Vistaar NEWS

PM मोदी का ट्रंप को दो-टूक जवाब, टैरिफ की जंग में भी आगे भारत!

pm modi and donald trump

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

India US Trade: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ की तलवारें खिंच गई हैं. सोमवार रात को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में आतंकवाद और पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया, और मंगलवार सुबह भारत ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर डोनाल्ड ट्रंप को चौंका दिया. ये खबर ट्रंप को भले न भाए, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वो न व्यापार में झुकेगा, न ही आतंकवाद पर नरम पड़ेगा.

टैरिफ की जंग में भारत की चाल

भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) को बताया कि वो अमेरिका से आने वाले स्टील, एल्यूमीनियम और इनके उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा है. ये जवाब है ट्रम्प के उस फैसले का, जिसमें उन्होंने भारतीय स्टील पर 25% और एल्यूमीनियम पर 10% टैरिफ थोप दिया था. भारत ने इसे WTO नियमों के खिलाफ बताया और अब बराबरी का दांव खेलने को तैयार है. कौन से अमेरिकी सामान महंगे होंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि भारत अपने हितों की रक्षा में पीछे नहीं हटेगा.

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन पोस्ट से लेकर BBC तक…PM मोदी के भाषण को विदेशी मीडिया ने कैसे छापा?

पीएम मोदी का पलटवार

ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई के सीजफायर में अमेरिका ने मध्यस्थता की और व्यापार को इसका हथियार बनाया. लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना ट्रंप का नाम लिए आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री है, और भारत अब सिर्फ टेरर और PoK पर बात करेगा.”

28 अप्रैल को भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आएंगे, जो इस टैरिफ जंग का असर दिखा सकते हैं. क्या भारत-अमेरिका ट्रेड डील पटरी पर रहेगी, या ये तनाव और बढ़ेगा? फिलहाल, पीएम मोदी का ये अंदाज बता रहा है कि भारत न तो दबाव में आएगा, न ही अपनी बात से हटेगा.

Exit mobile version