Indigo Flight Emergency Landing: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के समय एक गिद्ध से टकरा गई. जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. इस दौरान 40 मिनट तक विमान हवा में ही रहा. हालांकि गनीमत रही कि घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 175 यात्री सवार थे. हालांकि कुछ देर के लिए सभी यात्रियों की सांसे हवा में अटक गईं थी.
पटना से रांची आ रहा था प्लेन
इंडिगो एयरलाइंस का प्लेन पटना से उड़ान भरकर रांची लैंड करने वाला था, तभी ये हादसा हो गया. घटना दोपहर सवा एक बजे की है. वहीं गिद्ध के टकराने से विमान का थोड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि पायलट की सूझबूझ के कारण किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
जांच के बाद ही उड़ान भरेगा विमान
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक फ्लाइट उड़ान नहीं भेरगी. मामले में जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट लगभग 4 हजार फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकराई थी.
भारत में हर साल एक हजार से ज्यादा बर्ड हिट की घटनाएं
भारत में हर साल एक हजार से भी ज्यादा विमानों में बर्ड हिट की घटनाएं होती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान पक्षियों से टकराने की घटनाएं बहुत सामान्य हैं. बर्ड हिट की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.
ये भी पढ़ें: गूगल मैप ने हाई-वे छोड़कर गांव का रास्ता दिखाया; कार पेड़ से टकराई, एक व्यकित की मौत और 4 की हालत गंभीर
