IND-PAK Tension: दिल्ली में रविवार को तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी देते हुए DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की अवधारणा आतंक के अपराधियों और योजनाकारों को दंडित करने और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के साथ की गई थी. मैं यहां जो नहीं कह रहा हूं, वह भारत का अक्सर कहा जाने वाला दृढ़ संकल्प और आतंक के प्रति उसकी असहिष्णुता है.
उन्होंने बताया कि सीमा पार आतंकवादी परिदृश्य पर बहुत ही परिश्रमपूर्वक और सूक्ष्म स्तर पर कार्रवाई शुरू की और आतंकवादी शिविरों और ट्रेनिंग सेंटर की पहचान की. कई जगहें सामने आईं, लेकिन जैसे-जैसे हमने और विचार-विमर्श किया, हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी केंद्र अब मौजूद नहीं थे और हमसे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे. वहां 9 शिविर थे, जिनसे आप सभी परिचित हैं और हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने उसकी पुष्टि की. इनमें से कुछ PoJK में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे.
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा का भी उल्लंघन किया गया और हमारे दुश्मन की अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया, दुर्भाग्यवश बड़ी संख्या में नागरिकों, बसे हुए गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘आज ब्रह्मोस एकीकरण एवं परीक्षण सुविधा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर, मुझे आपसे बात करके बहुत खुशी हो रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें शामिल होना चाहता था. लेकिन आप जानते हैं कि मैं क्यों नहीं आ सका. हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए मेरे लिए दिल्ली में रहना महत्वपूर्ण था. इसलिए, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपसे जुड़ रहा हूं.’
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को शनिवार सुबह चिनाब पर बने डैम के कई गेट खोल दिए गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. इसके बाद आज फिर से भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं. इससे पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. चिनाब के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है.
इधर, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच शनिवार शाम एक समझौता हुआ था कि पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोका जाएगा. लेकिन पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया. भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जुड़ी तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान के कई प्लेन भारत ने मार गिराए हैं.
भारत के जवाबी हमले में 7 से लेकर 10 तारीख तक 35-40 पाकिस्तानी सैनिक और जवान मारे गए- डीजीएमओ ने दी जानकारी
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए”
#watch | दिल्ली: DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा “…9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए…” pic.twitter.com/6hsR7Xbzmg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
ISI से करीबी संबंध रखने वाले मुरीदके, बहावलपुर के आतंकी शिविरों पर हमला करके भारत ने जो संदेश दिया है, वह यह है कि हमने अपनी निगाह नहीं खोई है और हम आपको मुख्यालय पर ही निशाना बनाएंगे. हम छोटे शिविरों पर हमला नहीं करेंगे: सूत्र
आज शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं – भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक द्वारा मीडिया ब्रीफिंग
भारतीय सेना ने ट्वीट किया- 10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के परिणामस्वरूप, सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. सेनाध्यक्ष ने 10 मई 2025 की डीजीएमओ वार्ता के माध्यम से बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन के लिए गतिज क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई के लिए सेना कमांडरों को पूर्ण अधिकार प्रदान किए हैं.
OPERATION SINDOOR
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 11, 2025
Consequent to the ceasefire and airspace violations on night of 10-11 May 2025, #generalupendradwivedi, #coas reviewed the security situation with the Army Commanders of the Western Borders.
The #coas has granted full authority to the Army Commanders for… pic.twitter.com/kyWGwePqN0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ‘वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा’. निर्णायक मोड़ हवाई ठिकानों पर हमले थे: सूत्र
भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और विदेश मंत्रियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच ही बातचीत हुई: सूत्र
पोप लियो XIV ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया, उम्मीद है कि बातचीत से स्थायी शांति स्थापित हो सकेगी: रॉयटर्स
भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में राहत शिविर स्थापित किए हैं और विस्थापित नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है, क्योंकि पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों के अंदर भारतीय हमलों के जवाब में पाकिस्तान भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा है.
#watch भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में राहत शिविर स्थापित किए हैं और विस्थापित नागरिकों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है, क्योंकि पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों के अंदर भारतीय हमलों के जवाब में पाकिस्तान भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बना रहा है।… pic.twitter.com/nwrU2WK6L6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया.
