Vistaar NEWS

आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान को अमित शाह का सख्त संदेश, बोले- चुन-चुनकर जवाब मिलेगा

Amit Shah

अमित शाह

Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ा संदेश दिया. गृह मंत्री ने कहा, “हर व्यक्ति को चुन चुन के जवाब भी मिलेगा, जवाब भी दिया जाएगा. यह नरेन्द्र मोदी की सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.”

किसी को बख्शा नहीं जाएगा- शाह

दिल्ली में बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा को सम्मानित करने के लिए सड़क और प्रतिमा उद्घाटन के कार्यक्रम में गृह मंत्री शामिल हुए. यहां सभा को संबोधित करते हुए शाह ने आतंकवादी हमले पर बात करते हुए कहा,  “…अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके यह सोचता है कि यह उसकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लीजिए, ये नरेन्द्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और ये पूरा होकर रहेगा.”

जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता लड़ाई जारी रहेगी

शाह ने इस दौरान संकल्प किया कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक लड़ाई चलती रहेगी. उन्होंने कहा “इस लड़ाई में सिर्फ 140 करोड़ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, दुनिया के सभी देश एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. मैं ये संकल्प दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने भी इसे अंजाम दिया है, उन्हें उचित सजा जरूर मिलेगी.”

यह भी पढ़ें: ‘भारत में मुसलमानों की 40 जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी…’ जातिगत जनगणना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

भारत ने उठाए कड़े कदम

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों ने जान गवा दी थी और 17 लोग घायल हुए थे. इसके जबाव में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं. कल बुधवार को पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस को बंद करने का फैसला लिया गया.

इसके पहले हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को CCS की बैठक में भी कई बड़े फैसले लिए गए थे. सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घटों के अंदर अपने देश लौटने के निर्देश दिए थे. सरकार ने सिंधु जल समझौते को भी रद्द करने का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही भारत में नेगेटिव कवरेज कर रहे कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन कर दिया गया है.

Exit mobile version