगाल के लिए अच्छा है.’
#watch | कोलकाता: भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “ममता बनर्जी की सरकार और ममता बनर्जी केवल 33% मुसलमानों के लिए काम करती हैं, 2026 में मोदी सरकार जरूर आएगी लेकिन भगवान न करे अगर वह नहीं आती है, तो यहां एक मुसलमान मुख्यमंत्री होगा। बंगाल के हिंदू लोग जितनी जल्दी यह समझ लें… pic.twitter.com/FNPlQ4VNfQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर पर तेरहवीं का कार्यक्रम है. जिसमें राजा की मां अपने बेटे को याद कर रोते हुए नजर आ रही है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर पर तेरहवीं का कार्यक्रम है. जिसमें राजा की मां अपने बेटे को याद कर रोते हुए नजर आ रही है. #rajaraghuvanshi #indorecouple #vistaarnews pic.twitter.com/nzPxYSnN4h
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड | राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर लगाया तंत्र मंत्र और नरबलि देने का आरोप
राजा रघुवंशी हत्याकांड | राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम पर लगाया तंत्र मंत्र और नरबलि देने का आरोप #rajaraghuvanshi #sonamraghuwanshi #indorecouple #indorecouplecase #news pic.twitter.com/JLsZUMz2sj
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
जम्मू-कश्मीर: जम्मू उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर कहा- ‘अमरनाथ यात्रा को लेकर हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, चाहे भगवती नगर कैंप हो या रेलवे स्टेशन के आसपास की तैयारियां, वैष्णवी धाम, कालिका धाम, सरस्वती धाम, इन सभी जगहों पर पूरी तैयारियां चल रही हैं. हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को पिछली बार से बेहतर अनुभव दिया जाए. सुविधाएं और भी बेहतर होंगी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं, किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए हमने पूरे इंतजाम किए हैं…’
#watch | जम्मू-कश्मीर: जम्मू उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर कहा, “अमरनाथ यात्रा को लेकर हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, चाहे भगवती नगर कैंप हो या रेलवे स्टेशन के आसपास की तैयारियां, वैष्णवी धाम, कालिका धाम, सरस्वती धाम, इन सभी जगहों पर पूरी… pic.twitter.com/cJ9UZ2T9v4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र का दौरा किया.
#watch | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने निकोसिया के ऐतिहासिक केंद्र का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/uzGKGjgmIL
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पालघर में बांस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया.
#watch महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पालघर में बांस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। pic.twitter.com/fy5DiMzSIP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
ईरान ने मोसाद के लिए जासूसी करने के दोषी शख्स इस्माइल फेकरी को फांसी दी
‘हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं…’ – साइप्रस में बोले पीएम मोदी
“हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं…”- साइप्रस में बोले पीएम मोदी@narendramodi#cyprus #pmmodi #vistaarnews pic.twitter.com/v0EvmyD99v
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: SP अमित कुमार आनंद ने कहा- ‘रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना मिली. तत्काल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची… 4 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना में 6 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनका इलाज जारी है… आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है…’
#watch अमरोहा, उत्तर प्रदेश: SP अमित कुमार आनंद ने कहा, ” रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना मिली। तत्काल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची…4 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना… https://t.co/73kXkh0Ayh pic.twitter.com/Ja5bIXiQQF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
हरियाणा: सोनीपत में मॉडल शीतल का शव मिला. सोनीपत ACP मुख्यालय अजीत सिंह ने बताया- ‘हमें नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव की पहचान करने की प्रक्रिया में पता चला कि पानीपत में शीतल नामक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.’