#watch जम्मू, जम्मू-कश्मीर: RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। pic.twitter.com/QDeGuEf98O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ‘इंदिरा होना आसान नहीं’ और ‘भारत को इंदिरा की याद आती है’ नारे वाले होर्डिंग लगाए गए
#watch दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ‘इंदिरा होना आसान नहीं’ और ‘भारत को इंदिरा की याद आती है’ नारे वाले होर्डिंग लगाए गए। pic.twitter.com/TDHk80xMS8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान नहीं आतंकवाद के खिलाफ किया है. आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा… ऑपरेशन सिंदूर में हमें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था, जो हमने किया… भारत की ओर से स्पष्ट है कि एक भी आतंकी घटना युद्ध का ऐलान समझा जाएगा. भारत युद्ध नहीं चाहता है… यह नया भारत है…’
#watch दिल्ली: भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान नहीं आतंकवाद के खिलाफ किया है। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा… ऑपरेशन सिंदूर में हमें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था, जो हमने किया… भारत की ओर से स्पष्ट है कि एक भी आतंकी घटना युद्ध का… pic.twitter.com/anvYcNAhXw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा- ‘इन अस्पतालों में लोग काफी ज़ख्मी हैं… कल सीजफायर का ऐलान हुआ है और एक दूसरे पर हमले बंद हो गए हैं. हम चाहते हैं कि यह हमेशा के लिए हो जाए ताकि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहने वालों की जान बच जाए… मेरी सरकार से गुजारिश है कि लड़ाई में इन लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं और जब तक इनके नए घर नहीं बनते तब तक इन्हें कही बसाया जाए…’
#watch बारामूला, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “इन अस्पतालों में लोग काफी ज़ख्मी हैं… कल सीजफायर का ऐलान हुआ है और एक दूसरे पर हमले बंद हो गए हैं। हम चाहते हैं कि यह हमेशा के लिए हो जाए ताकि हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहने वालों की जान बच जाए… मेरी सरकार से… pic.twitter.com/zk3ZWbY08G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ’22 अप्रैल को सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत पर जो आतंकी आक्रमण हुआ, उसका बदला लेने के लिए पूरे देश ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसके लिए हमें उनपर गर्व है… पाकिस्तान ने सीजफायर होने के बाद जो बमबारी की है वो चिंता का विषय है और उसकी घोषणा अमेरिका के माध्यम से हो रही है, वो कश्मीर पर चर्चा की बात करते हैं… हम चाहते हैं कि सरकार अपना मत स्पष्ट करे…सीजफायर की बात अमेरिका के माध्यम से क्यों हो रही है?… हमने हमेशा कहा है कि PoK भारत का हिस्सा है, उसपर कोई समझौता नहीं हो सकता…’
#watch दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “22 अप्रैल को सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत पर जो आतंकी आक्रमण हुआ, उसका बदला लेने के लिए पूरे देश ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसके लिए हमें उनपर गर्व है…पाकिस्तान… pic.twitter.com/MKv2gH0XdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से गोलीबारी में जान गंवाने वाले BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी
#watch जम्मू, जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से गोलीबारी में जान गंवाने वाले BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/SyhJuQOSu1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
राजस्थान: सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था
#watch राजस्थान: सुरक्षा बलों ने जैसलमेर के एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था। pic.twitter.com/vsKiXS6ibu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई जहाँ पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है.
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भारत-पाकिस्तान समझौते पर कहा- ‘पाकिस्तान एक धूर्त स्टेट है और उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है… यह वही पाकिस्तान है, जहां अमेरिका ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था… पूरी दुनिया को हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में पता है… कांग्रेस पार्टी की मांग है कि तत्काल संसद का विशेष सदन सत्र बुलाया जाए…’
#watch नोएडा, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भारत-पाकिस्तान समझौते पर कहा, “पाकिस्तान एक धूर्त स्टेट है और उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है… यह वही पाकिस्तान है, जहां अमेरिका ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा… pic.twitter.com/gEvtLmOGCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया- ‘…चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय आने पर विस्तृत ब्रीफिंग की जाएगी. भारतीय वायुसेना सभी से अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह करती है.’
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘हम एक बात कहेंगे कि हर समस्या का हल बातचीत से होता है और युद्ध आखिरी विकल्प होना चाहिए… पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन गया है. पाकिस्तान की सरकार खुलेआम आतंकवादियों को प्रशिक्षित करती है और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करती है. ये सारी बातें अब स्पष्ट हो चुकी हैं… पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवादियों का गढ़ बन गया है…’
#watch गुना, मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “हम एक बात कहेंगे कि हर समस्या का हल बातचीत से होता है और युद्ध आखिरी विकल्प होना चाहिए…पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन गया है। पाकिस्तान की सरकार खुलेआम आतंकवादियों को प्रशिक्षित करती है और उन्हें आतंकवादी… pic.twitter.com/gLw0UgLfSc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘भारतीय सेना के शौर्य पर पूरे देश को गर्व है… प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने देश का सिर ऊंचा किया है. हम गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं… इस समय जो लोग देश के विरोध में बात करते हैं, देश उन्हें कभी नहीं स्वीकार करता है…’
#watch पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “भारतीय सेना के शौर्य पर पूरे देश को गर्व है… प्रधानमंत्री मोदी और सेना ने देश का सिर ऊंचा किया है। हम गर्व से कहते हैं कि हम भारतीय हैं… इस समय जो लोग देश के विरोध में बात करते हैं, देश उन्हें कभी नहीं स्वीकार करता… pic.twitter.com/xuqacH6k2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
अमृतसर में स्थिति सामान्य है. लोग अपने रोजमर्रा के काम कर रहे हैं. रविवार को दफ्तर नहीं खुले, लेकिन बाजार खुले हैं और जनजीवन सामान्य है. लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद: डीसी अमृतसर
जम्मू-कश्मीर: राइफलमैन सुनील कुमार का पार्थिव शरीर त्रेवा गांव स्थित उनके घर लाया गया, जिन्होंने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी में अपनी जान गंवा दी थी.
