India Pakistan Tension: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में ड्रोन देखे गए हैं. बाड़मेर जिला कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करके बताया कि कुछ ड्रोन देखे गए हैं. एरिया में ब्लैक आउट किया गया है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. पुलिस दुकानों को बंद करा रही है, गाड़ियों लाइट्स बंद करने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही सायरन बजाए जा रहे हैं.
पंजाब के पठानकोट में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. पूरे शहर का पावर कट कर दिया गया है.
जैसलमेर और बीकानेर में भी ब्लैक आउट
राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, और जैसलमेर में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. हनुमानगढ़ में ब्लैक आउट के आदेश को वापस ले लिया गया है. वहीं जोधपुर में ब्लैक आउट ना करने का निर्णय लिया गया है. वहीं सोमवार को स्कूलों और कॉलेज में छुट्टियां रहेंगी.
12 मई को DGMO लेवल पर होगी बात
शनिवार यानी 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी. जिसे कुछ घंटे बाद ही पाक ने नापाक हरकत करते हुए ड्रोन अटैक किया. दोनों देश के DGMO लेवल पर बातचीत 12 मई को होगी. इसके लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था कि DGMO लेवल से नीचे किसी से बात नहीं होगी.
राहुल गांधी ने की संसद के विशेष सत्र की मांग
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र की मांग की. उन्होंने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आज के युद्ध विराम पर चर्चा करना, लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए बहुत जरूरी है. जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी.
ये भी पढ़ें: हमने पाक के कई एयरबेस तबाह किए, उनके फाइटर जेट्स भी मार गिराए- Operation Sindoor पर बोले एयर मार्शल एके भारती
उन्होंने आगे लिखा कि यह आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का भी एक अवसर होगा. मुझे विश्वास है कि आप इस मांग पर गंभीरता से और तेजी से विचार करेंगे.
