India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. शुक्रवार को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पाक को 1.3 बिलियन डॉलर का फंड जारी किया है. भारत ने इस कर्ज को लेकर आपत्ति जताई है. देश के राजनीतिक गलियारों में भी इसके लेकर आक्रोश का माहौल है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने IMF को इंटरनेशनल मिलिटेंसी फंड बता दिया. उन्होंने कहा कि आतंकियों की सरकार को मदद दे रहा है जबकि हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं.
‘यह क्या अंतरराष्ट्रीय न्याय है’
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी जमीन पर, हमारे घरों पर, हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं और इन्हें IMF से 1 बिलियन डॉलर की मदद दी जा रही है. यह क्या अंतरराष्ट्रीय न्याय है? उन्होंने पाक पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको ना सरकार चलानी आती है, ना अर्थव्यवस्था है. ये केवल भारत में अमन बिगाड़ने और हिंदू-मुस्लिम तनाव फैलाने की योजना बना रहे हैं. मैं इसे वहां के आतंकवादी संगठन को दिया गया ऋण कहूंगा.
‘पाकिस्तान की आर्मी झूठी है’
हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने नए हमले का नाम ‘बुनियान-अल-मरसूस’ रखा है. यह कुरान शरीफ की एक आयत से लिया गया है, जिसमें अल्लाह कहता है कि अगर तुम अल्लाह से प्यार करते हो तो एक मजबूत दीवार की तरह खड़े रहो. लेकिन पाकिस्तान की सेना और उसके संगठन बहुत झूठे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि उसी आयत में पहले अल्लाह कहता है कि तुम ऐसी बातें क्यों कहते हो जो तुम करते नहीं हो. वे इतने झूठे हैं कि वे कुरान के पूरे उद्देश्य को समझना ही नहीं चाहते. क्या वे पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली मुसलमानों पर गोली चलाते समय दीवार की तरह खड़े होना भूल गए थे?
ये भी पढ़ें: भारत के हमलों से पाक हुआ पस्त! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘हम पीछे हटने को तैयार, अगर..’
