Vistaar NEWS

हैमर-स्कैल्प मिसाइलों के साथ राफेल ने पाकिस्तान में बरपाया कहर, भारतीय सेना ने मार गिराया पाक का JF-17 फाइटर जेट!

Operation Sindoor

पाक फाइटर प्लेन जेएफ 17

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद पूरे देश को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार था. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक ने कार्रवाई का भरोसा दिया था. लगातार मीटिंग्स चल रही थी और उधर पाकिस्तान भी सहमा हुआ था. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई कर दी. “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक करते हुए जैश-लश्कर के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में मसूद अजहर का हेडक्वार्टर और मदरसा भी तबाह हो गया.

पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 को मार गिराया

इसी बीच खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया गया है. पाकिस्तान को जेएफ-17 फाइटर जेट चीन ने दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JF-17 जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारदा कलां में गिरा है. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है.

पीएम मोदी कर रहे थे मॉनिटरिंग

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस पूरे ऑपरेशन की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. एनएसए अजित डोभाल प्रधानमंत्री को पल-पल का अपडेट दे रहे थे. एएनआई के मुताबिक, भारत की एयर स्ट्राइक सफल रही है. एयर फोर्स ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में यह एयर स्ट्राइक की.

राफेल ने पाकिस्तान में मचाई तबाही

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइल का ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किया गया. इन मिसाइलों से सटीक निशाना लगाया गया, जिससे जैश-लश्कर के आतंकी ठिकानें तबाह हो गए और पाकिस्तान देखता ही रह गया. स्कैल्प फ्रांसीसी-ब्रिटिश लंबी दूरी की कम-दृश्यता वाली हवा से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल है. वहीं हैमर भी हवा से जमीन पर मार करने वाली खतरनाक मिसाइल है.

जैश-लश्कर के ठिकाने तबाह

इस हमले में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के इनपुट खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, भारत के हमले में जैश और लश्कर के ठिकाने तबाह हो गए हैं. इनके कई तस्वीरें भी अब सामने आ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘पता था भारत कुछ ऐसा करेगा…’, पाक के खिलाफ इंडिया की एयर स्ट्राइक पर ट्रंप का आया बयान

पाकिस्तान का कबूलनामा

इस बीच, भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा आया है. पाकिस्तान ने माना है कि भारत की ओर से हमला किया गया. पाकिस्तानी सेना ने 6 ठिकानों पर 24 मिसाइल अटैक बात कबूल की है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने 8 लोगों की मौत और 33 के घायल होने की बात भी कही है. हालांकि, पाकिस्तानी की बेशर्मी का आलम यह है कि अभी तक वह कबूल नहीं कर रहा है कि भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.

Exit mobile version