Vistaar NEWS

कर्तव्यपथ पर ICG की झांकी ने जीता दिल, डिप्टी कमांडेट नवीता ठाकरान ने किया मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व

ICG

गणतंत्र दिवस परेड में ICG की झांकी

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ इतिहास में एक नया अध्याय लिखा. इस वर्ष भारतीय तटरक्षक बल ने गणतंत्र दिवस परेड में तीन डोर्नियर विमानों के साथ पहली बार भाग लिया, जिसमें उनकी उन्नत हवाई क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया. 75 सदस्यीय बैंड ने कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय तटरक्षक बल के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व डिप्टी कमांडेट नवीता ठाकरान ने किया.

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महानिदेशक परमेश शिवमणि को उनके असाधारण नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त, आठ अधिकारियों और कर्मियों को उनकी अनुकरणीय सेवाओं और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया.

परेड का मुख्य आकर्षण आईसीजी की झांकी रही, जिसमें इसकी विविध समुद्री सुरक्षा और संरक्षा परिसंपत्तियों को प्रदर्शित किया गया. आईसीजी की झांकी को दर्शकों ने भी काफी सराहा. फास्ट इंटरसेप्टर बोट, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच), सैटेलाइट संचार प्रणाली और समुद्री खोज एवं बचाव के लिए अत्याधुनिक समन्वय केंद्र की झलक दिखाने वाली इस झांकी ने भारत की परोपकार की समृद्ध परंपरा के अनुरूप जीवन की सुरक्षा के लिए आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

इस झांकी के अग्रभाग में स्वदेशी इंटरसेप्टर बोट, एक ड्रोन और ALH ने समन्वित खोज और बचाव (SAR) अभियान को दर्शाया गया था, जो ICG के उद्देश्य ‘हम रक्षा करते हैं’ को दर्शा रहा था. यह गणतंत्र दिवस भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा, जो भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.

Exit mobile version