Iran Protest: ईरान में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट गया है, ईरानी खामेनेई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया. जिसमें मानवाधिकार के अनुसार 2400 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. ईरान में हुई अशांति के बीच अमेरिका ने भी हस्तक्षेप किया है. अमेरिका का कहना है कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों पर हमले बंद नहीं करता है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है. बुधवार को ईरान ने अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया. जिसकी वजह से इंटरनेशनल आवागमन भी बंद हो गया. भारत से करीब 10 हजार की संख्या में ईरान पढ़ने गए छात्रों के परिजनों ने चिंता जताई है. वहीं भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से ईरान छोड़ने की सलाह दी है.
कई देशों पर पड़ा असर
- बता दें, ईरान में पिछले 28 दिसंबर से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दिनों दिन हालत बद से बदतर होते जा रही है. इसका असर कई देशों पर पड़ा है. जैसे भारत, यूरोप समेत उत्तरी अमेरिका से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बाधित हुई हैं.
- ईरान ने अपने एयरस्पेस को अचानक से बंद कर दिया है. जिसकी वजह से ईरान से आने और जाने वाले दोनों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है.
मुश्किलों में 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र
- भारत से करीब 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ईरान पढ़ाई करने के लिए गए हैं. लेकिन जिस प्रकार से ईरान में दिनो-दिन तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में छात्रों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गई है. ईरान में बार-बार इंटरनेट बंद हो रहा, जिसकी वजह से परिवार से भी संपर्क टूट रहा है.
- छात्रों की परेशानियों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने भी चिंता जताई है. छात्रों ने कहा कि किसी भी प्रकार की निकलने की कोई घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः एक लड़के के साथ 20 लड़कियां… स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ ने पुलिस को भी किया हैरान!
तनाव का व्यापार पर भी दिख रहा असर
ईरान में हुई हिंसा की वजह से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से भारत-ईरान के व्यापार पर भारी गिरावट आई है. आंकड़ों के अनुसार, जहां ईरान और भारत के बीच 1019 में 17.6 बिलियन डॉलर का व्यापार होता था, तो वहीं अब 2024 तक घटकर सिर्फ 2.3 बिलियन डॉलर बचा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान शिपिंग रूट के बाधित होने की वजह से हुआ है.