#watch हरियाणा: सोनीपत में मॉडल शीतल का शव मिला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
सोनीपत ACP मुख्यालय अजीत सिंह ने बताया, “हमें नहर में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव की पहचान करने की प्रक्रिया में पता चला कि पानीपत में शीतल नामक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज… pic.twitter.com/B90MEISo5t
गोंडा, उत्तर प्रदेश: जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने कहा- ‘आज सुबह हुई बारिश और बिजली गिरने के कारण 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. हम इस संबंध में परिजनों को शासकीय सहायता प्रदान कर रहे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है… हम समय-समय पर बचाव के दृष्टिगत अलर्ट देते रहते हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों…’
#watch गोंडा, उत्तर प्रदेश: जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने कहा, “आज सुबह हुई बारिश और बिजली गिरने के कारण 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। हम इस संबंध में परिजनों को शासकीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है…हम समय-समय पर बचाव के दृष्टिगत अलर्ट देते… pic.twitter.com/oi7pWEQVee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
निकोसिया, साइप्रस: साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने कहा- ‘प्रधानमंत्री जी, साइप्रस के लोग हाल ही में हुई अहमदाबाद प्लेन क्रैश घटना के संबंध में आपके साथ हैं. हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं…’
#watch निकोसिया, साइप्रस: साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, साइप्रस के लोग हाल ही में हुई #airindiaplanecrash की घटना के संबंध में आपके साथ हैं। हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं…”
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/ObC8XRbgVZ
G7 शिखर सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ‘…ये जो किराये के टट्टू हैं, इन्हें गंभीरता से न लें.’
#watch G7 शिखर सम्मेलन से पहले कनाडा में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “…ये जो किराये के टट्टू हैं, इन्हें गंभीरता से न लें।” pic.twitter.com/2Z0gCp5v1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं. आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए हमारी एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र विकसित किया जाएगा.’
#watch साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साइप्रस के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं। आतंकवाद, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए हमारी एजेंसियों के बीच वास्तविक समय पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र विकसित… pic.twitter.com/fuOekQVILd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
अहमदाबाद प्लेन हादसा | पूर्व CM विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी ने दी पति को भावुक विदाई
अहमदाबाद प्लेन हादसा | पूर्व CM विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी ने दी पति को भावुक विदाई#ahemdabadplanecrash #vijayrupani #anjalirupani pic.twitter.com/iNpiB7YcWe
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की#premsinghtamang #sikkim #droupadimurmu pic.twitter.com/khNvqU01qB
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई.
केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी, राजपत्र अधिसूचना जारी की गई। pic.twitter.com/LmZvFTWfyK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
केंद्र सरकार ने जनगणना पर जारी की अधिसूचना
केंद्र सरकार ने जनगणना पर जारी की अधिसूचना#castecensus #breakingnews pic.twitter.com/zlv9PnGavy
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
पीएम मोदी का साइप्रस के निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत किया गया.
पीएम मोदी का साइप्रस के निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत किया गया.@narendramodi #cyprus #pmmodi #vistaarnews pic.twitter.com/MWWGeNCvAY
— Vistaar News (@VistaarNews) June 16, 2025
गृह मंत्रालय ने जारी की जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन
अहमदाबाद: गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल और हर्ष सांघवी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#watch अहमदाबाद: गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल और हर्ष सांघवी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/BruMjvrwMx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
दिल्ली: डीडीए द्वारा अशोक विहार झुग्गी क्षेत्र के जेलरवाला बाग में डिमोलिशन अभियान चलाया गया.
#watch दिल्ली: डीडीए द्वारा अशोक विहार झुग्गी क्षेत्र के जेलरवाला बाग में डिमोलिशन अभियान चलाया गया। pic.twitter.com/YpVvgp2mkN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
दिल्ली: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राहत आयुक्तों और आपदा प्रतिक्रिया बलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘हम सभी जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पूरा विश्व आपदाओं को लेकर चिंतित है लेकिन हम सभी के लिए यह आनंद का विषय है कि 10 वर्षों में NDMA, NDRF और CDRI ने भारत को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में वैश्विक लीडर बनाने के करीब ले जाकर खड़ा कर दिया है…’
#watch दिल्ली: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राहत आयुक्तों और आपदा प्रतिक्रिया बलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पूरा विश्व आपदाओं को लेकर चिंतित है लेकिन हम सभी के लिए… pic.twitter.com/o8PIHz5iT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘लालू जी का परिवार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को टालने का प्रयास कर रहा है. बाबा साहब की तस्वीर लालू यादव ने अपने पैर के सामने रखा है. पहले उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.’
