Vistaar NEWS

अपने प्लेटफार्म से तुरंत हटाए पाक झंडे वाले समान, Amazon-Flipkart को भारत सरकार ने भेजा नेटिस

E-Commerce Site

ई-कॉमर्स कंपनियों को सरकार ने नोटिस भेजा

Pak Product Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले ने देशभर में गुस्सा और रोष भर दिया. देश के अंदर पाकिस्तान विरोधी भावनाएं काफी तेजी से बढ़ रहीं हैं. देश के अलग-अलग राज्य में व्यापारी पाकिस्तानी सामान का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच अब केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स कंपनी को नोटिस भेजा है.

सरकार की तरफ से इन कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद तुरंत हटाने के निर्देश देते हुए नोटिस जारी किया है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार, 15 मई को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी. मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म्स को इस तरह की सामग्री हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया है.

भारत सरकार ने केवल अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट को नोटिस नहीं भेजा है. भारत सरकार ने Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसे प्लेटफॉर्म्स को भी नोटिस जारी किया है. सीसीपीए ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित वस्तुओं की बिक्री अस्वीकार्य है.

प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट से यह स्पष्ट नहीं होता है कि इस बिक्री से किस कानून का उल्लंघन हुआ है. लेकिन, सरकार ने संकेत दिया है कि देश की भावना और सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है…’, श्रीनगर पहुंचे राजनाथ सिंह ने पाक को

बता दें कि मंगलवार को व्यापारियों के संगठन CAIT ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रतीकों वाली चीजों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए.

Exit mobile version