Vistaar NEWS

मार्च के बाद लीज पर लिए टर्किश विमानों को नहीं उड़ा सकेगी इंडिगो, DGCA का एक्सटेंशन से इनकार

Indigo

इंडिगो विमान (फाइल फोटो)

DGCA indigo Airline: विमानन नियामक डीजीसीए के अनुसार इंडिगो को तुर्की से लीज पर लिए गए 5 बी737 विमानों को केवल मार्च 2026 तक संचालित करने की अनुमति रहेगी. यानी कि इसके बाद इन सभी लीज पर लिए गए विमानों को उड़ाने की अनुमति नहीं रहेगी. डीजीसीए ने साफ कहा कि आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा.

डीजीसीए ने सोमवार को इंडिगो द्वारा तुर्की से लिए गए विमानों की लीज के बारे में साफ किया है कि काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि एयरलाइन को इन लीज पर लिए गए विमानों का उपयोग करने के लिए अधिक समय दिया गया है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह मार्च 2026 के बाद बंद हो जाएगी. इसमें सनसेट क्लॉज है जिसके अनुसार आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा.

लीज पर हैं 15 विदेशी एयरक्राफ्ट

DGCA के अनुसार, सोमवार को लिया गया फैसला इंडिगो की ओर से दिए गए उस आश्वासन के आधार पर लिया गया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिगो एयरलाइंस द्वारा आखिरी बार एक्सटेंशन मांगा गया था. जिसके पीछे की वजह लॉन्ज रेंज एयरक्राफ्ट (A321-XLR) फरवरी तक डिलीवर होना बताया. वर्तमान में इंडिगो एयरलाइन्स लीज पर 15 विदेशी एयरक्राफ्ट संचालित करती है, जिसमें 7 विमान तो तुर्किए के शामिल हैं. हालांकि डीजीसीए ने इसी साल अगस्त 2025 में ही इंडिगो की कुछ शर्तों के आधार पर टर्किश से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट को फरवरी 2026 तक चलाने का एक्सटेंशन दे दिया था.

ये भी पढे़ंः नए साल से पहले BCCI ने महिला क्रिकेटरों को दिया तोहफा, 2.5 गुना तक बढ़ाई सैलरी, जानें कितनी मिलेगी मैच फीस

डीजीसीए ने मई 2025 के महीने में एक्टेंशन दिया था. जिसमें आखिरी बार एक्सटेंशन देने की बात कही गई थी और साथ ही यह भी कहा गया कि अब आगे से एक्सटेंशन न मांगें. डीजीसीए का फैसला उस दौरान आया. जब तुर्की ने पाक का साथ दिया था. इसके साथ ही पड़ोसी देख में आतंकी कैंपों पर भारत के हमलों की निंदा की थी. फिलहाल इंडिगो की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Exit mobile version