Vistaar NEWS

IndiGo की फ्लाइट ने दरभंगा की जगह कोलकाता उतार दिया, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

Indigo flight passengers face trouble again (File Photo)

इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों को फिर हुई परेशानी(File Photo)

IndiGo Flight News: देश में एक बार फिर इंडिगो की एक और फ्लाइट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. मौसम खराब होने के कारण हैदराबाद से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट को डाइवर्ट करके कोलकाता उतार दिया गया. दरभंगा की जगह अचानक कोलकाता पहुंचने के बाद यात्री परेशान हो गए. इसके बाद यात्रियों ने कोलकाता एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.

इंडिगो कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इंडिगो की 6E 537 नंबर की फ्लाइट ने हैदराबाद से बिहार के दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी, मौसम खराब होने के कारण प्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. इसके बाद उड़ान को कोलकाता में ही उतारना पड़ा. यात्रियों को जब ये बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण अब फ्लाइट दरभंगा नहीं जा सकेगी. इसके बाद यात्रियों ने प्लाइट के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. साथ ही इंडिगो कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

‘इंडिगो की तरफ से सही जानकारी नहीं दी गई’

यात्रियों ने बताया कि बिना जानकारी के फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. इंडिगो की तरफ से सही जानकारी नहीं दी गई. यात्रियों ने जमकर हंगामा करते हुए पैसे वापस करने की मांग की है. यात्रियों का कहना है कि दरभंगा उतारने की जगह अचानक कोलकाता उतार दिया गया. इसके कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इंडिगो के कारण हुआ था हवाई संकट!

हाल ही में देश की अग्रणी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की कई उड़ाने रद्द हो गईं थीं. जिसके कारण देश में हवाई संकट आ गया था. ऑपरेशन-गड़बड़ी और फ्लाइट रद्द/लेट होने की घटनाओं के कारण इंडिगो की काफी आलोचना हुई थी. देशभर में यात्रियों को काफी असुविधा और परेशानी हुई थी.

ये भी पढे़ं: VHT 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का ‘रॉकेट’ अवतार, महज 56 गेंदों में ठोका शतक

Exit mobile version