Vistaar NEWS

ईरान में तनाव के बीच फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र, एयरस्पेस बंद, परिजनों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

Iran Protest

ईरान में फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र

Iran Protest: ईरान में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट गया है, ईरानी खामेनेई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया. जिसमें मानवाधिकार के अनुसार 2400 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. ईरान में हुई अशांति के बीच अमेरिका ने भी हस्तक्षेप किया है. अमेरिका का कहना है कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों पर हमले बंद नहीं करता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है. बुधवार को ईरान ने अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया. जिसकी वजह से इंटरनेशनल आवागमन भी बंद हो गया. भारत से करीब 10 हजार की संख्या में ईरान पढ़ने गए छात्रों के परिजनों ने चिंता जताई है. वहीं भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से ईरान छोड़ने की सलाह दी है.

कई देशों पर पड़ा असर

मुश्किलों में 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र

ये भी पढ़ेंः एक लड़के के साथ 20 लड़कियां… स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ ने पुलिस को भी किया हैरान!

तनाव का व्यापार पर भी दिख रहा असर

ईरान में हुई हिंसा की वजह से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से भारत-ईरान के व्यापार पर भारी गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, जहां ईरान और भारत के बीच 1019 में 17.6 बिलियन डॉलर का व्यापार होता था, तो वहीं अब 2024 तक घटकर सिर्फ 2.3 बिलियन डॉलर बचा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान शिपिंग रूट के बाधित होने की वजह से हुआ है.

Exit mobile version