Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इस बीच भारत ने झेलम नदी में पानी छोड़ दिया. जिसके कारण पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में हट्टिन बाला इलाके में बाढ़ आग गई. इसके बाद मुजफ्फराबाद प्रशासन ने वॉटर इमरजेंसी का ऐलान किया है. हालांकि झेलम नदी का पानी अनंतनाग जिले के चकोठी में घुसने से यहां भी बाढ़ आ गई है, जिसके कारण स्थानीय लोग डर गए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि भारत ने पाकिस्तान के अधिकारियों को बताए बिना ही पानी छोड़ दिया.
भारत ने सिंधु जल संधि समझौता स्थगित किया
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ 65 साल पुराना सिंधु जल संधि को रोक दिया है. भारत सरकार अपनों के खून के बदले पाकिस्तान को पानी नहीं देगा. केंद्र सरकार का ये फैसला ऐतिहासिक है. क्योंकि पूर्व में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के बाद भी सिंधु जल संधि को नहीं रोका गया था. मगर अब आतंक की खेती करने वाले पाकिस्तान को भारत पानी नहीं देगा. इस संधि के रुकने से पकिस्तान पानी बूंद-बूंद के लिए तो तरसेगा ही इसके साथ ही वो भूख से भी तड़पेगा.
भारत के सिंधु जल संधि स्थगित करने से पाकिस्तान बौखला गया है. आए दिन पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से अनाप शनाप बयानबाजी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:अटारी-वाघा बॉर्डर पर भीड़ जमा; 191 पाकिस्तानी अपने देश लौटे, 287 भारतीय नागरिकों की वापसी
