Vistaar NEWS

भारत ने पाकिस्तान के दो F-16 समेत चार फाइटर जेट्स को मार गिराया, दुश्मन देश को भारी नुकसान

F16 Shot Down

भारत ने गिराया F16 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन के बीच सेना ने बड़ी कार्यवाही की है. भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स को गिरा दिया है. भारत ने पाकिस्तान के दो F16 और दो JF-17 फाइटर जेट को जबावी कार्यवाही में गिरा दिया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी जेट्स पर लगाम लगा दी. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी हमलों का डट कर जबाव दे रही है.

वहीं, एक F16 और 2 JF-17 के गिराए जाने की पुष्टि पाकिस्तान की ओर से हो गई है. DG ISPR ने इस बात की जानकारी दे दी है. पंजाब के सरगोधा, जम्मू-कश्मीर के अखनूर और जैसलमेर में पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट को गिराए जाने की खबर आर रही है. साथ ही जैसलमेर में एक पाकिस्तानी पायलट को भी हिरासत में ले लिया है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया है.

इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में भी मिसाइल और ड्रॉन से हमले की कोशिश की है. लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम्स ने सभी को इंटरसेप्ट कर दिया है. पाकिस्तान ने 8 मिसाइलें दागीं. लेकिन सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम्स ने रोक लिया. पाकिस्तान की ये मिसाइलें सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर की ओर आ रही थी. भारत ने S-400 के साथ सभी एयर डिफेंस सिस्टम्स को एक्टिव कर दिया है. इसके साथ ही पाकिसस्तान ने जम्मू, पठानकोट और जलंधर जैसे शहरों में ड्रोन हमले किए. लेकिन सभी रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें: LIVE: F-16 समेत 3 पाकिस्तान जेट ढेर, पाक का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, लाहौर पर इंडिया का अटैक

Exit mobile version