#watch जम्मू, जम्मू-कश्मीर: राइफलमैन सुनील कुमार का पार्थिव शरीर त्रेवा गांव स्थित उनके घर लाया गया, जिन्होंने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी में अपनी जान गंवा दी थी। pic.twitter.com/fToLr1BVzE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली स्थित रविन्द्र भवन में जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं
#watch गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली स्थित रविन्द्र भवन में जनता दर्शन किया और लोगों की शिकायतें सुनीं। pic.twitter.com/bGCC75kbUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
‘कांग्रेस एक बार फिर यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, तथा पहले वॉशिंगटन डीसी और उसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा घोषित किए गए संघर्षविराम के विषय पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाए, ताकि इन सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो सके’
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक बार फिर यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, तथा पहले वॉशिंगटन डीसी और उसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरकारों द्वारा घोषित किए गए संघर्षविराम के विषय पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाए,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 11, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ‘पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से बात करके संघर्ष विराम की पहल की थी… भारत हमेशा अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है. लेकिन पाकिस्तान ने बेईमानी की… PM मोदी ने पाकिस्तान को खुद में सुधार करने के लिए शांति वार्ता के तौर पर संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी… PM नरेंद्र मोदी जानते थे कि ये पाकिस्तानी ऐसा कुछ करेंगे. इसीलिए उन्होंने संघर्ष विराम का जिक्र तक नहीं किया… पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से लड़ेंगे तो हार जाएंगे…’
#watch ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “पाकिस्तान के DGMO ने भारत के DGMO से बात करके संघर्ष विराम की पहल की थी…भारत हमेशा अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है। लेकिन पाकिस्तान ने बेईमानी की…PM मोदी ने पाकिस्तान को खुद में सुधार करने के लिए शांति वार्ता के तौर… pic.twitter.com/tPVKmpfoR8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- ‘भारत ने अगर यह समझौता किया है तो बहुत सोच समझकर किया होगा. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि अगर समझौते का उल्लंघन हुआ तो भारतीय सेनाएं कुछ भी करने के लिए तैयार हैं… प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाएं, हमारी सरकार बहुत संयम से काम कर रही है लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी किया जाएगा तो हमारी सेनाएं चुप नहीं बैठेंगी…’
#watch दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “भारत ने अगर यह समझौता किया है तो बहुत सोच समझकर किया होगा। पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि अगर समझौते का उल्लंघन हुआ तो भारतीय सेनाएं कुछ भी करने के लिए तैयार हैं…प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाएं, हमारी सरकार बहुत… pic.twitter.com/TpaHS1lKzt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- ‘सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे… आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है… देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए अब तक जो कार्रवाई की है, उससे भारत की सैन्य क्षमता की एक नई पहचान पूरे विश्व में बनी है…’
#watch जोधपुर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “सीमा पर जिस तरह के तनाव के हालात बने थे…आतंकवाद को समाप्त करने की जो हमारी प्रतिबद्धता है, उससे समझौता किए बिना भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है…देश की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सेना… pic.twitter.com/ma2vYm3YiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया गया है
#watch जम्मू-कश्मीर: रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
(वीडियो सुबह 9:25 बजे का है) pic.twitter.com/lscMlCyhhv
अमृतसर में खत्म हुआ रेड अलर्ट, जल्द शुरू होंगी सामान्य गतिविधियां: प्रशासन
भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- ‘हम उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां तनाव बेवजह बेकाबू हो रहा था. हमारे लिए शांति जरूरी है. सच तो यह है कि 1971 के हालात 2025 के हालात नहीं हैं. मतभेद हैं… यह ऐसा युद्ध नहीं था जिसे हम जारी रखना चाहते थे. हम बस आतंकवादियों को सबक सिखाना चाहते थे और वह सबक सिखाया जा चुका है. मुझे यकीन है कि सरकार पहलगाम की भयावहता को अंजाम देने वाले खास लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी रखेगी…’
#watch | Delhi | On the understanding reached between Indian and Pakistan, Congress MP Shashi Tharoor says, “We had reached a stage where the escalation was needlessly getting out of control. Peace is necessary for us. The truth is that the circumstances of 1971 are not the… pic.twitter.com/dowttNX1wj
— ANI (@ANI) May 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में स्थिति सामान्य दिख रही है. रात भर ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली.
#watch जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात भर ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
वीडियो लाल चौक से है। pic.twitter.com/rNXlCHQgLk
सुबह 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में रक्षा मंत्रालय की होगी पीसी
राजस्थान: बाड़मेर में स्थिति सामान्य दिख रही है. रात में ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली.
#watch राजस्थान: बाड़मेर में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात में ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/3gzDKyxPZd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में स्थिति सामान्य दिख रही है. रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली.
#watch जम्मू-कश्मीर: पुंछ में स्थिति सामान्य दिख रही है। रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली। pic.twitter.com/ZmA6oS29NU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
रियासी, जम्मू-कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने सलाल बांध से है. बांध के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं
#watch रियासी, जम्मू-कश्मीर: वीडियो चेनाब नदी पर बने सलाल बांध से है। बांध के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
(वीडियो सुबह 6:30 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/mbJjktkFWK
