Vistaar NEWS

EU से डील के बाद अब US से बनेगी बात? सर्जियो गोर से मिले एस जयशंकर

India US relations

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

India US Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे. एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से साथ भी बैठक करेंगे. इस बैठक में व्यापार समझौता पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी दौरे से पहले गुरुवार को विदेश मंत्री ने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ दिल्ली में बातचीत की है. अमेरिकी राजदूत से विदेश मंत्री ने चर्चा के दौरान के दौरान खनिज और डिफेंस जैसे मुद्दों पर बातचीत की है. अमेरिकी दौरे पर बातचीत में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना दिख रही है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात हुई. इस दौरान हमारी बातचीत में पार्टनरशिप के कई पहलुओं पर चर्चा हुई. मैंने उनका स्वागत किया और भरोसा जताया कि वे भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगे.” अमेरिकी राजदूत ने बताया कि दिल्ली में उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई मुद्दों पर अहम बातचीत हुई. मुलाकात के दौरान रक्षा, जरूरी मिनरल्स, व्यापार और कॉमन हितों को लेकर बातचीत की.

1 फरवरी को पेश होगा बजट

ये भी पढ़ेंः आर्थिक सर्वे संसद में हुआ पेश, जानिए सोना-चांदी को लेकर इसमें क्या है? AI का भी जिक्र

अतिरिक्त टैरिफ की वजह से रुकी थी बातचीत

द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर भारत और अमेरिका काफी समय से बातचीत कर रहे हैं. पिछले साल भी इस समझौते को लेकर बातचीत की गई थी लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लाद दिया. जिसके बाद व्यापार समझौते की बातचीत में रुकावट आ गई. उसके बाद से लगातार तनाव की स्थिति बनी रही. फिलहाल, अब माना जा रहा है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना है.

Exit mobile version