Vistaar NEWS

टल गया एक और प्लेन क्रैश! Indigo फ्लाइट से आई Mayday की कॉल, मचा हड़कंप

Indigo

इंडिगो

Indigo Flight: गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पायलट ने ‘Fuel Mayday’ को लेकर इमरजेंसी कॉल किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी ट्रैफिक के कारण विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली और विमान हवा में काफी देर तक चक्कर लगाता रहा, जिसके कारण विमान में फ्यूल की कमी हो गई. यात्रियों से भरे विमान को बाद में आपात स्थिति में बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, विमान की आपातकालीन लैंडिंग के बाद ईंधन भरवाया गया और सभी सुरक्षा प्रक्रिया पूरी करने के बाद विमान ने शुक्रवार देर रात 10.24 उड़ान भरी और चेन्नई पहुंची. विमान की मौजूदा स्थिति के बारे में DGCA और अन्य संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी. अहमदाबाद हादसे के बाद से लगातार कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की खबरें आई हैं.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, Air India की दो फ्लाइट्स बिना लगेज के पहुंचीं, यात्रियों ने किया विरोध

हाल ही में इंडिगो की एक फ्लाइट को भी तकनीकी खराबी के बाद वापस लौटना पड़ा था. यह फ्लाइट चेन्नई से मदुरै जा रही रही थी, लेकिन उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसे चेन्नई एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया. इस फ्लाइट ने शुक्रवार सुबह 7:55 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसमें 60 से अधिक यात्री सवार थे.

अहमदाबाद हादसे में गई 275 लोगों की जान

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई थी और इसमें सवार 242 में से 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस प्लेन में सवार केवल शख्स जिंदा बच सका था. वहीं क्रैश होने के बाद चपेट में आने से 34 और लोगों की जान चली गई. इस तरह, अहमदाबाद प्लेन हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हो गई. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद थे, जो परिवार से मिलने लंदन जा रहे थे. इस विमान हादसे में उनका भी निधन हो गया.

Exit mobile version