Vistaar NEWS

भारत ने बंद किया एयरस्पेस, Pakistan की टूट जाएगी कमर! आर्थिक चोट की आहत भर से बिलबिलाए शहबाज शरीफ

Pakistan flights banned in indian air space

इंडियन एयरस्पेस में पाक विमानों की एंट्री बैन

India Shuts Airspace for Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. भारत ने अब पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इससे पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचने वाली है. इसके पहले भारत ने सिंधु जल समझौता (Indus Water Treaty) रद्द किया तो पाकिस्तान बिलबिला उठा था. वहीं भारत ने अटारी बॉर्डर बंद करने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर बंद करने के अलावा भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. लेकिन, जैसे ही भारत ने पाक के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया, पीएम शहबाज शरीफ अमेरिका से गुहार लगाने लगे. दरअसल, पाकिस्तान को समझ आ गया है कि इसके क्या नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस 23 मई तक बंद कर दिया है. भारत के इस कदम से पाकिस्तान को बड़ी आर्थिक चोट पहुंचने जा रही है. पहले-पहल तो भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में रजिस्टर्ड विमानों, पाकिस्तानी एयरलाइंस और ऑपरेटरों के स्वामित्व वाले विमान भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

पाकिस्तान की टूटेगी कमर

भारत का एयरस्पेस पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद होने के बाद पीआईए की ऑपरेटिंग कॉस्ट में इजाफा होने वाला है. कई पाकिस्तानी उड़ानों का समय एक से दो घंटे तक बढ़ सकता है. यहां समझने वाली बात ये है कि अगर उड़ानों का समय बढ़ेगा तो इसके लिए अतिरिक्त ईंधन की जरूरत होगी, साथ ही क्रू मेंबर्स को एक्स्ट्रा ड्यूटी भी करनी होगी. भारत के फैसले के बाद पाकिस्तानी विमानों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. उन्हें अब चीन और श्रीलंका के एयरस्पेस से होकर जाना पड़ेगा जिसके लिए अतिरिक्त ईंधन की जरूरत होगी.

अतिरिक्त समय और ज्यादा ईंधन की होगी जरूरत

भारत द्वारा पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद होने का असर ऐसा समझा जा सकता है कि इस्लामाबाद से कुआलालंपुर की फ्लाइट 5 घंटे 30 मिनट में अपना सफर पूरा करती रही है. लेकिन अब बदले हालात में ये दूरी 3 घंटे बढ़कर 8 घंटे और 30 मिनट तक हो सकती है. जाहिर है, इस रूट पर उड़ने वाले विमान को 3 घंटे की अतिरिक्त उड़ान के अलावा अतिरिक्त ईंधन भी लेना होगा.

राजस्व में हो सकता है घाटा

ऐसा होने के बाद पाकिस्तान इस खर्च की भरपाई के लिए एयर फेयर में इजाफा कर सकता है, जिससे वहां के लोगों की जेब और ढीली होगी. पाकिस्तान की खस्ता हालत को देखते हुए यह समझा जा सकता है कि अगर विमानों से सफर महंगा हुआ तो लोग इससे परहेज करने लगेंगे और इसका खामियाजा राजस्व में घाटे के तौर पर उठाना होगा.

ये भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पाक आर्मी…’, इंस्टा अकाउंट इंडिया में बैन होने के बाद Hania Amir का पोस्ट वायरल, जानें इसकी सच्चाई

नैविगेशन सिस्टम पर भी चोट

भारत ने पाक के लिए न केवल एयरस्पेस बंद किया है, बल्कि पाकिस्तान के नैविगेशन सिस्टम पर भी चोट किया है. भारत ने पाकिस्तानी फौज के विमानों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिग्नल को जाम करने के लिए पश्चिमी सीमा पर एडवांस्ड जैमिंग सिस्टम तैनात कर दिया है.

अमेरिका से गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ

वहीं भारत के लगातार एक्शन से पाकिस्तान बिलबिला उठा है. पाक के कई मंत्री भारत को परमाणु हमले की गिदड़भभकी भी दे चुके हैं. दूसरी तरफ, शहबाज शरीफ अमेरिका से गिड़गिड़ा रहे हैं कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने का दवाब बनाए. दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शहबाज शरीफ से फोन पर बात की थी. इस दौरान शरीफ ने यह भी कहा कि अमेरिका भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए. अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया.

Exit mobile version