Vistaar NEWS

जम्मू से जोधपुर तक फ्लाइट्स रद्द, बॉर्डर पर तनाव के चलते एयर इंडिया-इंडिगो का बड़ा फैसला

Flight advisory

बॉर्डर पर तनाव के चलते कई प्लाइट रद्द

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने मंगलवार, 13 मई को कई बड़े शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है. पिछले दिनों पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ‘पेल’ दिया था. पड़ोसी मुल्क में सक्रिय कई आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया था. हालांकि, अब सीजफायर हो चुका है, लेकिन भारत अभी भी अलर्ट पर है.

किन शहरों की उड़ानें रद्द?

एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स रद्द की हैं. वहीं, इंडिगो ने भी जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं. दोनों एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, “यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जल्द अपडेट दिए जाएंगे.”

यात्रियों को सलाह

एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें. अगर आपकी उड़ान रद्द हुई है, तो आप एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन के जरिए टिकट री-बुक कर सकते हैं या रिफंड ले सकते हैं. इंडिगो ने कहा, “हमें खेद है कि इससे आपके प्लान पर असर पड़ा. हमारी टीमें आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं.”

यह भी पढ़ें: PM Modi: ‘हमने पाक के सीने पर वार किया, पिटने के बाद पाकिस्तान ने हमसे गुहार लगाई…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी

बॉर्डर पर क्या हो रहा है?

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य गतिविधियां बढ़ी हैं. हाल ही में सांबा सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. सेना का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं. इसके अलावा, उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को फिर से नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है, जो पहले अस्थायी रूप से बंद थे.

अगर आप इन शहरों की यात्रा करने वाले हैं, तो एयर इंडिया और इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर ताजा अपडेट चेक करें. तनाव के बीच सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखें और सावधानी बरतें.

Exit mobile version