Vistaar NEWS

ICG ने 53 KG गांजा किया जब्त, समंदर में बड़ी तस्करी का पर्दाफाश

Indian Coast Guard

भारतीय तट रक्षक

Indian Coast Guard: आज भारतीय तट रक्षक (ICG) मंडापम स्टेशन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारत-श्रीलंका के बीच स्थित अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा (IMBL) के पास करीब 53.620 किलोग्राम गांजा जब्त किया. यह मादक पदार्थ समुद्र के रास्ते तस्करी के लिए लाया जा रहा था, लेकिन तट रक्षक की मुस्तैदी के कारण इस तस्करी को नाकाम कर दिया गया.

खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

तट रक्षक बलों को एक खुफिया सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एयर कशन्ड व्हीकल (ACV) को तैनात किया गया, जो समुद्र में तस्करी का पता लगाने के लिए विशेष रूप से इस्तेमाल होता है. इस वाहन ने ‘फर्स्ट आइलैंड’ के पास खोजबीन शुरू की, जहां कुछ संदिग्ध पैकेट देखे गए. तट रक्षक ने तत्काल इन पैकेट्स की जांच की और पाया कि ये गांजा से भरे हुए थे.

कुल मिलाकर 12 पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन 53.620 किलोग्राम था. इन पैकेट्स की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है. यह गांजा अब कस्टम विभाग के हवाले किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान का सफल समुद्री ऑपरेशन, ICG और Pak MSA ने डूब रहे 12 नाविकों की बचाई जान

तस्करी रोकने में पूरी तरह से सक्षम है ICG

ICG की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि भारतीय तट रक्षक अपनी कड़ी मेहनत से मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं. इस ऑपरेशन से यह भी साबित हुआ कि तट रक्षक केवल समुद्र की सुरक्षा ही नहीं करते, बल्कि मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी सख्त नीति को भी पूरी मजबूती से लागू करते हैं.

समुद्र के रास्ते हो रही तस्करी को रोकने के लिए तट रक्षक लगातार चौकस रहते हैं और इस तरह की कार्रवाई से यह साफ है कि कोई भी तस्करी अब आसानी से नहीं होने पाएगी. यह भारतीय तट रक्षक की तत्परता और उनकी नशे के खिलाफ लड़ाई में प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

Exit mobile version