Vistaar NEWS

चीन को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनी Indian Air Force, लिस्ट में किस नंबर पर है पाकिस्तान?

indian air force

भारतीय वायुसेना

Indian Air Force: भारतीय सैन्य शक्ति ने भारत का परचम लहराते हुए अब विश्व पटल पर अपना डंका बजा दिया है. भारत की वायुसेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना बन गई है. हाल ही में जारी हुई वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) की ताजा रैंकिंग में भारतीय वायुसेना ने चीन को पछाड़ दिया है. इस रैंकिंग में अमेरिका पहले नंबर पर, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर भारत का नाम शामिल है.

रैंकिंग में WDMMA ने चीन के पास भारत से ज्यादा सैन्य विमान होने के बावजूद भारतीय वायुसेना (IAF) को तीसरा स्थान इसलिए दिया है क्योंकि WDMMA रैंकिंग देते समय वायुसेना की रक्षा क्षमता देखती है और फिर उसी आधार पर रैंकिंग निर्धारित करती है.

कौन कितना ताकतवर कैसे होती है गणना

दरअसल, इसके पीछे बताया जाता है कि WDMMA वार्षिक रैंकिंग के लिए एक फॉर्मूला अपनाती है. इस फॉर्मूले में WDMMA टोटल वैल्यूएशन रेटिंग (TVR) का इस्तेमाल करती है और दुनिया के सभी देशों की वायुसेनाओं की आधुनिकीकरण, सैन्य सहायता, आक्रमण और रक्षा क्षमताओं जैसी शक्तियों का आकलन करती है और फिर उसी आधार पर रैंकिंग निर्धारित करती है.

WDMMA की रैंकिंग में किसी भी देश की वायुसेना की ताकत का आकलन उस देश के पास मौजूद कुल विमानों की संख्या के आधार पर तय नहीं होती, बल्कि उस देश की लड़ाकू ताकत, रक्षा क्षमता, लॉजिस्टिक सपोर्ट, ट्रेनिंग और तकनीकी आधुनिकता भी मायने रखती है. इनमें भारत की वायुसेना तकनीक और ट्रेनिंग में सबसे आगे है.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सिखाया था सबक

हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा है कि भारतीय वायुसेना ने किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया था. इस मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान LoC पर पाकिस्तान के 100 सैनिक मारे गए थे और कम से कम 12 विमान तबाह किए गए थे.

WDMMA की रैंकिंग रिपोर्ट में देशों के नाम

अमेरिका – 242.9
रूस – 114.2
भारत – 69.4
चीन – 63.8
जापान – 58.1
इजराइल – 56.3
फ्रांस – 55.3

भारत का इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर होना दर्शाता है कि भारत में सैन्य बल केवल मशीनों पर ही भरोसा नहीं करता, बल्कि पायलट और जवानों की ट्रेनिंग, युद्ध नीति पर भी कड़ी मेहनत करता है.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के भारत के करीब आने पर ‘बिलबिलाया’ पाकिस्तान, इंडिया-अफगान के साझा बयान में कश्मीर के जिक्र से लगी मिर्ची

रैंकिंग में पाकिस्तान सऊदी अरब से भी पीछे

WDMMA की रैंकिंग में चौथे नंबर पर चीन है, जबकि उसके पास भारत से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं. वहीं चीन से विमान खरीदकर अपनी वायुसेना को शक्तिशाली बताने वाला देश पाकिस्तान इस रैंकिंग में सऊदी अरब से भी पीछे है. इसमें सऊदी अरब 17वें नंबर पर है, तो वहीं पाकिस्तान 18वें नंबर पर दिखाई दे रहा है.

Exit mobile version