Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को हर तरह से तोड़ रहा है. कूटनीति के तहत भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रहार किए हैं. अब भारत ने पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए आयात और निर्यात को बंद कर दिया है. भारत ने यह बंद हर तरह के आयात और निर्यात पर लगाया है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थितियों के बीच, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है.
आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
शनिवार, 3 मई को भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है- ‘पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के इंपोर्ट पर पाबंदी लगा दी गई है. चाहे सामान डायरेक्ट पाकिस्तान से आए, इनडायरेक्ट हो, या थर्ड पार्टी के जरिए आए, सभी पर अब रोक लगा दी गई है. यह कदम भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह सख्त संदेश है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
घुटनों पर आएगा ‘ना-पाक‘
भारत सरकार के इस फैसले से पकिस्तान को काफी नुकसान होने वाला है. सरकार का यह फैसला पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को और भी कमजोर कर करेगा. बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही गंभीर संकटों से जूझ रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने यह कदम ऐसे समय में लिया है जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की आर्थिक मदद पर सवाल उठ रहे हैं.
26 निर्दोषों की गई थी जान
भारत में पाकिस्तान सालों से आतंकी हमलों को अंजाम देता आया है. लेकिन इन सब के बावजूद भी भारत ने कभी भी पडोसी देश के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए। मगर पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया है. धर्म पूछ कर आतंकियों ने कश्मीर घूमने आएपर्यटकों को गोली मारी थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. यहां तक कि विपक्ष ले नेता भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस आतंकी घटना के बाद भारत सरकार पकिस्तान को उसके घुटनों पर गिराने के लिए हर पर्याप्त कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत तोड़ेगा पाकिस्तान की कमर! IMF से मिलने वाले कर्ज पर लटकी तलवार, भारत ने की ये बड़ी मांग
इसी कर्म में अब भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के आयात-निर्यात को बंद कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात-निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेते हुए अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है. सरकार ने अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है.
