India-UAE Relation: पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात ने तगड़ा झटका दे दिया है. पाकिस्तान के साथ होने वाली डील से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, UAE ने पाकिस्तान में इस्लामाबाद एयरपोर्ट का मैनेजमेंट संभालने की डील से दूरी बना ली है. अगस्त 2025 में पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार ने UAE से प्राइवेटाइजेशन डील पर सहमति जताई थी. लेकिन अब UAE ने इससे अपने आप को बाहर कर लिया है. हालांकि यह डील किन वजहों से फेल हुई है, इसकी जानकारी अभी तक बाहर नहीं आई है.
UAE ने यह फैसला उस दौरान लिया, जब UAE और सऊदी अरब के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. एक ओर जहां पाकिस्तान UAE के साथ अपने सबसे मजबूत संबंध और करीबी होने के सबूत पेश करता है. वहीं UAE, भारत और इजराइल के साथ अपने सैन्य संबंधों को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है और भारत के रास्ते इजराइली हथियार खरीद रहा है. UAE, पाकिस्तान के दुश्मन देश भारत से साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाने पर लगा है.UAE ने भारत के साथ नए डिफेंस डील साइन किए हैं.
UAE करेगा 3 अरब डॉलर की गैस सप्लाई
- हालांकि ऐसा नहीं है कि UAE और पाकिस्तान के संबंध पहले से खराब हैं या कोई तनातनी रही है. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं. चाहे वह व्यापारिक हों या कोई अन्य. लेकिन इन दिनों अब संबंधों में दरार होते नजर आ रही है.
- हाल ही में UAE ने भारत के साथ अपने रक्षा संबंध को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. भारत को UAE 3 अरब डॉलर की गैस सप्लाई करेगा और अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘मेगा पार्टनरशिप’ में हिस्सा लेगा.
ये भी पढ़ेंः TV की दुनिया, राजमहल छोड़ आध्यात्मिक गुरु बनीं! जानिए कौन हैं राजकुमारी मोहिना
भारत से नजदीकियां बढ़ा रहा UAE
सऊदी अरब और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकी के बाद UAE भारत के करीब आ रहा है. दोनों देशों ने हाल ही में कई डील पर समझौते किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, UAE भारत के रास्ते इजरायली हथियार खरीद सकता है. कई ऐसे इजरायली घातक हथियार हैं, जो अब भारत में भी बनने लगे हैं. शायद यही होगी कि UAE, भारत से अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश में लगा है. UAE की हथियार खरीदने की बातचीत इजरायल से चल रही है लेकिन अभी फाइनल डील नहीं हो पाई है.
