Vistaar NEWS

कराची पोर्ट पर हमले के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा

Indian Navy revealed that preparations were being made to attack Karachi Port

भारतीय नौसेना ने किया खुलासा कराची पोर्ट पर हमले की थी तैयारी

India Pakistan Tension: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के जरिए भारतीय सेना (Indian Navy) ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसे लेकर रविवार को थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डायरेक्टर जनरल ऑफ नेवल ऑपरेशन (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने खुलासा किया कि भारतीय नौसेना कराची पर हमला करने के लिए तैयार थी. उन्होंने आगे कहा कि हमें भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था. इंडियन नेवी ये सब करने में पूरी तरह सक्षम है.

कराची बंदरगाह समेत कई लक्ष्य

प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGNO वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि 9 मई की रात पाकिस्तान की समुद्री सीमा में उसके आर्मी ठिकानों, कराची पोर्ट समेत उनकी जमीन पर कई चुनिंदा टारगेट को निशाना बनाने और धवस्त करने के लिए चुना गया था. उन्होंने आगे कहा कि हमें केवल भारत सरकार के निर्देश का इंतजार था.

उन्होंने आगे कहा कि 22 अप्रैल को पाक की ओर से भेजे गए आतंकियों के द्वारा जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर किए गए कायरतापूर्ण हमलों के बाद, नौसेना ने अपने जवानों, युद्ध पोतों, पनडुब्बियों और लड़ाकू विमानों को तुरंत पूर्ण युद्ध तत्परता के साथ समुद्र में तैनात कर दिया था.

ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: बॉर्डर पर पाक की नापाक हरकत, बाड़मेर में देखे गए ड्रोन, बज उठे सायरन

96 घंटों तक युद्ध की तैयारी

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि आतंकी हमले के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में अपने हथियारों और जंगी जहाजों की तैयारियों को जांचा. हमारी सेना उत्तरी अरब सागर में दुश्मन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे ताकि हमारे द्वारा चुने गए समय पर कराची समेत समुद्र और जमीन पर दुश्मन के चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला किया जा सके.

‘LoC पर 40 पाकिस्तानी जवान मारे गए’

DGMO घई ने बताया कि भारत ने सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस ऑपरेशन में जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने LoC पर ही 30 से 40 पाकिस्तान मारे गए. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया. लेकिन भारतीय सेना ने किसी को भी नागरिक विमानों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है.

Exit mobile version