IND-PAK Tension: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर लगातार तीन दिन तक हमला करने की कोशिश की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर कोशिश को तबाह कर दिया. इसके बाद शनिवार दोपहर भारत-पाकिस्तान के बीच शांति समझौते किया गया. लेकिन इस समझौते का पाकिस्तान पर कोई असर नहीं दिन रहा. दोनों देशों के बीच जारी तनाव कम नहीं हो रहा.
घुसपैठ की कोशिश
भारत-पाक बॉर्डर पर ताजा फायरिंग हुई है. ये गोलीबारी पाकिस्तन की ओर से घुसे एक घुसपैठिए के साथ हुई. भारतीय सेना की वॉइट नाइट कोर ने बताया है कि जम्मू के नगरोटा सैन्य स्टेशन पर एक घुसपैठिए के साथ गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. इसके बाद संदिग्ध की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
On noticing suspicious movement near the perimeter, alert sentry at #Nagrota Military Station issued a challenge, leading to a brief exchange of fire with the suspect.
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) May 10, 2025
Sentry sustained a minor injury.
Search operations are underway to track the intruder(s)@adgpi…
शनिवार देर रात भारतीय सेना की वॉइट नाइट कोर ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी- ‘नगरोटा सैन्य स्टेशन पर तैनात सतर्क संतरी ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी. संतरी ने घुसपैठिए को ललकारा, जिसके बाद दोनों तरफ से थोड़ी देर तक गोलीबारी हुई. इस घटना में संतरी को मामूली चोट आई है. घुसपैठियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.’
शांति वार्ता का पाक कर रहा उल्लंघन
नगरोटा सैन्य स्टेशन पर हुई ये घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास कई इलाकों में ड्रोन से हमले किए और तोपखाने से गोले दागे. नगरोटा भी इनमें शामिल था. यह तनाव तब बढ़ा जब भारत और पाकिस्तान दोनों देश युद्ध रोकने के लिए राजी हुए.
यह भी पढ़ें:सीजफायर तोड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, सेना को सख्त कदम उठाने के दिए गए आदेश- MEA का बड़ा बयान
इधर, शांति वार्ता का उल्लंघन कर रहे पाक की हरकतों को देखने के बाद भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने युद्धविराम और सैन्य कार्रवाई को लेकर दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMOs) के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमा में घुसपैठ करने वालों से निपट रही है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है.
