India US Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे. एस जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से साथ भी बैठक करेंगे. इस बैठक में व्यापार समझौता पूरा होने के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी दौरे से पहले गुरुवार को विदेश मंत्री ने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के साथ दिल्ली में बातचीत की है. अमेरिकी राजदूत से विदेश मंत्री ने चर्चा के दौरान के दौरान खनिज और डिफेंस जैसे मुद्दों पर बातचीत की है. अमेरिकी दौरे पर बातचीत में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना दिख रही है.
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात हुई. इस दौरान हमारी बातचीत में पार्टनरशिप के कई पहलुओं पर चर्चा हुई. मैंने उनका स्वागत किया और भरोसा जताया कि वे भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगे.” अमेरिकी राजदूत ने बताया कि दिल्ली में उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई मुद्दों पर अहम बातचीत हुई. मुलाकात के दौरान रक्षा, जरूरी मिनरल्स, व्यापार और कॉमन हितों को लेकर बातचीत की.
Pleased to meet @USAmbIndia Sergio Gor today in New Delhi.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 29, 2026
Our conversation covered the many dimensions of our partnership.
Welcomed him and expressed confidence that he would contribute to the strengthening of India – US relations.
🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/xLJFwJqtvY
1 फरवरी को पेश होगा बजट
- इन दिनों संसद में बजट पेश करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इससे पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया है. गुरुवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करने के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि अमेरिका, भारत के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स में से एक बना हुआ है.
- दोनों देश एक-दूसरे के फायदे के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. गुरुवार को राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अमेरिका और भारत दोनों देश राष्ट्रीय हितों के आधार पर विदेश नीतियों को अपनाते हैं.
ये भी पढ़ेंः आर्थिक सर्वे संसद में हुआ पेश, जानिए सोना-चांदी को लेकर इसमें क्या है? AI का भी जिक्र
अतिरिक्त टैरिफ की वजह से रुकी थी बातचीत
द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर भारत और अमेरिका काफी समय से बातचीत कर रहे हैं. पिछले साल भी इस समझौते को लेकर बातचीत की गई थी लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत और टैरिफ लाद दिया. जिसके बाद व्यापार समझौते की बातचीत में रुकावट आ गई. उसके बाद से लगातार तनाव की स्थिति बनी रही. फिलहाल, अब माना जा रहा है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना है.
