Vistaar NEWS

Indigo संकट से टूरिज्म सेक्टर का निकला दिवाला, दिल्ली में 1000 करोड़ हो गए स्वाहा!

IndiGo crisis impact in Delhi showing empty airport counters

इंडिगो विमान (फाइल फोटो)

IndiGo Crisis Latest Update: देश में हुए इंडिगो संकट से न सिर्फ यात्रियों को परेशानी हुई है बल्कि कंपनी को भी करारा झटका लगा है. इसके बावजूद भी इंडिगो एयरलाइन्स का संचालन अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि कंपनी को जल्द इससे छुटकारा मिल सकेगा. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इंडिगो क्राइसिस से हुए नुकसान को लेकर एक आंकड़ा पेश किया है, जो चौंकाने वाला है.

इंडिगो संकट की वजह से इंडिगो के शेयर धारकों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अभी भी शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली को उठाना पड़ा है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इंडिगो संकट से दिल्ली के व्यापार, पर्यटन समेत सभी सेक्टर्स को लगभग 1 हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 10 दिनों के अंदर फुटफॉल 25 प्रतिशत तक गिर गया है. जिसके चलते दिल्ली में काफी तादात में होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और बैंक्वेट्स की बुकिंग कैंसिल हुई हैं. यानी कहा जा सकता है कि इस संकट से सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली को उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे न तो बताया गया, न मैंने स्वीकार किया…’, वीर सावरकर अवार्ड को लेकर आयोजकों पर भड़के शशि थरूर

इंडिगो संकट की वजह से अब तक करीब 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है, यानी ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सीटीआई के अनुसार, दिल्ली से करीब 1.5 लाख यात्री रोजाना सफर करते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस पर भारी गिरावट आई है. जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ रहा है. कंपनी का मार्केट कैप भी इस संकट के चलते 40, 000 करोड़ रुपए के लगभग कम हो गया है. इस संकट को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सरकार के तीखे सवाल किए हैं.

DGCA ने टीम गठित करने का दिया आदेश

इंडिगो संकट को देखते हुए डीजीसीए ने एक निगरानी टीम गठित करने का निर्णय लिया है, जिसमें बताया कि देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो एयरलाइंस के संचालन में व्यापक व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए फैसला किया गया है.

Exit mobile version