#watch पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “लालू जी का परिवार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को टालने का प्रयास कर रहा है। बाबा साहब की तस्वीर लालू यादव ने अपने पैर के सामने रखा है। पहले उसके लिए माफी मांगनी चाहिए।” pic.twitter.com/4aQSU9L4I7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया
एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्री गौरव ब्रह्मभट्ट और कल्याणी ब्रह्मभट्ट के पार्थिव शरीर गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके आवास पर लाए गए.
#watch एयर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्री गौरव ब्रह्मभट्ट और कल्याणी ब्रह्मभट्ट के पार्थिव शरीर गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके आवास पर लाए गए। pic.twitter.com/3BQ8uUUQQy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
बोइंग की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंची.
#watch बोइंग की एक टीम गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंची। pic.twitter.com/bngqT6VeRX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सिविल अस्पताल के शवगृह परिसर पहुंचे. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे.’
#watch अहमदाबाद | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सिविल अस्पताल के शवगृह परिसर पहुंचे। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।” pic.twitter.com/5urMHvGx6D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
15 जून 2025 को शाम 6:01 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर लुफ्थांसा फ्लाइट LH 752 को निशाना बनाकर बम की धमकी वाला ईमेल मिला. बम की धमकी आकलन समिति का गठन किया गया और SOP के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. सुरक्षा के हित में, एयरलाइन को मूल स्थान या निकटतम उपयुक्त हवाई अड्डे पर वापस जाने की सलाह दी गई: आधिकारिक सूत्र
पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान आएंगे. सारण, सीवान और गोपालगंज के लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले 11 सालों में यह उनका 52वां बिहार दौरा है. पिछले 9 महीनों में यह उनका छठा दौरा भी है… यह बिहार के प्रति उनका लगाव है. ‘आते भी हैं, सौगात भी लाते हैं’…’
#watch पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान आएंगे। सारण, सीवान और गोपालगंज के लोग उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले 11 सालों में यह उनका 52वां बिहार दौरा है। पिछले 9 महीनों… pic.twitter.com/V7TKDCOhpF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
मुंबई: पुणे इंद्रायणी पुल ढहने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- ‘अजित पवार पुणे के संरक्षक मंत्री हैं, तो क्या वह दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगे?’
मुंबई: पुणे इंद्रायणी पुल ढहने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “अजित पवार पुणे के संरक्षक मंत्री हैं, तो क्या वह दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगे?” pic.twitter.com/57MF9dVoCZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
गांधीनगर, गुजरात: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी के पुत्र ऋषभ रूपाणी ने कहा- ‘इस दुख की घड़ी में सभी मृतकों को हमारे रूपाणी परिवार की ओर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं. ये ना केवल हमारे परिवार बल्कि 270 परिवारों के लिए दुखद समय है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी आत्माओं को मोक्ष दें. मैं सभी आरोग्य स्टाफ, सिविल डिफेंस, पुलिस बल, RSS कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं. इस समय में जो राहत बचाव कार्य हुए वे सराहनीय हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी लोगों का तहे दिल से उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं.’
#watch गांधीनगर, गुजरात: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रूपाणी के पुत्र ऋषभ रूपाणी ने कहा, “इस दुख की घड़ी में सभी मृतकों को हमारे रूपाणी परिवार की ओर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं। ये ना केवल हमारे परिवार बल्कि 270 परिवारों के लिए दुखद समय है। मैं भगवान से प्रार्थना… pic.twitter.com/cu2tHP4Zst
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2025
